डियर काव्यांक्षी
कैसी हो प्यारी🥰मैं तो बहुत बहुत बहुत ही ज्यादा खुश हूं, क्यों ?? अरे तुम भूल गई ऐसे कैसे भुल गई काव्यांक्षी जिन दानों से मिलकर तुम बनी हो उसका काश दिन ही भूल गई अरे बाबा आज मेरी स्वीटहार्ट, मेरी जान ,मेरी स्वीट का बर्थडे है पागल मीनाक्षी का बर्थडे अब चलो बातें ही करती रहोगी या मेरे साथ चलकर स्वीटु को जन्मदिन की शुभकामाएं भी देनी है।
Happy birthday मेरी जान 🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍰🍰🍰🍰🍰🍰🍰🍰🧁🧁🧁🎂🎂🎂🎂🎂
आखिर आज वो दिन आ ही गया जिसका मुझे कितने दिनों से बेसब्री से इंतजार था। यूं तो तो अक्सर सभी के खास दिन याद रखती हूं पर इंतजार तो कुछ खास शख्स के खास दिन का करती हूं।
शुभकामनाएं वैसे तो मेरी सबके साथ है दुआ में शामिल मेरे तेरी हर बात है। आज के दिन शुभकामनाओं तुम बारिश होगी उपहारों को भरमार है।
सूरज से रोशनी लाए या चांद की शीतलता तुम्हे तोहफे दे जाए , जी करता है टिमटिमाते सितारों से तेरी दुनिया सजाए, सावन की पहली रिमझिम सा सुकून तू पाए,ए दोस्त कोई गम न तेरे जीवन में आए,फूलों को महक हम चुराए, तेरी ख्वाबों की गलियां खुशबू से महकाएं , सोच रहे तुम्हे सौगात में हम क्या दे। तुम तो खुद रब से नायब मेरा उपहार है।
आज का दिन तुम्हारे लिए बहुत खास है। खुशियों के संग तुम्हारे अहसास है। इस दिन को और खास बनाने की कोशिश है, कोई कमी रह जाए तो खफा न होना इतनी गुजारिश है। वैसे तो हर शब्द कम है जो आपकी मेरे मन के भाव जता पाए , फिर भी सोचा शब्दो के जरिए आपको बताई आप मेरे लिए क्या हो।
कहते है न सबसे ज्यादा राहत कही मिलती है तो वो घर है, आप ना बिलकुल घर जैसे हो आपकी दोस्ती मुझे ऐसा ही सुकून देती है, आजकल कहा कोई सच्चा रिश्ता इस दुनिया में मिलता है,कोन यहां बातों को समझे पर आप हो न आप तो मेरी खामोशी भी समझ लेती हो।
जब पहली बार हमारी बात हु बातों के जरिए जो मुलाकात हुई, तब बिलकुल न सोचा था दोस्ती ये रंग लायेगी हमारी करीबियां इस कदर बढ़ जाएगी। थे कभी हम अजनबी और अनजान , आज बस्ती है आप में मेरी जान । आपकी हर तकलीफ मुझे दर्द देती है, आपकी कामयाबी मेरे लिए खुशियों के पल संजोती है, कहां पता था इतने गहरे जुड़ जायेंगे एहसास , आप मेरे लिए बन जाओगी इतनी खास।
आज के खास दिन पर बस ये ही चाहती हूं आपको हर खुशी मिल जाए, गम और दर्द तो आपके करीब भी ना आए, आपके सारे ख्वाब मुक्कमल हो जाए, ख्वाहिश कोई अधूरी रहे वो पल कभी जिंदगी में ना आए।
आज के दिन जैसे खुश हो वैसे सदा खुश रहो, आज के जैसे ही सारी उम्र खुशी से जियो। ये खुशनुमा वक्त आपके जीवन में हमेशा के लिए ठहर जाए जिंदगी चलती रहे पर खुशी के पल कभी बीत न पाए,
आज के जैसे आप जिंदगी के हर पल को जियो , खुश आप हमेशा यू ही रहो ।🎂🎂🎂🎂🎂🎂🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫🍫
Happiest birthday sweetu🥰🥰😘😘🥰🥰
✨✨✨✨Keep shining✨✨✨✨💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐