shabd-logo

उड़ान

8 मई 2015

642 बार देखा गया 642
featured imageकुछ दिनों के लिए यदि हम अन्तर्जाल से अदृष्य हो जाएँ तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक बसे हमारे पाठकों में हड़कम्प मच जाता है। हमारे कहे इस वचन को सत्य समझकर तुरन्त कूदकर इस नतीजे पर न पहुँच जाइएगा कि भारत अब सम्पूर्ण हिन्दी राष्ट्र हो गया है और दक्षिण भारत के सभी राज्यों में सभी लोग हिन्दी बोलने लगे हैं। बात सिर्फ़ इतनी है कि अन्तर्जाल से हमारे अदृष्य होने पर पहले सिर्फ़ कश्मीर में हड़कम्प मचता था, अब कन्याकुमारी तक हड़कम्प मचता है, क्योंकि कश्मीर के कुछ पाठक जाकर अब कन्याकुमारी में बस गए हैं। बड़े-बड़े लेखक हमारे बीच मौजूद हैं और हमारी बात सुनकर सभी को साँप सूँध गया होगा। कुछेक का तो दहाड़कर हमसे यह पूछने का बहुत मन कर रहा होगा कि ‘कितने पाठक हैं तेरे?’ तो हमारा उत्तर यह है कि हमारी जानकारी में कम से कम तीन... ध्यान से सुनिए- सिर्फ़ तीन, तीन दर्जन नहीं, बोन फाइड नियमित पाठक हैं और हमारे यही पाठक सम्पूर्ण भारत में घूम-घूम कर इधर-उधर बसते रहते हैं। जब हमें यह पता चल जाएगा कि इनमें से कोई आसाम में जाकर बस गया है तो फिर हम ‘कश्मीर से कन्याकुमारी’ की जगह यह कहेंगे कि कश्मीर से आसाम तक हड़कम्प मच जाता है। अतः हमारी बात सुनकर अपने मन में यह भ्रम पालने की कतई ज़रूरत नहीं है कि हमारे पास दो-तीन लाख ‘अन्तर्जालीय’ पाठक ज़रूर होंगे। अब आते हैं मुख्य मुद्दे पर। अन्तर्जाल से हमारे गायब होने के बाद हमारे पाठक निराशा के सागर में गोते लगाकर तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे कि अब हम हमेशा के लिए अन्तर्जाल से गायब हो चुके हैं और हमारी मूर्खतापूर्ण रचनाएँ अब उन्हें पढ़ने को नहीं मिलेंगी। इन अटकलों के खण्डन में हमारा स्पष्टीकरण यह है कि इन अटकलों पर बिल्कुल ध्यान न दें। कहना तो हमें यह था कि ‘इन अटकलों पर पूर्ण-विराम लगाएँ’, किन्तु ‘देववाणी आचार संहिता’ के अनुसार बातचीत में ‘पूर्ण-विराम’ का प्रयोग बड़ा ही अपशकुन माना जाता है। अतः हमने पूर्णविराम जैसे अशुभ शब्द का प्रयोग नहीं किया। अब हम आप सभी के मन में उमड़-घुमड़ रहे यक्ष-प्रश्न का जवाब दे दें कि अन्तर्जाल से गायब होकर हम कर क्या रहे थे? दरअसल हुआ यह कि हम अपने नए चौड़े वाले ‘छू-चल दूरभाष यन्त्र’ पर ह्वाट्सऐप का संचालन सीख रहे थे और टचपैड पर टाइपिंग करना सीख रहे थे। पुराने वाले मोबाइल पर तो हम अंधेरे में सोते-सोते भी टाइप करके देश-विदेश के अपने अन्तर्जालीय मित्रों से ‘सन्देश-व्यवहार’ बनाए रखते थे। अपनी इस अन्तर्जालीय घनिष्ठता के कारण हमें अमेरिका और ब्रिटेन ही नहीं, कई देशों में बिक रहे आटा, दाल, चावल, चीनी और चाय की पत्ती का भाव घर बैठे पता चल जाता था। अपनी इस जानकारी को हम अन्तर्जाल के उन झूठे लोगों को चिह्नित करने में प्रयोग करते थे जो एक देश में बैठकर दूसरे देश में होने का झूठा दावा किया करते थे। सन्देहास्पद लोगों से बात ही बात में पूछ लिया- चीनी का क्या दाम है? जो दाम सही-सही न बता पाया तो समझ लीजिए- प्रोफ़ाइल में उसकी लोकेशन गलत है। बहरहाल, कड़ी मेहनत और मशक्कत के उपरान्त हमने थोड़ा बहुत टचपैड पर टाइपिंग करना सीख लिया है और थोड़ा-थोड़ा ह्वाट्सऐप चलाना सीख गए हैं। यदि इसी रफ़्तार से सीखने की प्रक्रिया जारी रही तो बड़ी उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में हम ‘ऐन्ड्राइड मास्टर’ बन जाएँ और अन्तर्जाल पर आपकी ‘ऐन्ड्राइड-समस्याओं’ का निदान करने लगें। कश्मीर से कन्याकुमारी तक हड़कम्प मचने के बाद यह आवश्यक है कि एक जबरदस्त रचना के साथ आपकी सेवा में हाजि़र हुआ जाए। बहुत दिनों से कोई गम्भीर कविता नहीं लिखी थी। पेश है- प्रेम-रस से सरोबार हमारी एकदम नई कविता ‘उड़ान’। इस कविता का लेखन स्त्रीलिंग संरूप में किया गया है। अतः यह समझने की भूल भी न करिएगा कि हमने यह कविता अन्तर्जाल से चुराई है। लेखक वर्ग को यह तो ज्ञात ही होगा कि किसी रचना का निर्माण उस रचना के पात्रों के अनुरूप किया जाता है। कालिदास ने ‘मेघदूत’ में यक्ष की ‘विरह-व्यथा’ का प्रभाव उत्पन्न करने के लिए सौ से ऊपर पेज लिखे थे, किन्तु ‘विरह-व्यथा’ के इस प्रभाव को इस कविता में मात्र चन्द पंक्तियों में सम्पूर्णता के साथ व्यक्त कर दिया गया है। आशा है- आप सभी को यह कविता अवश्य पसन्द आएगी।
1

कुतर्क

20 मार्च 2015
0
2
1

निर्भया प्रकरण पर बने वृत्तचित्र पर विवाद उठने के बाद लगे प्रतिबन्ध के पक्ष और विपक्ष में विवाद निरन्तर जारी है। कुछ लोगों का काम ही बकना होता है और हम भी इस बीमारी से अछूते नहीं हैं। जहाँ कुछ बकने का अवसर मिला टप से बक दिया। विश्व में बहुत से लोग इस बकने की अनोखी बीमारी से ग्रस्त हैं और इसका कोई इल

2

வோட் கீ ராஜநீதி

20 मार्च 2015
0
1
0

தென்னிந்தியப் பெண்களின் நிறம் குறித்து ஐக்கிய ஜனதா தள கட்சித் தலைவர் சரத் யாதவின் கருத்து அடுத்து வருடம் வருகிற தமிழ்நாடு சட்டசபை தேர்தல் முடிவுகளை கடுமையாக பாதிக்ககூடும். தமிழக பெண்களின் ஆதரவு சரத் யாதவின் பக்கம் திரும்பினால் மற்ற கட்சிகளின் நிலை என்ன ஆகும்? சரத் யாதவ் தனது பேச்சால் தென்னிந்தியப்

3

मेलजोल

20 मार्च 2015
0
0
0

सन्त कबीरदास यदि आज जीवित होते तो यह दोहा ज़रूर कहते- ‘कबीरा मेल बढ़ाय के, कबहुँ न करै लड़ाई। पत्रकार पोलीस नेता गुण्डा वकील हैं भाई।।’ अर्थ स्पष्ट है- पत्रकार, पुलिस, नेता, क्रिमिनल और वकील आपस में भाई-भाई समान होते हैं, अर्थात् इनमें आपस में बड़ी मिलीभगत होती है। इसलिए इनसे कभी लड़ाई नहीं करनी च

4

ग़रीबों के मसीहा

19 मार्च 2015
0
0
0

लोकसभा में 7 बार निर्वाचित होने के अतिरिक्त वर्ष 2014 में उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार प्राप्त जनता दल (यूनाइटेड) के प्रमुख और सीनियर लीडर शरद यादव ने मतदान के बाद मतदाता को ईवीएम मशीन से मतदान की रसीद मिलने की व्यवस्था को लेकर राज्यसभा में यह सवाल उठाकर कि ‘अगर एक जनरल स्टोर पर ट्रांजिक्शन पूरी होने के

5

बस में रेप

20 मार्च 2015
0
0
1

यदि आज मैं उपरोक्त शीर्षक पर अपनी कोई रचना लिख दूँ तो शायद लोग इस बात पर गला फाड़कर बहुत हल्ला-गुल्ला मचाने लगें कि रचना का नाम ‘बस में रेप’ क्यों है? रचना के शीर्षक में ‘रेप’ शब्द आने से देश में बलात्कार की घटनाओं को बढ़ावा मिल रहा है। रचना का शीर्षक पढ़कर भारतीय समाज भ्रष्ट हो जाएगा और देश में बला

6

चाय में मक्खी

23 मार्च 2015
0
0
2

धर्म एक चाय की तरह है जिसमें मक्खी गिरी हुई है. कुछ लोग चाय में मक्खी गिरने पर समूची चाय फेंक देते हैं. कुछ लोग मक्खी फेंककर चाय पी जाते हैं किन्तु धर्म की चाय में गिरी मक्खी को बिना निकाले आस्तिक चाय की चुस्की लेते रहते हैं. यदि कोई इस मक्खी के बारे में बताता है तो आस्तिक कुपित हो जाते हैं. आस्तिको

7

खण्डन

23 मार्च 2015
0
0
0

किसी प्रकरण पर आरोप लगने और उसपर विवाद उठने के उपरान्त खण्डन प्रस्तुत करना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। खण्डन प्रस्तुत करने के इस महत्वपूर्ण प्रक्रिया से मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक अछूते नहीं रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह बयान कि उन्होंने ‘पी॰के॰ मूवी इण्टरनेट से डाउनलोड करके

8

विश्व तरबूज़ दिवस

23 मार्च 2015
0
1
3

‘‘हद हो गई भई। क्या ‘विश्व तरबूज़ दिवस’ भी मनाया जाने लगा?’’- कहकर सिर पकड़ने वालों से हमारा तर्क यह है कि जब ‘सन्त वालन्ताइन दिवस’ और ‘मूर्ख दिवस’ जैसे दिवस अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाए जा सकते हैं तो ‘विश्व तरबूज़ दिवस’ क्यों नहीं मनाया जा सकता? और कुछ सूत्रों के अनुसार 3 अगस्त विश्व तरबूज़ दिवस क

9

रंगे हाथ

24 मार्च 2015
0
2
2

नववर्ष मनाने के लिए जब हम गोवा पहुँचे तो हमने बीच पर किसी को रंगे हाथ पकड़ लिया जिसे नववर्ष की नई कविता के रूप में यहाँ पर प्रस्तुत किया जा रहा है- नववर्ष की पूर्वसंध्या पर, एक विदेशी लेखिका को, हमने रंगे हाथ पकड़ा। अपनी आँखों के कैमरे में जकड़ा। जब वह गोवा के बीच पर, दारू के नशे में धुत थी, और अना

10

लो बैटरी? नो प्रॉब्लम!

1 अप्रैल 2015
0
2
3

कुछ सप्ताह पूर्व हमारे कुछ पाठकों ने हमसे शिकायत की थी कि हमारी रचनाओं से उनके ज्ञान में अपरिमित वृद्धि नहीं हो रही है। हमें इस बात का परामर्श भी दिया गया था कि हास्य का कूड़ा लिखने के लिए दिमाग का घोड़ा सरपट दौड़ाने के स्थान पर कुछ ‘साथर्क लेखन’ के निमित्त दिमाग़ का घोड़ा दौड़ाया जाए जिससे पाठकों क

11

सर्कस की शेरनी (भाग-2)

9 अप्रैल 2015
0
2
3

बेतुकी रचनाएँ लिखने में हमारा भी कोई जवाब नहीं। इसका एक कारण है। यदि आप किसी विषय पर दस तरीके से सोच सकते हैं तो हम उसी विषय पर एक हज़ार तरीके से सोच सकते हैं। यह समझने की भूल भी न करिएगा कि बीसवीं सदी के सबसे धीमी गति से सोचने वाले ख्यातिप्राप्त फि़ल्मी लेखक, निर्देशक और अभिनेता अबरार अलवी की तरह ह

12

पापकर्मों पर ब्याज

13 अप्रैल 2015
0
2
3

क्या आपने कभी सोचा है कि जाने-अनजाने में किए जाने वाले पापकर्माें पर कितना प्रतिशत ब्याज लगाने के उपरान्त प्रतिफल के रूप में उन पापकर्माें का दण्ड भुगतना पड़ता है? हमने इस प्रकरण पर व्यापक शोध किया और चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। जानबूझकर किए जाने वाले पापकर्माें पर कितना प्रतिशत ब्याज लगता है- इस

13

भीष्म-प्रतिज्ञा

13 अप्रैल 2015
0
1
1

‘पापकर्माें पर ब्याज’ लिखते समय हमें भीष्म पितामह के पात्र से ईर्ष्या होने लगी। यह सोचकर हमारा कलेजा जलने-फुँकने लगा कि पाण्डव बन्धु भीष्म से कितना प्रेम करते थे और उनपर कितना भरोसा करते थे कि भीष्म पितामह से ही उनकी मृत्यु का राज़ पूछने चले गए। आज के युग में है किसी में इतनी हिम्मत जो जाकर किसी से

14

चालू लड़कियाँ, बेवकूफ़ लड़के

14 अप्रैल 2015
0
3
3

अभी कुछ दिनों पहले कौशल जी ने अपने एक लेख ‘आजकल का प्यार तो ये है’ में यह कहकर अपनी चिन्ता व्यक्त की थी कि ‘प्रेमिका प्यार के नाम पर सौदे कर रही है। कहीं प्रेमी से अपने फोन का बिल भरवा रही है तो कहीं महँगे-महँगे उपहार खरीद रही है।’ पढ़कर हमारे एक नहीं, दोनों कान खड़े हो गए और हमारे मन में विचार आया

15

कॉपीराइट

20 अप्रैल 2015
0
0
0

रचनाकारों को आलसी नहीं होना चाहिए। हो सकता है कि आपकी कलम से निकलने वाले खूबसूरत शब्द किसी दूसरे की कलम से पहले निकल जाएँ!

16

डंक अभियान का खौफ़

20 अप्रैल 2015
0
0
0

पिछले दिनों विभिन्न डंक अभियान अर्थात् स्टिंग ऑपरेशन के जरिए आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल की खूब छीछालेदर हुई। कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद के अनुसार उन्होंने अपनी घड़ी के जरिए एक स्टिंग किया जिससे यह पता चलता है कि आम आदमी पार्टी के चरित्र और चाल में बहुत फर्क है. स्टिंग म

17

कितने सुरक्षित हैं आप?

27 अप्रैल 2015
0
3
3

नेपाल में यमराज के अपने वाहन भैंसे पर सवार होकर इधर-उधर भागने के कारण भैंसे के खुर की धमक जब भारतीय क्षेत्र में पहुँची तो यहाँ के लोगों के कलेजे दहल गए। पहले तो हमें ऐसा लगा कि हमारी तबियत अचानक ख़राब हो रही है और हमारा सिर घूम रहा है, किन्तु अगले ही क्षण अपनी विशिष्ट बुद्धि के प्रयोग द्वारा हम समझ ग

18

शह या मात?

30 अप्रैल 2015
0
0
0

पिछले कुछ दिनों से हम नेट न्यूट्रलिटी में निहित दाँव-पेंचों को समझने की कोशिश कर ही रहे थे कि इस सन्दर्भ में अपना सुविचार अन्तर्जाल की जनता के सामने रख सकें कि तभी कौशल जी के आलेख 'अमर उजाला दैनिक समाचारपत्र भारतीय दंड संहिता-१८६० के अधीन दोषी' को पढ़कर हमारे दोनों कान खड़े हो गए। अपने आलेख में कौशल

19

उड़ान

8 मई 2015
0
2
0

कुछ दिनों के लिए यदि हम अन्तर्जाल से अदृष्य हो जाएँ तो कश्मीर से कन्याकुमारी तक बसे हमारे पाठकों में हड़कम्प मच जाता है। हमारे कहे इस वचन को सत्य समझकर तुरन्त कूदकर इस नतीजे पर न पहुँच जाइएगा कि भारत अब सम्पूर्ण हिन्दी राष्ट्र हो गया है और दक्षिण भारत के सभी राज्यों में सभी लोग हिन्दी बोलने लगे हैं।

20

मन्दिर बन्द (भाग-2)

10 मई 2015
0
1
0

इस बात पर मन्दिर नम्बर तीन की देवी ने क्रुद्ध होकर शीतला देवी के मन्दिर के पुजारी को खूब खरी-खोटी सुनाई। शीतला देवी के मन्दिर के पुजारी ने मन्दिर नम्बर तीन की देवी को समझाते हुए कहा- ‘‘शीतला देवी ने चुहल में जो कुछ कहा, उसमें सत्यता कहाँ थी? वह स्टोरी-लाइन तो मेरी ही बनाई हुई थी। अतः कृपया शान्त हो

21

योगाशक्ति

19 जून 2015
0
1
0

प्रधानमंत्रीजी की योगा प्रचार योजना का जनता पर इतना गहरा असर पड़ा कि लोग मिथक का शिकार होकर योगा को हर मर्ज़ की रामबाण औषधि समझने लगे। हमारे पड़ोसी गड्ढा जी को अचानक योगा करते देखकर हमारे दोनों कान खडे़ हो गए। पूछने पर गड्ढा जी ने प्रसन्नतापूर्वक बताया कि वे कार खरीदने के लिए योगा कर रहे हैं। योगा

22

युगान्तर

19 जून 2015
0
1
1

द्वापर में- हे खग मृग हे मथुकर श्रेणी। तुम देखी सीता मृगनयनी।। कलियुग में- हे ह्वाट्सऐप वीचाट हे हाइक। हैव यू सीन मा डियर वाइफ़।।

23

वरदान की काट

19 जून 2015
0
2
2

सुबह-सुबह झपकी लग गई तो स्वप्न में ईश्वर आकर प्रकट हो गए। बडे़ क्रोधित लग रहे थे। कुपित स्वर में बोले- 'दैवीय मामलों पर अपनी टाँग फँसाना तुरन्त बन्द करो। अपनी कलम से देवी-देवताओं की धज्जियाँ उड़ा देते हो। हमें बहुत बुरा लगता है।' ईश्वरीय आदेश की अवहेलना करने का सवाल ही नहीं उठता था। नहीं तो मन्दिर

24

लिंग-निरपेक्ष

21 जून 2015
0
2
1

धर्म-निरपेक्ष शब्द से तो आप भली-भाँति परिचित होंगे, किन्तु लिंग-निरपेक्ष के नाम पर आप बुरी तरह चौंके होंगे। चौंकने की बात ही है क्योंकि इस शब्द का आविष्कार हमने किया है अौर इस शब्द को खासतौर से उन लोगों के लिए बनाया है जो समाज में अथवा अन्तर्जाल में यह घोषित करना चाहते हैं कि वे स्त्री-पुरुषों में क

25

महायमराज

24 अगस्त 2015
0
3
0

यमराज के नाम से कौन परिचित नहीं है? बड़ों की तो बात छोड़िए, बच्चे भी यमराज का नाम सुनकर भय से थर-थर काँपने लगते हैं। धरतीलोक में यमराज जितना बदनाम हैं उतना बदनाम कोई अन्य देवी या देवता नहीं। इसीलिए कोई अपने बच्चों का नाम यमराज रखना पसन्द नहीं करता। यमराज का कोई विकल्प नहीं। यमराज का कोई बॉस नहीं। यमरा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए