Secrets of the Millionaire Mind Quotes in Hindi
सीक्रेट्स ऑफ़ द मिलियनेयर माइंड के बेस्ट इंस्पायरिंग थॉट्स
टी. हार्व एकर की किताब “सीक्रेट्स ऑफ़ द मिलियनेयर माइंड” दुनिया की बेस्ट “How to get rich” books में से एक हैं.
ये बुक इस रहस्य को उजागर करती है कि सिर्फ कुछ ही लोग अमीर क्यों बनते हैं, जबकि बाकि जिंदगी भर पैसो की समस्याओ से जूझते रहते हैंं. अगर आप भी सफलता की मूल जड़ो के बारे मे सीखना चाहते हैंं, तो यह पुस्तक जरूर पढ़े. तो आईये आज इस पुस्तक के 35 दौलत के सिद्धांतो को जानते हैंं :
Secrets of the Millionaire Mind Quotes in Hindi
1. आपकी आमदनी सिर्फ उसी हद तक बढ़ सकती हैं जिस हद तक आप बढ़ते हैं.
2. अगर आप फलों को बदलना चाहते हैं, तो पहले आपको जड़ों को बदलना होगा. अगर आप दिखाई देने वाली चीज़ो को बदलना चाहते हैं, तो उसके पहले आपको अदृश्य चीज़ो को बदलना होगा.
3. धन परिणाम हैं, दौलत परिणाम हैं, सेहत परिणाम हैं, बीमारी परिणाम हैं, आपका मोटापा परिणाम हैं. हम कारण और परिणाम की दुनिया मे रहते हैं.
4. विचार भावनाओ तक ले जाते हैं. भावनायें कार्यो तक ले जाती हैं. कार्य परिणामों तक ले जाते हैं.
5. अगर धन या सफलता की प्रेरणा की जड़ नकारात्मक हैं, जैसे डर, गुस्सा या खुद को “साबित” करने की जरूरत, तो पैसा आपको कभी सुखी नहीं बना सकता.
6. पैसा उन क्षेत्रों मे बेहद महत्पूर्ण हैं, जिनमे यह काम करता हैं और उन क्षेत्रों मे महत्वहीन हैं जिनमे ये काम नहीं करता.
7. जब आप आदतन शिकायत करते रहते हैं, तो आप जीते- जागते “कष्ट आकर्षित करने वाले चुम्बक” बन जाते हैं.
8. सच तो ये है कि अमीर पीड़ित जैसी कोई चीज़ नहीं होती.
9. अगर आपका लक्ष्य आरामदेह बनना है, तो इस बात की संभावना है कि आप कभी अमीर नहीं बन पाएँगे. लेकिन आपका लक्ष्य अमीर बनना है, तो इस बात की संभावना हैं कि आप बहुत आरामदेह तो बन ही जाएंगे.
10. ज्यादातर लोगों को अपनी मनचाही चीज़ इस प्रमुख कारण से नहीं मिलती हैं- “उन्हें पता ही नहीं होता कि वे क्या चाहते हैं?”
11. अगर आप दौलतमंद बनने के लिए पूरी तरह और सचमुच समर्पित नहीं हैं, तो संभावना हैं कि आप बन भी नहीं पाएँगे.
12. आमदनी का नियम : आप बाजार के अनुसार जो मूल्य देते हैं, आपको उसी के अनुपात में भुगतान मिलेगा.
13. लीडर्स अनुयायियों से बहुत ज्यादा पैसे कमाते हैं.
14. सफलता का रहस्य समस्याओ से बचने या उनसे पीछा छुड़ाने या उनसे कतराने की कोशिश करना नहीं हैं; रहस्य तो खुद को इतना बड़ा बनाना हैं कि आप किसी भी समस्या से ज्यादा बड़े बन जाए.
15. अगर आपके जीवन मे कोई बड़ी समस्या है, तो इसका मतलब सिर्फ यही हैं कि आप अब तक छोटे हैं.
16. अगर आप कहते हैं कि आप काबिल हैं, तो आप हैं. अगर आप कहते हैं की आप काबिल नहीं हैं, तो आप नहीं हैं. दोनों ही तरह से आप अपनी लिखी कहानी की अनुसार जीवन जियेंगे.
17. “अगर सौ फुट ऊंचे ओक के पेड़ मे इंसान का दिमाग होता, तो वह सिर्फ दस फुट ऊंचा होता”
18. पैसा आपको सिर्फ वही ज्यादा बनाएगा, जो आप पहले से हैं.
19. दौलत का सच्चा पैमाना आमदनी नहीं, नेट वर्थ है.
20. स्थायी वेतन पाने मे कुछ गलत नहीं हैं, बशर्ते यह अपनी पूरी काबिलियत के मुताबिक अधिकतम कमाने की आपकी क्षमता मे हस्तक्षेप न करे. यही तो दिक्कत है.
21. अपनी आमदनी को कभी सीमाओं मे न बांधे.
22. अमीर लोग यक़ीन करते हैं, “आपके पास केक भी रहे और आप उसे खा भी सकें.” मध्य वर्गीय लोग यक़ीन करते हैं, “केक से मोटापा बढ़ता है, इसलिए में इसका बस छोटा सा टुकड़ा ही लूँगा. गरीब लोग यक़ीन करते हैं कि वे केक के हकदार नहीं हैं, इसलिए वे डबल रोटी का आर्डर देते हैं, उसके छिद्रो पर ध्यान केंद्रित करते हैं और सोचते हैं की क्यों उनके पास “कुछ भी नहीं” हैं.
23. जहाँ ध्यान जाता हैं, वहीँ ऊर्जा प्रवाहित होती हैं और परिणाम प्रकट होते हैं.
24. जब तक आप यह नहीं दिखा देते कि आप अपने पास की चीज़ो को संभाल सकते हैं, तब तक आपको और ज्यादा नहीं मिलेगा.
25. पैसों को मैनेज करने की आपकी आदत धन की मात्रा से कहीं ज्यादा महत्पूर्ण होती है.
26. या तो आप पैसो को नियंत्रित करते हैं या फिर ये आपको नियंत्रित कर लेगा.
27. अमीर लोग एक डॉलर को एक “बीज” की तरह देखते हैं जिसे बो कर सैकड़ो डॉलर कमाए जा सकते हैं और जिन्हे दोबारा बोकर हज़ारो डॉलर कमाए जा सकते हैं.
28. काम अंदरूनी और बाहरी जगत के बीच का “पुल” है.
29. सच्चा योद्धा “डर के नाग को पालतू बना सकता है”
30. अगर आप सिर्फ आसान काम करने के इच्छुक हैं, तो जिंदगी मुश्किल होगी, लेकिन अगर आप मुश्किल काम करने के इच्छुक हैं, तो ज़िंदगी आसान होगी.
31. आप दरअसल आरामदेह दायरे के बाहर रहकर ही अपना विकास कर सकते हैं.
32. अपने मस्तिष्क का प्रशिक्षण और प्रबंधन वह सबसे महत्पूर्ण योगयता है जो आप कभी भी सीख सकते हैं – खुशी और सफलता दोनों की सन्दर्भ में.
33. आप सही हो सकते हैं या आप अमीर हो सकते हैं लेकिन आप एक साथ दोनों नहीं हो सकते.
34. हर महारथी कभी असफल था.
35. सबसे अच्छा भुगतान पाने के लिए आपको सबसे अच्छा बनाना होगा.