दिनाँक: 15.4.2022
समय : शाम 7 बजे
प्रिय डायरी जी,
हम सोचते थे कि व्हाट्सएप बड़े ही काम की चीज़ है। बहुत सी ऑफिसियल और सोशल बातें इसपर पर्सनली डिस्कस हो जातीं हैं। हमे तो इंस्टाग्राम और ट्विटर वगैरह एप एवें ही फालतू के लगते थे। पता नहीं क्यों जेन 'वाई' और 'जेड' इनपर दीवाने रहते हैं।
पर हम हमेशा की तरह हम ही गलत हैं। हुआ यूं कि दुनिया के सबसे अमीर आदमी इलोन मास्क, जो कि टेस्ला कंपनी के सीईओ है, ने कहा है कि वे ट्विटर को रुपये 3.2 लाख करोड़ में खरीदना चाहते हैं। एक्चुली, इलोन मस्क साहब ट्विटर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल होना चाहते थे। लेकिन बाकि के डायरेक्टर्स उनसे डर गए और बोले कि भईया आपको 14.9% से ज्यादा शेयर नहीं देंगे, नहीं तो तुम तो ट्विटर पर कब्जा ही कर लोगे। अब भई अपने मास्क साहब को है मस्का खाने की आदत। इतनी बेइज्जती उनसे सहन नहीं हुई। गुस्से में उन्होंने बोल दिया कि मैं तो पूरा ट्विटर ही लूंगा, अब बोलो! बोर्ड ने जवाब नहीं दिया तो डबल बेइज्जती हो गई। तो उन्होंने गुस्से में सीधे एक्सचेंज को ही फरमान सुना दिया कि सारे शेयर मुझे बेच दो। मैं इसे अपनी प्राइवेट कंपनी बनाऊंगा। क्योंकि ट्विटर को ना तो कारोबार आता है ना सामाजिकता।
अरे! इलोन मस्क भैया! आपको भी गर्मी चढ़ गई। लेकिन मस्क तो गर्मियों मे मीठा हो जाता है, आप में इतनी कड़वाहट क्यों? जब ट्विटर को कुछ आता ही नहीं तो कहे अपना घर-बार बेचकर उसे खरीद रहे हैं? क्योंकि मार्किट में खबर है कि आपके पास इतने पैसे तो हैं नहीं। और अगर टेस्ला के शेयर बेचकर, ट्विटर खरीदोगे, तो भौजी घर में नहीं घुसने देंगी।
छोड़ो हमे क्या है! हमारे पास ना तो टेस्ला के शेयर हैं औऱ ना ट्विटर के। तो हमें कौनो फर्क नही पड़ता। लेकिन इतना महंगा ट्विटर खरीदकर अगर ट्विटर चार्ज वसूलोगे तो अमिताभ बच्चन साब के फॉलोवर कम हो जाएंगे, फिर आप ही संभालना। कहे कि फॉलोवर्स कम होने पर बड़े मियां ट्विटर छोड़ने की धमकी देते रहते हैं।
कोउ नृप होए, हमें का हानि,
चेरी छाड़, हुइहें नहीं रानी।।
गीता भदौरिया