shabd-logo

मैसूर मसाला दोसा

7 जून 2022

16 बार देखा गया 16

मैसूर मसाला दोसाबाहर से कुरकुरा और अन्दर से सॉफ्ट, तीखी चटनी की परत लगाकर बनाया हुआ मैसूर मसाला दोसा लोकप्रिय स्ट्रीट फूड्स में से एक है.

*आवश्यक सामग्री

*दोसा बैटर - 2 कप

*तेल - 3-4 टेबल स्पून

*मक्खन - 1-2 टेबल स्पून

*नमक - ½ छोटी चम्मच या स्वादानुसार*

*स्टफिंग के लिए*

*उबले आलू - 4 (400 ग्राम)*

*हरी मटर के दाने - ¼ कप*

*हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)*

*हरी मिर्च - 2*

*अदरक - 1 छोटी चम्मच (पेस्ट)*

*नमक - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार*

*हल्दी पाउडर - ¼ छोटी चम्मच*

*सरसों के दाने - ¼ छोटी चम्मच*

*धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच*

*लाल मिर्च पाउडर - ¼ छोटी चम्मच*

*टमाटर की चटनी के लिए*

*टमाटर - 3 (250 ग्राम)*

*धनियां पाउडर - 1 छोटी चम्मच*

*जीरा - 1 छोटी चम्मच*

*नमक - 3/4 छोटी चम्मच या स्वादानुसार*

*साबुत लाल मिर्च - 3*

*हींग - 1 पिंच*

             *फविधि

               चटनी
*टमाटर को धोकर बड़े-बड़े टुकड़ों में काट लीजिए.
*पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर इसमें जीरा, हींग, धनियां पाउडर, साबुत लाल मिर्च, कटे हुए टमाटर और नमक डालकर मिक्स कीजिए. टमाटरों को ढककर धीमी आंच पर 3-4 मिनिट पकने दीजिए उसके बाद चैक कीजिए.

टमाटर के नरम हो जाने पर गैस बंद कर दीजिए और मसाले को ठंडा होने दीजिए. ठंडा होने पर इसको मिक्सर में पीस कर चटनी बना लीजिए.

स्टफिंग
उबले आलू को छीलकर बारीक तोड़ लीजिए.
पैन में 2 चम्मच तेल डालकर गरम कीजिए. तेल गरम होने पर राई डाल दीजिए. राई भून जाने पर इसमें अदरक का पेस्ट डालकर थोडा़ सा भूनें, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर डाल दीजिये, मटर के दाने डाल कर मिला दीजिए और ढककर 2 मिनिट तक धीमी आंच पर मटर के दानों को पकने दीजिए.

ढक्कन खोलिये, मटर के दाने नरम हो जाने पर, तोड़े हुए आलू, हरी मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, नमक और थोडा़ सा पानी डाल कर अच्छी तरह मिला लीजिए, हरा धनियां डालकर मिला दीजिए, स्टफिंग बनकर तैयार है, इसे प्याले में निकाल लीजिए*

           दोसा
*दोसे के बैटर में ½ छोटी चमच नमक डालकर मिला लीजिए, बैटर गाढ़ा होने पर बैटर में थोड़ा पानी मिलाया जा सकता है. दोसा बनाने के लिये तवा गैस पर रखिये, गरम कीजिये और तवे पार थोड़ा सा तेल डालकर चारों ओर फैलाइये, गैस कम और तवा हल्का गरम हो, घोल से 2 चमचा घोल लेकर तवे पर डालिये और चमचे की सहायता से गोल गोल घुमाते हुये, एक जैसा पतला-पतला फैलाइये. थोड़ा सा तेल चम्मच से दोसे के चारों ओर डालिये. मीडियम गैस पर दोसे को नीचे की ओर से हल्का ब्राउन होने तक सिकने दीजिये.*

*दोसे के नीचे की ओर से हल्का ब्राउन होने पर इसके ऊपर टमाटर की चटनी डालकर, पतली परत फैला दीजिए और आधे दोसे पर 1-2 चमचे स्टफिंग लेकर दोसे के ऊपर रखकर पतला फैला दें. दोसे को आधा फोल्ड करके इसके ऊपर मक्खन डाल कर, दोनों ओर कुरकुरा होने तक सेक लीजिए. दोसे को तवे से उतार कर प्लेट में निकाल लीजिए.

इसी तरह सारे दोसा बना कर तैयार कर लीजिए. गरमा गरम और कुरकुरा मैसूर मसाला दोसा बनकर तैयार है. मैसूर मसाला दोसा को आप टमाटर की चटनी, मूंगफली के दानों की चटनी या नारियल चटनी के साथ परोसिये और खाईये


1

आज की रेसिपी मैंगो फ्रूटी

4 जून 2022
0
1
0

मैंगो फ्रूटी 1 ऐसा नाम जीसको सुनते ही बच्चे हो या बडे सभी पिना चाहते है ये बाजार मे बहुत आसानी से मील जाती है लेकिन उसमे प्रिजरवेटिव यूज होते है इसीलिए स्वास्थ्य की द्रष्टि से अच्छी नही रहतीइसीलि

2

मेन्गो केक

4 जून 2022
0
0
0

आम से हम आम का शेक, आमरस, पके आम की खट्टी मिट्ठी कढी, स्मूदी वगैरह तो बना चुके हैं, आज हम आम के पल्प से आम का केक बनायेंगे. आम के खास स्वाद वाला केक आपके परिवार के साथ साथ बच्चों को भी बहुत पसंद आयेगा

3

आम का मुरब्बा

4 जून 2022
0
0
0

सामग्री: ""• आम - 1 किग्रा. (7-8)• नमक - 2 छोटी चम्मच• केसर - एक चौथाई छोटी चम्मच (यदि आप चाहें तो)• चीनी - 1 किग्रा• छोटी इलाइची - 4-5""विधि: ""• आमों को धो कर, 12 घन्टों के लिय

4

मैंगो केसरी

4 जून 2022
0
0
0

Ingredients● 1कप दूध● 1कप आम का पल्प● 3/4कप सूजी● 1/2कप घी● 1कप शक्कर● 1/2tsp इलाइची पाउडर● थोड़े से काजू और किशमिश● एक चुटकी नमकMethod● सूजी को हल्की आंच पर सुनहरा होने तक भूनकर अलग रखिये● काजू और किश

5

कांजी वडा रेसीपी

5 जून 2022
0
0
0

कांजी बड़ा बहुत स्वादिष्ट पेय है, यह पेय पाचन में भी सहायक है. त्योहारों पर मिठाइयां खा कर अगर ऎसा महसूस हो कि अब कुछ खाने को मन नहीं कर रहा और उस समय कांजी पीने को मिल जाय तो कांजी का स्वाद तो अच्छा

6

पनीर की जलेबी

5 जून 2022
0
0
0

Ingredients● 200gm पनीर● 4tbsp मैदा● 2tbsp कॉर्न फ्लोर● 1 चुटकी नमक● 1/4tsp बेकिंग सोडा● 1/2कप दूध● पीला या ऑरेंज कलरचाशनी के लिए....● 1कप शक्कर● 1कप पानी● 2 इलाइची● 1/2निम्बूMethod● शक्कर और पानी उबा

7

राइस कोफ्ता करी

7 जून 2022
0
0
0

क्या चाहिएकोफ्ते के लिए— उबले चावल- 1 कप, प्याज़- 1 बारीक कटा, हरी मिर्च- 2 बारीक कटी, हरा धनिया- 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा, गाजर- 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी, बीन्स- 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी, लाल मिर्च पाउडर - 1/2

8

रोस्टेड वेजिटेबल और चने का सलाद

7 जून 2022
0
0
0

● 1 कप उबले चने ● 1 शिमला मिर्च ● 8 से 10 चेरी टमाटर • 5 से 7 श्लॉट (यदि कोई श्लॉट नहीं है, तो 1 प्याज को चौकोर टुकड़ों में काट लें) ● 1 हरी मिर्च • थोड़ी सी पत्त

9

काजू गुलकंद रोल रेसिपी

7 जून 2022
0
0
0

• सामग्री:-100 ग्राम काजू टुकड़ा, 50 ग्राम चीनी, 3 बड़े चम्मच गुलकंद, 1 छोटा चम्मच बारीक कतरा पिस्ता, 1 छोटा चम्मच बादाम बारीक कटे.• विधि:-गुलकंद में बादाम व पिस्ता मिला कर रख लें.

10

कच्चे केले की लजीज टिकिया

7 जून 2022
0
0
0

सामग्री: • 5 कच्चे केले, • 250 ग्राम उबले आलू, • 30 ग्राम कुट्टू का आटा, • अदरक, • 2-3 हरी मिर्च,

11

चलिए जानते हैं बची हुई दाल को इस्तेमाल करने के 2 तरीकों के बारे में।

7 जून 2022
0
0
0

1) दाल का पराठासामग्री1/4 कप प्याज1 छोटा चम्मच हरी कटी हुई मिर्च1 बड़ा चम्मच धनिया पत्ती1 छोटा चम्मच अदरक1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडरनमक1 कप गेहूं का आटातरीकाभारतीय घरों में अक्सर बची हुई दाल को दोब

12

मसाला पनीर

7 जून 2022
0
0
0

मसाला पनीर एक बहुत ही स्वादिष्ट सब्जी है जिसे आप आसानी से लांच या डिनर में बना सकते हैं. पकवानगली में जानिए मसाला पनीर की शानदार रेसिपी. एक नज़ररेसिपी क्विज़ीन : इंडियनकितने लोगों के

13

मूंग दाल पालक

7 जून 2022
0
0
0

मूंग की दाल का पालक बहुत ही स्वादिष्ट होने के साथ साथ, पाचक और पाष्टिक होता है. आज हम मूंग की दाल का पालक बनायेंगे.... आवश्यक सामग्री मूंग की दाल — 100 ग्राम ( आधा कप से थोड़ी ज्यादा)पालक -

14

मैसूर मसाला दोसा

7 जून 2022
0
0
0

मैसूर मसाला दोसाबाहर से कुरकुरा और अन्दर से सॉफ्ट, तीखी चटनी की परत लगाकर बनाया हुआ मैसूर मसाला दोसा लोकप्रिय स्ट्रीट फूड्स में से एक है.*आवश्यक सामग्री*दोसा बैटर - 2 कप*तेल - 3-4 टेबल स्पून*मक्खन - 1

15

छेना रसगुल्ला बनाने की विधि

8 जून 2022
1
0
0

छेना रसगुल्ला बनाने की आसान रेसिपी। आवश्यक सामग्री : फुल क्रीम दूध 1.5 लीटर,शक्कर 750 ग्राम (4 कप),नींबू का रस/सिरका 02 बड़ा चम्मच,अरारोट 02 छोटा चम्मच। छेना रसगुल्ला बनाने की वि

16

चमचम बनाने की विधि

8 जून 2022
0
0
0

चमचम बनाने की आसान रेसिपी। आवश्यक सामग्री :दूध 01 लीटर,नींबू का रस 02 बड़े चम्मचशक्कर 450 ग्राम,अरारोट 01 बड़ा चम्मच।भरावन (स्टफिंग) के लिये-मावा/खोया 70 ग्राम,शक्कर पाउडर 03 बड़े चम्मच,इलाइची 04

17

आलू-शिमला मिर्च की सब्जी रेसिपी

8 जून 2022
0
0
0

डिनर में ऐसा क्या बनाया जाए जो सुबह भी काम आ जाए, ये सवाल दिमाग में बहुत उलझन पैदा करता है. कई लोगों के पास सुबह इतना समय नहीं होता कि वो ठीक से नाश्ता बना पाएं इसलिए वे रात को ही सब्जी तैयार कर लेते

18

हरी मटर मसाला रेसिपी

10 जून 2022
0
0
0

हरी मटर मसाला उत्तर भारत की मशहूर डिश है जिसे हरी मटर, प्याज और ढेर सारे भारतीय मसालों का इस्तेमाल कर बनाया जाता है। लंच या डिनर के टाइम इसे गर्मा गर्म तवा रोटी के साथ खाएं तो इसका स्वाद दोगुना हो जाए

19

राइस कोफ्ता करी

10 जून 2022
0
0
0

क्या चाहिएकोफ्ते के लिए— उबले चावल- 1 कप, प्याज़- 1 बारीक कटा, हरी मिर्च- 2 बारीक कटी, हरा धनिया- 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा, गाजर- 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी, बीन्स- 1 बड़ा चम्मच बारीक कटी, लाल मिर्च पाउडर - 1/

20

कावली चना

10 जून 2022
0
0
0

सामग्री ---- छोले ---- छह घंटे भीगे हुये मसाले --चाटमसाला, काला नमक व सफेद नमक व काली मिर्च लाल मिर्च तेल या घी ---तलने के लिऐ विधि -----छोले को साफ करके पानी मे दो बार

21

चॉकलेट मसाला चाय

10 जून 2022
0
0
0

अगर आप टी लवर के साथ चॉकलेट लवर भी हैं तो आपको अपनी चाय के साथ एक नया एक्‍सपेरीमेंट करना चाहिए और घर पर चॉकलेट फ्लेवर वाली चाय बनानी चाहिए। चलिए इसकी आसान विधि हम आपको बनाना सिखाते हैं। साम

22

बेसन सूजी की बर्फी

10 जून 2022
0
0
0

सामग्रीबेसन – 1 cup (Garam flour)सूजी – 1 cup (Semolina)नारियल – 1 cup (कद्दूकस किया हुआ) (Coconut)दूध पाउडर – 1 cup (Milk powder)घी – 1 cup (Ghee)चीनी – 1 cup (Sugar)दूध – 2 cup (Milk)बादाम, पिस्ता,

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए