shabd-logo

लक्षमण चरित्र - भाग - १३ (तेरह)

21 मई 2022

30 बार देखा गया 30

*लक्ष्मण जी*  अपनी मैया सुमित्रा के सामने खड़े होकर उनके अमृतमयी वचनों को सुन रहे हैं | त्याग की प्रत्यक्ष मूर्ति मैया सुमित्रा ने कहा कि *लक्ष्मण*  मैंने सुना है कि तेरा भैया राम नारायण का अवतार है और तुझे शेषावतार कहा जाता है | राम क्या है ? बेटा ! राम इस रघुकुल की *मणि*  हैं तुलसीदास जी नें राघवेंद्र सरकार को रघुवंश मणि कहा है | और तू तो *फणि* अर्थात शेष है |  तो पुत्र बिना *मणि* के *फणि* भला कहीं रह सकता है ? *फणि*  तो *मणि* के प्रकाश में ही प्रसन्न एवं आनंदित रह सकता है | बिना *मणि* के *फणि* का जीवन व्यर्थ है तो जब आज रघुवंश की *मणि* (राम) बन को जा रहे हैं तो तुम *(फणि)* होकर अयोध्या में भला कैसे रह सकते हो ? क्योंकि *फणि* (सर्प) अपने प्राण दे सकता है परंतु *मणि* का त्याग नहीं कर सकता , इसलिए हे *लक्ष्मण* तू अपनी *मणि* (श्रीराम) के साथ बन को जा , और एक बात बेटा याद रखना कि इस संसार में जितने भी पूजनीय एवं प्रिय लोग हैं तब श्री राम जी के ही नाते प्रिय हैं |  सुमित्राजी कहती हैं :--

*भूरि भाग भाजन भयहु , मोहि समेत बलि जाउँ !*
*जौ तुम्हरे मन छांड़ि छल , कीन्ह राम पद ठाउँ !!*

हे पुत्र ! आज मैं धन्य हो गई क्योंकि आज तुम सौभाग्यशाली तो हो ही गये हो साथ ही मुझे भी सौभाग्य का पात्र बना दिया है हम सौभाग्यशाली इसलिए हो पाए हैं क्योंकि आज तुमने छल छोड़ कर श्री राम के चरणों में प्रीति करके विशेष स्थान प्राप्त किया है | आज मैं धन्य हो गई क्योंकि मैं *लक्ष्मण* जैसे पुत्र की माता हूं |  *लक्ष्मण* इस संसार में सभी माताएं पुत्र को जन्म देती है परंतु पुत्रवती वही कही जा सकती है जिसका पुत्र श्री राम का भक्त हो  अन्यथा पुत्र होते हुए भी वह बांझ के ही समान है | हे पुत्र ! आज तुमने बन जाने की सोच कर के हमें पुत्रवती की श्रेणी में खड़ा कर दिया है | सुमित्रा जी कहती हैं :--

*तुम्हरेहिं भाग राम बन जाहीं !*
*दूसर हेतु तात कछु नाहीं !!*

हे *लक्ष्मण* ! आज मैं तुमको एक रहस्य बताती हूं ध्यान से सुनो ! तुम्हारी श्रीराम से इतनी प्रीति होने का रहस्य तुम को बता रही हूँ , यह रहस्य तुम्हारे जन्म से जुड़ा है | तुम सब के जन्म के लिए तुम्हारे परम प्रतापी पिता महाराज में *पुत्रेष्टि यज्ञ* किया था उस यज्ञ में दिव्य खीर लेकर के अग्निदेव प्रकट हुए थे जब सबको प्रसाद बराबर बांटा गया तो मेरा भाग नष्ट हो जाने पर दीदी कौशिल्या ने अपने भाग से आधा करके मुझे दिया था उसी आगे भाग से तुम्हारा जन्म हुआ है |  आधा भाग राम एवं आधा *लक्ष्मण* दोनों मिलकर ही एक हो सकते हैं ! तो हे पुत्र ! जब *तुम्हरेहिं भाग राम बन जाहीं* जब तुम्हारा ही भाग आज वन को जा रहा है तो इसका कोई कारण नहीं है कि आधा भाग अयोध्या में रहे , क्योंकि तुम एवं राम दोनों दो शरीर एक प्राण हो इसलिए पुत्र *लक्ष्मण* तुम प्रेम से अपने भाग , अपनी *मणि* के साथ वन को जाओ ! लेकिन एक बात का ध्यान रखना पुत्र कि *फणि* (सर्प) अपनी *मणि* की रक्षा सुरक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर देता है उसी प्रकार तुम्हें भी अपने *रघुवंश की मणि* श्रीराम के लिए यदि प्राण भी देने पड़े तो पीछे न हटना और मेरी बात पर ध्यान देना | *लक्ष्मण* तुम वन बिहार करने नहीं जा रहे हो तुम सेवा करने जा रहे हो तो सेवा का धर्म पालन करते हुए सेवा करना | सेवक का धर्म बताते हुए मैया कहती है :---

*राग रोष इरिषा मद मोहू !*
*जनि सपनेहुँ इनके बस होहूँ !!*
*सकल प्रकार विकार बिहाई !*
*मन क्रम बचन करेहुं सेवकाई !!*

अर्थात के पुत्र *लक्ष्मण* ! सेवक में राग नहीं होना चाहिए | आज तुम अयोध्या का समस्त सुख -  ऐश्वर्य , माता , पिता एवं पत्नी का त्याग करके श्री राम की सेवा करने जा रहे हो तो तुम्हें सभी प्रकार के रागों का त्याग करके बैरागी बनना पड़ेगा , क्योंकि अगर तुम्हारे मन में राग आ गया तो तुम्हारा सेवक धर्म भ्रष्ट हो जाएगा | रोष , ईर्ष्या , मद एवं मोह के वशीभूत कभी भी मत होना | हे पुत्र *लक्ष्मण* ! संसार में मनुष्य के लिए जितने भी विकार बताए गए हैं उन सब का त्याग करते हुए मन , वचन एवं कर्म से तुम्हें  श्री सीताराम जी की सेवा करना है | आज तुम्हारे लिए अयोध्या के राजसिक जीवन की अपेक्षा बनवासी जीवन ही सुगम है क्योंकि वहां तुम जगत के माता पिता श्री राम एवं जानकी के संरक्षण में रहोगे | *लक्ष्मण* तुम्हारा सबसे बड़ा धर्म यही होगा कि तुम वही कार्य करना जिससे कि तुम्हारे भैया को सुख की अनुभूति हो , यदि तुम्हारे रहते राम को क्लेश हो गया तो समझ लेना कि तू मेरा पुत्र नहीं है | *लक्ष्मण* आज तू ऐसे पथ का पथिक बनने जा रहा है जिसका गुणगान यह संसार युगों युगों तक करेगा अतः तुम वही करना जिससे राम सीता को संतोष प्राप्त होता रहे |

हे पुत्र ! आज बिदाई देते हुए तेरी मैया तुझको कुछ दे नहीं रही है बल्कि तुझ से मांग रही है ! *लक्ष्मण* तुम वन में ऐसे कृत्य  कदापि ना करना जिससे कि तुम्हारी माता एवं उसके दूध को लज्जित होना पड़े | हे पुत्र ! तू बड़ा बड़भागी है यह वरदान आज कैकेयी ने राम के लिए नहीं बल्कि तुम्हारा सुयश बढ़ाने के लिए मांगा है | जा मेरे लाल !  वन में अपने भैया की इतनी सेवा करना की राम एवं सीता अयोध्या के सारे सुख को भूल जायं |
*लक्ष्मण जी* ने अपनी मैया के चरणों में बारम्बार बंदना की और उनकी दी हुई शिक्षा एवं आज्ञा को शिरोधार्य करके श्रीराम की ओर चल पड़े | मैया के पास से जब *लक्ष्मण* निकले तो उनको फिर भय हो गया | तुलसीदास जी लिखते हैं :--

*मातु चरन सिर नाइ चले तुरत संकित हृदय !*
*बागुर विषम तोराइ मनहुँ भाग मृग भाग बस !!*

*लक्ष्मण जी* माता सुमित्रा को प्रणाम करके वहां से डरते हुए चले ! डर किस बात का था कि कहीं फिर कोई विघ्न  ना आ जाय ! *लक्ष्मण जी* उसी गति से वहां से भागे जैसे कठिन एवं जटिल फंदे को तोड़कर कोई हिरन भागता है | यह लक्ष्मण जी की श्री राम के प्रति प्रीति ही थी |

*शेष अगले भाग में*

25
रचनाएँ
श्री लक्ष्मण चरित्र
0.0
त्रेतायुग में पृथ्वी का भार उतारने के लिए अयोध्या के चक्रवर्ती सम्राट महाराज दशरथ जी के यहाँ श्रीहरि नारायण ने चार रूपों में अवतार लिया ! शेषावतार श्री लक्ष्मण जी जन्म से लेकर मृत्युपर्यन्त श्री राम जी की छाया बनकर रहे ! लक्ष्मण जी का जीवन चरित्र बहुत ही मर्यादित एवं सेवाभाव से परिपूर्ण रहा ! श्री लक्ष्मण जी की जीवनगाथा लिखने का साहस तो हम में नहीं है क्योंकि लक्ष्मण जी "सकल जगत आधार" हैं फिर भी हमारी ओर से एक पिपीलिका प्रयास के रूप में श्री लक्ष्मण जी का चरित्र प्रस्तुत है
1

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - १ (एक)

2 मई 2022
0
0
0

सनातन धर्म में *रामायण एवं महाभारत* दो महान ग्रंथ है , जहां महाभारत कुछ पाने के लिए युद्ध की घोषणा करता है वही रामायण त्याग का आदर्श प्रस्तुत करती है |  मनुष्य का आदर्श क्या होता है ?  अपने जीवनकाल मे

2

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - २ (दो)

2 मई 2022
0
0
0

एक मानव की मर्यादा क्या होती है इसका चित्रण हमको *लक्ष्मण जी* के चरित्र में विधिवत देखने को मिलता है ! यदि *समर्पण भाव* की झलक देखने की लालसा हो तो हमें *लक्ष्मण जी* के चरित्र में देखने को मिलती है |

3

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - ३ (तीन)

2 मई 2022
0
0
0

हम *लक्ष्मण जी* के जीवन के रहस्यों को उजागर करने का प्रयास करते हुए उनकी विशेषताओं पर चर्चा कर रहे हैं !  *लक्ष्मण सों वीर धीर साहसी प्रतापवान ,*                     *अतुलित बलशाली न देखा जहान में

4

लक्ष्मण चरित्र भाग - ४ (चार)

4 मई 2022
0
0
0

*लक्ष्मण जी* के बिना श्री राम जी का चरित्र अधूरा है | भगवान श्रीराम यदि पूर्ण परमात्मा है तो उनको पूर्णत्व प्रदान करते ही *श्री लक्ष्मण जी* | *लक्ष्मण जी* के बिना श्री राम जी का जीवन भी वैसे ही है

5

लक्ष्मण चरित्र भाग - ५ (पाँच)

4 मई 2022
0
0
0

*श्री लक्ष्मण जी* भगवान श्री राम को पूर्णता प्रदान करते हैं , यदि *लक्ष्मण* ना होते तो शायद भगवान श्री राम एवं भगवती सीता का मिलन कदाचित कठिन था | पुष्प वाटिका जब *लक्ष्मण जी* ने देखा कि:--- *"भये

6

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - ६ (छ:)

5 मई 2022
0
0
0

*श्री लक्ष्मण जी* ने जो आधारशिला रखी उसी पर चलकर श्री राम ने विशाल शिव धनुष का खंडन करके सीता जी द्वारा जयमाला ग्रहण की |  जनकपुर वासियों में अपार प्रसन्नता फैल गई , महाराज जनक एवं महारानी  सुनैना का

7

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - ७ (सात)

5 मई 2022
0
0
0

महाराज जनक की सभा में *लक्ष्मण जी* एवं परशुराम जी का घनघोर वाकयुद्ध हुआ | परशुराम जी इतने ज्यादा क्रोध में थे कि *लक्ष्मण जी* के इशारे को समझना तो दूर सुनना भी नहीं चाहते थे |  *जैसा कि यह सत्य है कि

8

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - ८ (आठ)

5 मई 2022
0
0
0

जनकपुर में *श्री लक्ष्मण जी* के जीवन में आई उर्मिला जी | *लक्ष्मण जी* का चरित्र यदि इतना देदीप्यमान हुअा तो उसमें उर्मिला जी की प्रमुख भूमिका थी | *जिस प्रकार रामराज्य के सूत्रधार लक्ष्मण जी हा उसी प्

9

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - ९ (नौ)

7 मई 2022
0
0
0

रामायण में *लक्ष्मण जी* का चरित्र बहुत ही सूक्ष्म दर्शाया गया है |  यह भी सच है कि जितना महत्व *भरत जी* का है उससे कम *लक्ष्मण जी* का नहीं है | दोनों ही अपने स्थान पर महत्वपूर्ण हैं परंतु यदि साहित्यि

10

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - १० (दस)

7 मई 2022
0
0
0

*लक्ष्मण जी* को गोस्वामी तुलसीदास जी ने *चातक* कहा है और गोस्वामी जी का यह चतुर *चातक* देखना हो को *दोहावली* में देखा जा सकता है , क्योंकि यह *चातक* तो स्वयं गोस्वामी जी का अंतः करण हा जो *चातक* के रू

11

लक्ष्मण चरित्र - भाग - ११ (ग्यारह)

11 मई 2022
0
0
0

*लक्ष्मण जी* को यदि गोस्वामी जी *चातक* कहकर यह प्रतिपादित करते हैं कि लक्ष्मण कि ऐसे *चातक* हैं जो श्री राम रूपी स्वाति नक्षत्र के अतिरिक्त कुछ भी ग्रहण नहीं कर सकते अपितु श्री राम जी के लिए सर्वस्व

12

लक्ष्मण चरित्र - भाग - १२ (बारह)

21 मई 2022
0
0
0

*लक्ष्मण जी* श्री राम जी की आज्ञा मिलते ही दौड़ते हुए अपनी माता सुमित्रा के पास पहुंचते हैं | उन्होंने अपनी मैया को प्रणाम तो किया परंतु उनका मन राघवेंद्र सरकार में ही लगा था | अपने पुत्र *लक्ष्मण* के

13

लक्षमण चरित्र - भाग - १३ (तेरह)

21 मई 2022
1
0
0

*लक्ष्मण जी*  अपनी मैया सुमित्रा के सामने खड़े होकर उनके अमृतमयी वचनों को सुन रहे हैं | त्याग की प्रत्यक्ष मूर्ति मैया सुमित्रा ने कहा कि *लक्ष्मण*  मैंने सुना है कि तेरा भैया राम नारायण का अवतार है औ

14

लक्ष्मण चरित्र - भाग - १४ (चौदह)

21 मई 2022
1
0
0

लक्ष्मण जी* अपनी माता सुमित्रा से विदा लेकर प्रभु श्रीराम के पास प्रमुदित मन से पहुंच गये | *गये लखन जहं जानकिनाथू !* *भे मन मुदित पाइ प्रिय साथू !!* आज श्री राम के साथ बन जाने का अवसर पाकर *लक्ष्म

15

लक्ष्मण चरित्र - भाग - १५ (पन्द्रह)

21 मई 2022
0
0
0

श्रीराम मैया कौशल्या के भवन से जैसे ही चलने को तैयार हुए तो सीता जी ने पूछा :- हे नाथ ! अब कहां चल रहे है ? श्रीराम ने कहा ;-  अब हम पिताश्री की चरण वंदना करके वन को प्रस्थान करेंगे ! सीता जी ने कहा :

16

लक्ष्मण चरित्र - भाग - १६ (सोलह)

21 मई 2022
1
0
0

भगवान श्री राम *लक्ष्मण* और सीता जी जब पिता महाराज दशरथ से आज्ञा एवं विदा लेने गये तो दशरथ जी ने सुमन्त्र को आदेश दिया :--- *सुठि सुकुमार कुमार दोउ , जनक सुता सुकुमारी !* *रथ चढ़ाइ देखराउ वन ,

17

लक्ष्मण चरित्र - भाग - १७ (सत्रह)

22 मई 2022
0
0
0

केवट की नाव से गंगा पार करके श्री राम *लक्ष्मण* एवं सीता जी वन पथ पर आगे बढ़े | यहां पर तुलसीदास जी ने लक्ष्मण जी को बहुत सुंदर उपमा दी :--- *आगे राम लखन बने पाछे !* *तापस वेष विराजत काछे !!* *उभ

18

लक्ष्मण चरित्र - भाग - १८ (अट्ठारह)

22 मई 2022
0
0
0

वनवास काल में श्री राम अपने अनुज *लक्ष्मण* एवं भार्या सीता के साथ चित्रकूट पहुंचे , चित्रकूट में मंदाकिनी नदी के किनारे सुंदर कुटिया बनाकर वही निवास करने लगे | *लक्ष्मण जी* मन , वचन एल कर्म से प्रभु श

19

लक्ष्मण चरित्र - भाग - १९ (उन्नीस)

22 मई 2022
0
0
0

*लक्ष्मण जी* तो जान ही गये थे कि राजा भरत अपनी संपूर्ण सेना के साथ चित्रकूट आ गए हैं |  *लक्ष्मण जी* का दृष्टिकोण परिवर्तित हो गया , अपने प्रभु श्रीराम की असुरक्षा की भावना उनके हृदय में घर बना गई | व

20

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - २० (बीस)

27 मई 2022
0
0
0

*लक्ष्मण जी* तो जान ही गये थे कि राजा भरत अपनी संपूर्ण सेना के साथ चित्रकूट आ गए हैं | *लक्ष्मण जी* का दृष्टिकोण परिवर्तित हो गया , अपने प्रभु श्रीराम की असुरक्षा की भावना उनके हृदय में घर बना गई | वे

21

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - २१ (इक्कीस)

27 मई 2022
0
0
0

*लक्ष्मण जी* ज्ञानवान होकर भी आज एक साधारण मनुष्य की भाँति अपने बल का बखान करने लगे | अपने बल का बखान करने पर जो परशुराम जी की हंसी उड़ाते थे आज वही *लक्ष्मण* क्षणिक अहंकार के वशीभूत होकर श्रीराम के स

22

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग २२ (बाईस)

27 मई 2022
0
0
0

*लक्ष्मण जी* चित्रकूट में भरत जी के प्रति जो प्रतिज्ञा करते हैं उसको सुनकर कि तीनों लोक कम्पित हो गए ! भगवान शिव भी सकुचा गये और लोकपाल लड़खड़ा कर भाग जाना चाहते हैं | एक बार पहले भी जनकराज की सभा में

23

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - २३ (तेईस)

27 मई 2022
0
0
0

श्री राम जी की चरण पादुका लेकर भरत जी अयोध्या लौटे और कुछ दिन चित्रकूट में रहकर श्री राम ने वह निवास स्थान त्याग दिया क्योंकि वह स्थान सभी लोग जान गये थे | वहाँ से चलकर अत्रि आदि मुनियों का आशीर्वाद ल

24

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - २४ (चौबीस)

27 मई 2022
0
0
0

पंचवटी में भगवान श्रीराम ने *लक्ष्मण जी* को जो दिव्य उपदेश दिया उसे *अध्यात्म रामायण* में *रामगीता* कहा गया है | *लक्ष्मण जी* के प्रश्नों का उत्तर देते हुए श्री राम कहते हैं *लक्ष्मण* तुमने जो प्रश्न

25

श्री लक्ष्मण चरित्र - भाग - २५ (पच्चीस)

27 मई 2022
0
0
0

पंचवटी में दुर्लभ ज्ञान सरिता प्रवाहित करते हुए भगवान श्रीराम *लक्ष्मण जी* को माया के विषय में बताने के बाद *ज्ञान* के विषय में बताते हुए कहते हैं | *हे लक्ष्मण !* *ग्यान मान जहँ एकउ नाहीं !* *द

---

किताब पढ़िए