गुलकंद में बादाम व पिस्ता मिला कर रख लें. काजू के टुकड़ों को मिक्सी में पीस कर पाउडर बना लें.
एक भारी तले की कड़ाही में चीनी डालें और उस में एकचौथाई कप पानी डाल कर मीडियम आंच पर चीनी घुलने के लिए रखें.
जब 1 तार की चाशनी तैयार हो जाए तो उस में काजू पाउडर डालें. आंच बंद कर के मिश्रण को अच्छी तरह घोटती रहें. थोड़ी देर में गोले की तरह बन जाएगा. मिश्रण की 4 लोइयां बनाएं. उन्हें थोड़ा बेलें. बीच में गुलकंद मिश्रण रख कर रोल करें. इस तरह लंबे रोल बनाएं. चाकू से काट कर छोटा करें. बढिया स्वादिष्ठ मिठाई तैयार है.