shabd-logo

सपना ( पार्ट - 3 )

1 अगस्त 2024

12 बार देखा गया 12

वो बोली पर मैने कभी आपसे शादी के बारे में नहीं सोचा। मैने कहा क्या तुम्हारी जिंदगी में कोई और है। तुम मुझे पसंद नहीं करती। उसने कहा आप मुझे अच्छे लगते है। तभी आपसे बात करती हूं और आपके साथ घूमती हूं। और मेरी जिंदगी में कोई दूसरा नहीं है। पर मैं आपसे शादी नही कर सकती। मैं किसी से शादी नहीं करना चाहती। मैने अपनी जिंदगी गरीब बच्चों के नाम कर दी है। मैं बस उन्ही के लिए काम करना चाहती हूं।

मुझे एक दूसरे शहर में नौकरी मिल गई है। और मैने वहां की एक संस्था से भी बात कर ली है। कुछ दिन में मै वहां चली जाऊंगी। मेरी वहां जाने की सब तैयारी पूरी हो गई है। मैं आज सिर्फ इसीलिए आपसे मिलने आई थी। आपको ये बताने और आपसे अलविदा लेने। बरसो से यही मेरा सपना था। अब तो बस यहीं मेरी जिंदगी है। आप मुझे भूल जाओ और किसी अच्छी लड़की से शादी कर लो।

मैं तो जैसे सदमे में था। उसे मनाने की कोशिश कर रहा था। अब मेरी जिंदगी में तुम्हारे इलावा और कोई नही आ सकती। अगर तुम नहीं मिली तो जिंदगी भर अकेला ही रह जाऊंगा। तुम अपना सपना शादी के बाद भी पूरा कर सकती हो। मेरा पूरा सहयोग रहेगा तुम्हे। हम मिलकर ये काम करेंगे। पर वो तो जैसे मानने को तैयार नहीं थी। शादी के बाद आदमी घर, बच्चों की ज़िमेदारी में पड़ जाता है। उसके पास दूसरा कुछ करने की फुरसत ही नहीं रहती। आप मुझे माफ कर देना। अब ना हम बात करेंगे और ना मिलेंगे। मैं कल ही यहां से चली जाऊंगी। और अपना नंबर भी बदल लूंगी। ऐसा कहकर वो वहां से चली गई।

मैं कुछ देर उस गुलाब के गुलदस्ते को देखता रहा। फिर उसे बगीचे में ही छोड़कर घर चला आया। मम्मी मुझे देखते ही पूछने लगी। कब करनी है विशाखा के घर बात। मैने उन्हे सारी बात बता दी। वो बहुत रूआंसी हो गई। फिर मुझे समझाते हुए बोली, कोई बात नही कोई दूसरी लड़की पसंद कर लेंगे। इस बार मैं तुम्हारे लिए लड़की पसंद करूंगी। मैने गुस्से में कहा कि कोई दूसरी लड़की नहीं। मैं पहले ही साफ कह चुका हूं, विशाखा के इलावा किसी और से शादी नहीं करूंगा।

उस दिन के बाद से विशाखा ने मुझे कभी फोन नही किया। उसका नंबर भी बदल गया था। अब मैं काफी उदास रहने लगा था। मम्मी मुझे पार्टी में चलने के लिए कहती पर मैं मना कर देता। घर पर भी ज्यादा किसी से बात नही करता था। बस अपना सारा समय अपनी नौकरी और बिजनेस में बिताता था। मैने अपनी कंपनी का नाम विशाखा एंटरप्राइजेज रखा था। बस इसी नाम से मैं खुश हो जाता था। अब मेरा बिजनेस भी अच्छा चलने लगा था। छः महीने बाद मैने नौकरी छोड़ के पूरी तरह खुद को बिजनेस में लगा दिया।

साल भर में मुझे दूसरे शहरों से भी काम मिलने लगा। आज किसी शहर में मुझे सामान पहुंचाने जाना था। एक इंस्टीट्यूट से मुझे सौ कंप्यूटर्स का ऑर्डर मिला था। काफी बड़ा ऑर्डर था। इसलिए मैं खुद साथ में गया। दिन भर सभी कंप्यूटर्स को लगवाया। थक गया था। बस इंस्टीट्यूट के मालिक से मिलकर घर निकलने की सोच रहा था। शाम हो चली थी। ठंडी हवा चलने लगी थी। पास ही फूलो का बगीचा था। वहां से बहुत अच्छी महक आ रही थी। जो दिल को बहुत सुकून दे रही थी।

इंस्टीट्यूट का मालिक मुझसे मिलने आया। काम की सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसने चाय पीने के लिए कहा। चाय पीते हुए वो अपने बारे में बताने लगा। फिर मुझसे भी मेरी पत्नी के बारे में पूछा। तो मैने कहा अभी मेरी शादी नही हुई है। उसने कहा कोई गर्लफ्रेंड तो होगी। मैने कहा वो भी नही है। फिर मैं उससे अलविदा लेकर घर की तरफ चल निकला।

जैसे ही कार का दरवाज़ा खोलने लगा। इंस्टीट्यूट का एक लड़का मेरे पास आकर खड़ा हो गया। उसने कहा क्या आप मेरे साथ कुछ देर बगीचे में चलकर बात कर सकते हैं। मैं एक गरीब घर का हूं। और आपसे अपने करियर को लेकर कुछ सलाह लेना चाहता हूं। कुछ देर बात करने के बाद वो चला गया। मैं जैसे ही वापिस जाने लगा किसी ने पीछे से मेरे कंधे पर हाथ रखा। मैने पीछे मुड़कर देखा तो विशाखा थी। वो मेरे गले लग गई और जोर जोर से रोने लगी। मैने भी उसे और कसकर अपनी बाहों में भर लिया।

वो बस रोए जा रही थी। मैने कहा अब बस भी करो कितना रोओगी। मेरी कमीज़ पूरी भीग गई है। इतना सुनते ही वो और जोर से रोने लगी और कसकर मुझसे लिपट गई। कुछ देर बाद वो मुझसे अलग हुई और मेरा हाथ पकड़ कर मुझसे माफ़ी मांगने लगी कि मैने आपको बहुत परेशान किया। पर मेरे चेहरे पर सिर्फ मुस्कान थी। मैने कहा, मैने सिर्फ रोने के लिए मना किया था। पर गले तो लगी रह सकती हो। वो हमेशा की तरह अपनी प्यारी सी मुस्कान हंस दी।

उसने बताया कि ये इंस्टीट्यूट एक एन.जी.ओ चलाता है। और वो ऑफिस के बाद यहा बच्चो को पढ़ाने आती है। उसने ही इस लड़के को मुझसे बात करने भेजा था। ताकि वो खुद आ कर मुझसे बात कर सके। मैने कहा तुमने मुझे बहुत लंबा इंतजार करवाया। वो बस माफी मांगे जा रही थी। आपसे दूर होने के बाद मुझे समझ आया कि मैं भी आपसे प्यार करने लगी थी। और आपके साथ रहकर भी मैं अपने सपने को पूरा कर सकती थी।

पर आपको ऐसे छोड़ जाने के बाद, आपसे बात करने की हिम्मत नही कर पाई। डरती थी कि कही आपकी ज़िंदगी में कोई और ना आ गई हो। पर आज जब मैंने देखा कि आपने अपनी कंपनी का नाम मेरे नाम पर रखा है। और अभी तक शादी नहीं की। तो समझ आया कि आपके दिल में अभी भी मैं ही हूं। तभी जाकर आपसे बात करने की हिम्मत कर पाई।

मैने तो पहले ही कहा था, तुम्हारे इलावा अब कोई और मेरी जिंदगी में नही आ सकती। फिर भी तुमने लौट आने में देर लगा दी। और उसे फिर से बाहों में भर लिया। अब तो मुझे घर जाने की बिल्कुल भी जल्दी नहीं थी। विशाखा ने ही कहा कि मुझे अब घर निकलना चाहिए। रात होने लगी है। फिर उसने अपना नम्बर मुझे दिया और कहा कि आज ही वो घरवालों से हमारी शादी की बात करेगी।

मैने भी घर जाकर सबको विशाखा के बारे में बताया। मेरे चेहरे की खुशी देखकर सब बहुत खुश थे। छः महीने में हमारी शादी हो गई। विशाखा ने अपनी जॉब छोड़ कर मेरी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। हमने मिलकर एक एन.जी.ओ भी खोल लिया। अब हम साथ में मिलकर पार्टीज में चंदा इक्कठा करने जाते थे।

हम दोनो ने एक दूसरे के सपने को अपना सपना बना लिया। अब हम ज्यादा समय साथ में बिताते थे और एक दूसरे के साथ बहुत खुश थे। 

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

प्रभा मिश्रा 'नूतन'

बहुत ही उम्दा लेखन किया है आपने बहन 😊 बहुत खूबसूरत, प्रशंसनीय,और प्रभावशाली लेखन है आपका 😊🙏 कृपया कचोटती तन्हाइयां के बाकी भागों पर भी अपना लाइक और रिव्यू देकर आभारी करें 😊🙏

1 सितम्बर 2024

12
रचनाएँ
लघु कथाएं
5.0
ये किताब कुछ प्रेम कहानियों का संग्रह है। जिसमे प्रेम के अलग-अलग रूप को दर्शाया गया है।
1

काश आप मुझे पहले मिले होते

6 मई 2024
5
4
1

कुछ समय पहले श्रद्धा की बहन सौम्या की शादी शेखर से हुई थी। सौम्या बहुत खुले विचारो वाली लड़की थी. शादी के बाद भी उसका अपने दोस्तों के साथ घूमना फिरना। वो बेपरवाह सा स्वभाव था। वो अक्सर मायके आ जाया कर

2

अब वो अकेली नहीं थी

6 मई 2024
5
5
0

सुरक्षा गार्डों को निर्देश देते हुए आज पहली बार विक्रम ने रश्मी को देखा था। उसे देखते ही वो मंतर मुग्ध हो गया था। जैसे उसी की तलाश हो उसे । ये गर्ल्स कॉलेज है सुरक्षा में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। आज स

3

एकतरफा इश्क

6 मई 2024
4
5
0

शॉपिंग करके बाहर ही निकली थी कि याद आया मेरा पर्स अंदर ही रह गया। मैंने अपने पति हर्ष से कहा कि वो बच्चों के साथ पार्किंग में जाए, मैं अभी आती हूं। शॉप में घुस्ते ही किसी ने पीछे से आवाज दी, आरुषि। मै

4

उसे अपना आसमान मिल गया था

6 मई 2024
4
5
0

मनीषा और विक्रम मिले तो अरेंज मैरिज के तौर पर थे। कुछ साल पहले विक्रम का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके कारण उसका बांया अंग पैरालाइज हो गया था। धीरे-धीरे वो ठीक तो हुआ पर एक पैर से अभी भी हल्का लंगड़ाता थ

5

हम हमेशा साथ रहेंगे

6 मई 2024
4
4
0

पीछे से आवाज आई वासुधा। क्या वासु आज का दिन तो टाइम पर आते। मम्मी पापा क्या सोचेंगे पहली बार मिलवाने ले जा रही हूं। उसका नाम सुधा था। पर वासु उसे हमेशा वासुधा बुलाता था। उसके साथ अपना नाम जोड़ कर।

6

कृष्ण की दासी

17 जून 2024
5
5
0

मैं बारह साल की थी। जब पहली बार अपने परिवार के साथ वृंदावन गई थी। कृष्ण की महिमा और उनकी लीला को देखकर इतना प्यार में भर गया कि मैंने तय कर लिया कि मैं भी  कृष्ण की दासी बनूंगी और यहीं वृंदावन में रहक

7

अधूरी दास्तान

17 जून 2024
5
5
0

एक साल पहले मैं फौज़ में भर्ती हुआ था। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद मेरी पोस्टिंग कश्मीर में हो गई थी। घर से इतनी दूर सब बहुत अजीब सा लगता था। मन करता था घर वापिस लौट जाऊं। फिर एक दिन सब अच्छा लगने लगा ।

8

तुम्हारे काबिल बनना था

10 जुलाई 2024
4
5
0

इंटरव्यू लेते हुए अंजना ने पूछा। सबसे मुश्किल क्या होता है। उसने कहा इंतज़ार। जैसे में आपके जवाब का इंतज़ार कर रहा हूँ। वो हंस दी। अंजना ने फिर कहा अगर जवाब तुम्हारे मन का नहीं हुआ तो नाराज़ नहीं ह

9

"मेरी विडंबना"

30 जुलाई 2024
4
5
0

आज फिर मेरी एक नई कविता अख़बार मे छपी थी। सुबह से ही बधाई के फोन आ रहे थे। इसलिए नहीं कि कविता छपी है, पर इसलिए क्युकी आज मेरा जन्मदिन है। विकास का फोन आया, मेरा छोटा भाई। बधाई दी और ये भी कहा कि आज व

10

सपना (पार्ट - 1)

1 अगस्त 2024
4
5
0

मम्मी पापा जबरदस्ती मुझे एक पार्टी में ले जाना चाहते थे। जहां कि मुझे जाना बिल्कुल पसंद नहीं था। पर जब पापा की डांट पड़ने लगी कि पच्चीस बरस का हो गया है। बस घर से ऑफिस। कही किसी से मिलेगा नहीं तो जिंद

11

सपना ( पार्ट -2 )

1 अगस्त 2024
4
5
0

मैने पीछे मुड़कर देखा तो लाल रंग की नेट की ड्रेस, खुले बालों में वो बहुत ही सुंदर लग रही थी। मुझे देखकर मुस्कुरा रही थी। तभी मैने झट से दो हज़ार का नोट अपनी जेब से निकाल के डाल दिया। और कहा कि ये दिखा

12

सपना ( पार्ट - 3 )

1 अगस्त 2024
4
5
1

वो बोली पर मैने कभी आपसे शादी के बारे में नहीं सोचा। मैने कहा क्या तुम्हारी जिंदगी में कोई और है। तुम मुझे पसंद नहीं करती। उसने कहा आप मुझे अच्छे लगते है। तभी आपसे बात करती हूं और आपके साथ घूमती हूं।

---

किताब पढ़िए