दिनाँक: 02.04.2022
समय : दोपहर 1 बजे
डियर डायरी,
विक्रमी संवत 2079, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तर वालों को गुड़ी पड़वा और दक्षिण वालों को उगादी की ढेर सारी शुभकामनाएं!💐💐💐💐💐
नौदुर्गा और नवरात्रि की भी बहुत बहुत शुभकामनाएं। हमारी भारतीय संस्कृति कितनी समृद्ध है कि हमारा नववर्ष इतनी सारी धार्मिक और मानसिक सकारात्मकता लेकर आता है। पूरे 10 दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान, व्रत और पूजा पाठ होता है। नास्तिक से नास्तिक व्यक्ति भी सुबह नहा-धोकर कम से कम भगवान के सामने हाथ तो जोड़ ही लेता है।
मैंने आजसुबह जो पूजा और हवन किया था, उसकी खुशबू अभी तक पूरे घर में फैली हुई है। उस खुशबू का ही असर है कि बच्चों ने बिना किसी ना-नुकुर के नहाकर पूजा कर ली। नहीं तो उनके तर्क हमेशा तैयार रहते हैं।
मैने भी अप्रैल डायरी की शुरुआत आज से ही की है।
नहीं!! नहीं!!!
बनिये का बही-खाता नहीं है, पर जिंदगी का बही-खाता तो तुम ही हो डियर डायरी! जिसके रोजनामचे (Ledger account) में बहुत सी यादें और रिश्ते जमा- घटा होते रहते हैं।
डियर डायरी ! लेकिन इसमें प्रॉफिट एंड लॉस का एकाउंट नहीं बनता। हाँ! रिश्तों की बैलेंसशीट को बखूबी मेन्टेन करती हो। सारी एसेट्स (assets) और लाईबिलिटीज (liabilities) को बैलेंस करने का काम पूरी निपुणता से करती हो तुम।
सभी का नववर्ष मंगलमय हो यही कामना है।
गीता भदौरिया