प्रिय पाठकों
जब भी देश मे कोई रेप की घटना आती है तो हर तरफ रोष का माहौल हो जाता है कुछ दिन तक सब याद रखते हैं फिर सब भुला देते हैं और फिर कुछ दिन बाद ।....
क्योकि हम कभी रेप के कारणों पर ध्यान ही नही देते हम सिर्फ किसका रेप हुआ और किसने किया उसको क्या सजा दी जाए इसी में फस कर रह जाते हैं अगर हम इस दैत्य की जड़ तक जाए और वहां काम करें तो मेरा यकीन मानिए एक न एक दिन रेप की घटनाएं न के बराबर हो जाएगी |
आईये जानते हैं कुछ कारण जिनके कारण एक पारिवारिक इंसान या एक धार्मिक इंसान रेप कर देता है | ये मेरे विचार हैं अगर आपको कुछ अन्य कारण भी समझ मे आते हैं तो समीक्षा में ऐड कर दीजिएगा और लाइक नही चाहिए मुझे बस आप इस रचना को किसी तीन लोगों तक पहुचा दीजिएगा
प्रिय पाठकों बलात्कार एक यौन क्रिया नहीं है. बलात्कार एक तरह की हिंसा है. यह हावी होने के मक़सद से किया जाता है | यह किसी चीज़ पर अपनी पकड़ मज़बूत करने जैसा है और इस सोच के तहत औरत एक सामान की तरह होती है.
असल में बलात्कार एक संगीन अपराध है लेकिन सिर्फ़ यही एक ज़ुल्म नहीं है जो मर्द, औरतों पर करते हैं.
कुछ सम्भावित कारण :-
01 :- कमजोर न्यायप्रणाली :-
आप सोच रहें होंगे मैंने इसको सबसे पहले क्यों बताया है क्योंकि अगर एक चोर चोरी करे और उसका हाथ ही काट दें तो दुबारा न तो वो चोरी करेगा न उसके साथी | इसी आधार पर एक भी रेप अगर हो तो दो से तीन दिन के भीतर उस अपराधी को ऐसी सजा देनी चाहिए जिससे वो मौत भी मांगे तो न नसीब हो और इसको हर जगह लाइव दिखाना चाहिए
पर अफसोस हमारे सविधान में राक्षस रूपी इंसान को भी अपनी बात रखने उसके सम्मान की रक्षा की जाती है |
02:- नैतिक शिक्षा की कमी:-
आजकल हमारे शिक्षा में नैतिक और धार्मिक शिक्षा के लिए कोई जगह ही नहीं है। हम तो अपने बच्चों को केवल इसलिए शिक्षा देते हैं ताकि वह बड़ा होकर डॉक्टर इंजीनियर आदि बने और ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सके। इस तरह हम अपने बच्चों को पैसा कमाने की मशीन बना रहे हैं। फिर उसके अंदर मानवीय भावनाएं कैसे विकसित होगी। वो कैसे मर्यादा पुरुषोत्तम के गुणों को अपने भीतर ला सकेंगे | तो मेरा मानना है कि नैतिक शिक्षा अत्यंत आवश्यक है |
03:- पोर्न साइट उपलब्ध होना (अश्लीलता परोसती फिल्में) :-
आज कल 12 साल के लड़के लड़कियां भी पोर्न के एडिक्टेड हैं लोग जब हद से ज्यादा पोर्न देख लेते हैं तो हस्तमैथुन से भी उनकी इच्छाएं नही भरती फिर वो एन केन प्रकारेण शारीरिक सम्बद्ध चाहते हैं कुछ लड़कियां भी इसी तरह लती हो जाती हैं और बात तो कर लेती हैं इस बारे में पर फिज़िकल मना कर देती हैं जिससे पुरुष धोखे से उनसे मिलने के बहाने इस जघन्य अपराध को करते हैं | अगर पोर्न बैन कर दिया जाए तो लोगों का दिमाग इधर जाएगा नही उनके अंदर ऐसी भावना ही नही आएगी जिससे उनको कैसे भी सेक्स की हवस लगे या बुझानी पड़े |
04:- शराब और अन्य नशा :-
मेरे हिसाब से रेप के लिए सबसे जिम्मेदार नशा ही है आप किसी भी घटना को देखेंगी तो उसमें पुरुष नशे में ही होता है कुछ केसेस में लड़की भी नशे में होती हैं|
नशा मनुष्य के मस्तिष्क को शून्य कर देता है विवेक शक्ति को मार डालता है और हर लड़की उसको शिकार ही लगती है | अतः अगर नशा बैन हो जाये तो रेप की घटनाएं नगण्य हो जाएगी |
05:- महिलाओ का डर से जीना :-
रेप होने का एक बड़ा कारण ये भी है कि महिलाएं आत्म विश्वास में कमजोर हो जाती है डर जाती है सहम जाती है | गैंग रेप में तो नही पर कुछ केसेश में वप अकेले ऐसे दानवों को पराजित कर सकती हैं अगर वो बुद्धिमत्ता का परिचय दे | रात में जब भी अकेले यात्रा करें तो अपनी लोकेशन जरूर घर ने किसी को शेयर करें और साथ ही साथ प्रयास करें बात करते रहें | विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की ट्रेनिंग लड़कियों को बचपन से ही मिलनी चाहिए पर हमारा समाज लड़कियों की परवरिश इस तरह से करता है कि लड़की खुद को कमजोर और डरपोक बनाती चली जाती है
06:- मवालियों के अड्डे पर पुलिस दबिश न होना :-
एक अध्धयन की माने तो सबसे ज्यादा रेप पैसे वाले लोग ही करते हैं और सबसे ज्यादा फॉर्म हाउस में | बड़े बड़े लोग शहर से दूर फॉर्म हाउस बनाते हैं जो सिर्फ अय्यासी का अड्डा बनकर रह जाता है |
बड़े-बड़े नेता/अफसर/उद्योगपति लोग अपना फार्म हाऊस बना लेते हैं, और वहां हकीकत में होता क्या है ये कोई सुध नहीं लेता. यह जगह पुलिस और प्रशासन से दूर जहां इन लोगों के लिए 'सुरक्षित' होती है वहीं एक अकेली स्त्री के लिए बेहद असुरक्षित. महिला के चीखने-पुकारने पर भी कोई मदद के लिए नहीं पहुंच सकता|
उसी तरह झुग्गी झोपड़ी खंडहर पड़े घर जहा कोई आता जाता नही है वहां पुलिस की गश्त होना आवश्यक है|
रेप जैसा जघन्य अपराध मेरे हिसाब से अगर ऊपर की बातों पर कड़ाई से पालन हो तो लगभग शून्य हो सकता है | अपने विचार अवश्य दें | और इस रक्तबीज का नाश करें 🙏