7 अप्रैल 2018 से आईपीएल (IPL- Indian Premiere League) शुरू होने जा रहा है. 2008 में शुरू हुए इस क्रिकेट टूर्नामेंट को पहले सीज़न में बहुत पसंद किया, इसी की बदौलत आज से इसका 11वां सीज़न शुरू होने जा रहा है. शुरुआत होगी रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी से. यहां बॉलीवुड के कुछ नामी-गिरामी कलाकार शिरकत करेंगे. एंटरटेनमेंट से भरपूर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले क्रिकेटरों पर पैसों की बारिश होती है. देशी से लेकर विदेशी सब पर.
पैसों की इस बरसात की डिटेलिंग पर नज़र डालें तो हमें बहुत सारी चीज़ों का पता चलता है. इस टूर्नामेंट के सभी सीज़न को मिलाकर टोटल 694 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. और इन खिलाड़ियों पर खर्च किए गए हैं तकरीबन 4284 करोड़ रुपए. यहां बात सिर्फ उनकी सैलरी की हो रही है. इसमें भारतीय खिलड़ियों की संख्या है 426. आईपीएल में सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों पर 23.54 अरब रुपए खर्च किए हैं. जो कि टोटल यानी, 4284 करोड़ का 55 प्रतिशत है.
आईपीएल से अब तक किस प्लेयर ने सबसे ज़्यादा कमाई की है, ये लिस्ट देख लीजिए:
#1.)महेंद्र सिंह धोनी-107.84 करोड़ रुपए (चेन्नई सुपरकिंग्स और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स)
#2.) रोहित शर्मा- 101.60 करोड़ रुपए (मुंबई इंडियंस और डेक्कन चार्जर्स)
#3.) गौतम गंभीर- 94.62 करोड़ रुपए (दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स)
#4.) विराट कोहली- 92.20 करोड़ रुपए (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
#5.) युवराज सिंह- 83.60 करोड़ रुपए (किंग्स एलेवन पंजाब, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स और राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स)
#6.) सुरेश रैना- 77.74 करोड़ रुपए (चेन्नई सुपरकिंग्स)
लेकिन ये सब तो इंडियन प्लेयर्स हैं. विदेशी खिलाड़ियों का क्या? टेंशन मत लीजिए. उनका नाम भी है लेकिन लिस्ट में ज़रा नीचे. विदेशी खिलाड़ियों में ए.बी.डिविलियर्स ने आईपीएल से अब तक 69.51 करोड़ रुपए बनाए हैं. दूसरा नंबर है शेन वॉटसन का. वॉटसन ने इस लीग से अब तक 69.13 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. आईपीएल में अब तक कुल 268 विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. और इस लीग से कमाए हैं कुल 19.30 अरब रुपए. आईपीएल से सबसे ज़्यादा पैसे कमाए हैं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर्स ने. रकम है 653.8 करोड़ रुपए कमाए.
कुल मिलाकर आईपीएल में पैसे का बेशुमार रेला है.
ये भी पढ़ें:
वो दिन जब पाकिस्तान के खिलाफ जयसूर्या के हाथ में बैट नहीं तलवार थी
2011 वर्ल्ड कप में खेल े इंडियन क्रिकेटर ने मैच फिक्सिंग की?
शाहिद अफरीदी के कश्मीर प्रेम की असली वजह क्या है?
वीडियो देखें: इंडिया का सबसे कंजूस बॉलर, जिसने लगातार 21 ओवर मेडेन फेंके थे