🌺सुनो न! दैनन्दिनी,
हैप्पी मदर्स डे 😊
आज तो बाढ़ ही आ गई व्हाट्सएप के स्टेटस पर।
हर कोई अपनी मां के साथ की फोटो स्टेटस पर डाल रहा है। कोई वीडियो डाल रहा है। क्या??
- नहीं नहीं ,मैंने स्टेटस नहीं डाला।
क्यों ??
-क्योंकि मैं स्टेटस डाल भी देती तो क्या फायदा ।मेरी मम्मी तो देख नहीं पाएंगी। उनके पास मोबाइल ही नहीं है। पापा के पास कीपेड मोबाइल है। उसी से बात कर ली थी।
और हमारा तो मदर्स डे तभी होता है जब हम मायके जाते हैं । ढ़ेर सारी बातें करते हैं मम्मी से। और वो भी बढ़िया इधर उधर की सारी कहानियां सुनातीं हैं । मैं बड़े चाव से उनकी बातें सुनती हूं। उम्र के इस पड़ाव में बुजुर्गों के पास बहुत सारी बातें होतीं हैं सुनाने के लिए। कुछ अतीत की कुछ वर्तमान की। और बड़े उत्सुकता से सुनाते हैं।
मेरे बच्चों ने तो मुझे रात को बारह बजे ही विश कर दिया था।
समय तो जैसे पंख लगाकर उड़ता है पता ही नहीं चलता कब दिन, महीने ,साल बीत जाते हैं ।
कभी हम छोटे होंगे , मम्मी की गोद में खेला करते होंगे। और फिर बड़े हुए और हमारे बच्चे हुए । और अब वो बड़े होगें।
आज बस इतना,
कल मिलते हैं.......😊