🌿दिनांक :- 03/05/22🌿
🌺 सुनो ना दैनन्दिनी,
सर ने लिखा - "यह बुक विजेता घोषित हुई है आगे बढ़ो। 😊"
😳लगा जैसे नींद से जगी हूँ। झट से ग्रुप चेक किया । प्रतियोगिता के रिजल्ट आ गए हैं। जैसे ही देखा पुस्तक लेखन प्रतियोगिता मार्च की विजेता पुस्तक में मेरी पुस्तक "काव्य भारती" शामिल है। मैं खुशी से उछल पड़ी। 😀🙆♀️
और मैं!
मैं तो क्या ही बताऊं।😅
ट्रैफिक जाम में फंसी हमारी कार आगे- पीछे, दाएं- बाएं गाड़ियों का , लोगों का जमावड़ा🚛🚙🚚🚘🚗।और मैं बैठी बैठी हवा में हाथ लहराते हुए चहक रही थी बेखबर होकर सबसे। एक पल के लिए भूल गई कि मैं कहाँ हूं।😌
"काव्य भारती" मेरे जीवन की पहली किताब है📖 और खुद की पहचान बनाने की पहली स्टेप📶 । वो कहते हैं ना कि सफलता की पहली सीढ़ी थोड़ी ज्यादा ही ऊँची और मुश्किल होती है। जब लिखना शुरू किया तब लगता था कि लोग कैसे इतनी बड़ी बड़ी कविताएं लिख लेते हैं मुझसे तो चार लाइन नहीं बनतीं । लेकिन धीरे-धीरे बनने लगीं📝।
🙏सबसे पहले परमात्मा का आभार 🙏
शब्द.इन मंच का आभार जिसनें मेरे सपनों को साकार करने का मौका दिया।🙂
शब्द.इन टीम का जिसने समय-समय पर हर छोटी बड़ी समस्या का समाधान दिया।🤗
हार्दिक आभार सभी का🙏,
कल मिलते हैं ....😊