🌿दिनांक :- 28/05/22🌿
🌺सुनो न! दैनन्दिनी,
एक पार्सल आया। हमने जल्दी से ओपन करके देखा।🛍
हमारे वैलनेस सेंटर की वीडियो बनाने के लिए माइक ऑर्डर किया था। वही आया है।
उसे पूरा चेक करने के बाद हमने एक तरफ रख दिया और उसका रेपर और उसके मैनुअल (यूजर गाइड) को उठाकर कबर्ड की ड्राज में रखने लगे। बेटे ने तुरंत टोका इसे क्यों रख रहे हो, इसकी क्या जरूरत है।🤔
हमने कहा कभी यूज करते हैं तो प्रॉब्लम आई तो इसे देख लेंगे। तो उसने कहा यूट्यूब तो है। 🤷♂️
सही तो है.... लेकिन फिर भी मेने मैनुअल को रख दिया। तुरंत फेंकने का मन ही नहीं हुआ।
ऐसे बहुत से सामान के मैनुअल हम सहेजे रखें रहते हैं। सामान पुराना होकर फिक जाऐ। लेकिन मैनुअल ड्राज की शोभा बढ़ाते रहते हैं।
अभी कुछ दिन पहले मायके गई थी। वहां कुछ कागजों के साथ रखी हमारी ऑस्कर टीवी का मैनुअल और रसीद मिली। जो हमारी शादी में दी थी।
तो मेने मम्मी से कहा कि इसे क्यूँ रखे हो। वो टीवी हमने खूब चलाई और फिर नई एलईडी खरीदी तब उसे बेच दिया। और अब तो शायद खरीदने वाले ने भी उसे हटा दिया हो। क्या पता सही भी हो या कबाड़ में पहुंच गई हो।
और मैनुअल अभी भी रखा है।
खैर.....हमारे तर्क के बाद भी मम्मी ने मैनुअल बाकी कागजों के साथ वापस यथास्थान पर रख दिया।
फिर मैं आगे कुछ भी नहीं बोली।🤫🤐
आज बस इतना ही,
कल मिलते हैं ......😊