🌿दिनांक :- 14/05/22🌿
🌺सुनों न! दैनन्दिनी,
ये युद्ध क्यों होते हैं?😖
क्यों लड़ता है मानव आपस में। और यह लड़ाई कहासुनी, हाथापाई तक हो तो ठीक है ।
अरे भई गाली गलौज कर लो, लात घूंसे मार लो, एक दूसरे के बाल नौंच लो।😤
लेकिन ये बम , मिशाइल आदि इन का यूज क्यों करते हैं 💣💥🚀🚀? जिससे ना जाने कितने बेगुनाह पिसते हैं ।😣
अभी यूक्रेन-रूस के बीच चल रहे युद्ध को ही देख लो।⚔ इंसान तो इंसान बेजुबान पंछी भी प्रभावित हो रहे हैं ।
रूस से आए साइबेरियाई प्रवासी पंछी भारत में आए हुए थे। 🕊🦅उनका वापस जाने का टाइम जब आया, तब तक यूक्रेन और रूस में युद्ध के कारण, वायु प्रदूषण से उनका रास्ता ही अवरुद्ध हो गया। जिसके कारण वापस ही नहीं जा पा रहे हैं और यहां की भीषण गर्मी को झेल रहे हैं।🥵
अब इसमें बेचारे इन पंक्षियो का क्या दोष है। जो बेमौत मारे जाऐंगे।😣
ये तो हर साल की तरह रूस से भारत आते हैं। वहां ज्यादा सर्दी और बर्फबारी❄ के कारण भोजन के लिए दर-दर भटकते हैं भोजन ना मिलने के कारण भारत में आ जाते हैं और यहां गर्मी बढ़ने पर वापस साइबेरिया चले जाते हैं।
लेकिन इस बार वो नहीं जा पाऐ और यहां की गर्मी इंसान तो जैसे तैसे कूलर पंखा के सहारे निकाल लेता है, लेकिन बेचारे इन पंक्षियों के लिए कौन-कौन कूलर पंखा लगाए बैठा है😐
सचमुच में मानव एक दूसरे से लड़ते हैं और बेजुबानों को परेशान करते हैं 😔।लड़ते ही क्यों हैं? सोचनीय है ......
आज के लिए बस इतना ,
कल मिलते हैं ....😑