फिर विनय उस वकील से मिलने जाता है और उससे पूछता है कि वो रोहित से किस सिलसिले में मिला था जिस पर वकील अपने क्लाइंट के बारे में कोई भी जानकारी देने से स्पष्ट मना कर देता है फिर विनय उस वकील के साथ जोर जबरदस्ती कर उससे जानकारी मांगता है जिससे वो वकील शोर शराबे पर उतर आता है और देखते ही देखते भीड़ इकट्ठी हो जाती है.....l
पर विनय के सर पर सिर्फ केस का ही भूत सवार होता है और वो अपनी पिस्टल निकाल लेता है जिससे भीड तितर बितर हो जाती है और विनय उस वकील को जबरन उठाकर थाने ले आता है इस घटना से पूरा वकील महकमा रोड पर आ जाता है और चक्काजाम कर देता है............l
इधर करण के पिता को जब ये बात पता चलती हैं तो वो विनय को फोन करते है पर विनय फोन नहीं उठाता तो वहीं दूसरी ओर वकील महकमे की इस हड़ताल से पुलिस विभाग के आला अधिकारी भी विनय से संपर्क साधने की कोशिश करते हैं पर विनय किसी से कोई भी बात नहीं करना चाहता था इसलिये उसने अपना फोन स्विच ऑफ कर दिया और वक़ील को लेकर एक सुनसान इलाके में चला गया और साथ में अपने तीन चार सिपाहियों को भी ले गया और फिर उस वकील की ताबड़तोड़ पिटाई शुरू कर दी पूरी रात टॉर्चर करने के बाद उस वकील की हिम्मत टूट गई और वो विनय को सारा वृत्तांत बताने को तैयार हो गया....l
थर-थर कांप रहा था वो
मन में जिसके चोर था
पहले जैसा शांत रहा न
अब विनय कुछ और था
इधर विनय के क्रोध और पागलपन को देखकर वकील को इस बात का एहसास हो जाता है कि अभी भी यदि लालच के वशीभूत वो विनय से सच छुपायेगा तो उसका मरना निश्चित है क्योंकि विनय के सर पर खून सवार था.........l
और फिर अगले ही दिन सुबह वो विनय को सारा सच बता देता है जिसे सुनकर विनय के होश उड़ जाते है.....l
कि उसने जिस चीज की कल्पना भी न कि थी वो वास्तविकता बनकर सामने आ रही है.....l
वकील विनय को बताता है... कि रोहित मुझसे करण की प्रॉपर्टी सेलिंग के कागजात बनवा रहा था इसलिये कल में उससे मिलने के लिए उसके ऑफिस गया था...और इस बात को उसने किसी को भी न बताने के लिए मुझे दो लाख रुपये दिए थे.............इसलिये मैंने आपको कुछ भी नहीं बताया जिस पर विनय उस वकील से प्रॉपर्टी खरीदने वाले का नाम पूछता है जिस पर वकील उसे बताता है कि फिरोजाबाद का एक बहुत बड़ा बिजनेसमैन रणवीर सक्सेना एक सौ बीस करोड़ रुपये में करण की सारी प्रॉपर्टी और बिजनेस खरीदने के लिए तैयार हो गया था।
जिसे सुनकर विनय को थोड़ी हैरानी हुई कि यदि रोहित खुद करण के प्रॉपर्टी सेलिंग के कागजात बनवा रहा हैं तो क्या रोहित ने करण को किडनैप किया हैं.........l
और फिर विनय उस वकील को छोड़ देता है और रणवीर सक्सेना को फोन कर के उससे इस डील के बारे में पूछता है जिस पर रणवीर उसे बताता है कि कुछ दिन पहले मेरे पास करण का फोन आया था और उसने मुझसे कहा कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है और इसलिए वो अपनी प्रॉपर्टी और बिजनेस बेचना चाह रहा है और फिर हम दोनों एक दूसरे को पहले से भी जानते थे क्योंकि करण मेरा मित्र था इसीलिए इस डील के लिए में राजी हो गया.......l विनय ने रणवीर को करण के लापता होने के बारे में बता कर उससे पूछा कि क्या तुम्हें यह बात पता थी करण को किडनैप कर लिया गया है जिस पर रणवीर आश्चर्य में आ जाता है और विनय को बताता है कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी मुझसे तो करण ने फोन पर सिर्फ डील को लेकर ही बात की थी और कुछ भी नहीं बताया था......l
फिर विनय रणवीर से पूछता है कि करण का फोन किस नंबर से आया था क्या वो मुझे मिल सकता है जिस पर रणवीर वो नंबर विनय को दे देता है और फिर विनय रणवीर को थैंक्स कहते हुए फोन काट देता है..l