सुनो कांग्रेस वालों और कांग्रेस के संग सहयोगियों,
अपनी ऊर्जा , व्यर्थ में न जाया करो ।
देश भक्त जनता देश की , संग बीजेपी के है ।
यह बात तुम सब , मान जाया करो ।
नहीं बहकने वाले अब जनशक्ति , जब बात हो देश की ।
बीजेपी ही मात्र विकल्प है , देश को शिखर तक पहुंचने में ।
यह बात तुम सब भी , मान जाया करो ।
महंगाई कब न थी ,बेरोजगारी कब खत्म हुई ।
गुजर हर कोई करता रहा , हर काल में रो रो कर "गरीब"
अमीर तब भी था , और अब भी है और आगे भी रहेगा खुशहाल ।
भ्रष्टाचार तो हुआ अब खत्म , कुछ हद सही ।
यह बात तुम सब भी , मान जाया करो ।
अभी तो बहुत कुछ है समाज में "दुर्बीज"
निपटाने को ।
जिस के लिए "चार सौ पार " चाहिए शीट
इसीलिए तो यह नारा है ।
लाने है वापस अभी तो , कई मठ मंदिर जो कब्जाए है आक्रांताओं ने सनातन के ।
बने यह देश "हिंदू राष्ट्र" यह धेय अब हमारा है ।
✍️ज्योति प्रसाद रतूड़ी