इस बात में कोई शक नहीं है कि आईपीएल ने क्रिकेट में एक विशेष रोमांच पैदा किया है। हर गेंद मैच में एक दिलचस्प मोड़ लेकर सामने आती है,शायद आईपीएल की सबसे खास बात भी यही है। इन सबके अलावा एक और बात है जिस कारण आईपीएल क्रिकेट के अन्य प्रारूपों से अलग है वह है इस दनादन क्रिकेट में चीयरलीडर्स का होना। इनकी उपस्थिति को लेकर समय-समय पर विवाद जरूर हुए हैं लेकिन आईपीएल के शुरुआत से लेकर अब तक (आईपीएल 11) ये चीयरलीडर्स लोगों का मनोरंजन कर रही हैं।
खिलाड़ी पवेलियन से बाहर जाए या फिर गेंद ये चीयरलीडर्स पूरे उत्साह से लोगों का हौसला बढ़ाती हैं। यही कारण है कि टीमों के आयोजक हर साल इन्हें हायर करते हैं। जिस तरह से अलग-अलग टीमों की ड्रेस अलग-अलग होती है उसी तरह इन चीयरलीडर्स की भी ड्रेस अलग-अलग होती है। एक सच यह भी है कि इन चीयरलीडर्स की बदौलत फ्रेंचाइजी खूब मुनापा कमाती है।
हजारों में सिमटी है सैलरीः अरबों का खेल ा जाने वाला खेल आईपीएल, जिसमें खिलाड़ियों को करोड़ो की कमाई का मौका मिलता है वहीं इन चीयरलीडर्स की कमाई हजारों में सिमटी है। जानकर आपको आश्चर्य होगा लेकिन इन चीयरलीडर्स की कमाई एक मैच में 6-12 हजार के बीच है। इसके अलावा टीम के जीतने पर इन्हें 3 हजार रुपये फ्रेंचाइजी की तरफ से मिलते हैं।
केकेआर देती है सबसे ज्यादा सैलरीः आईपीएल में केकेआर अपनी चीयरलीडर्स को सबसे ज्यादा पैसा देती है। आईपीएल के नौंवे सीजन में चीयरलीडर्स को हर मैच के हिसाब से 12 हजार रुपये दिए थे। केकेआर हर सीजन में इनकी सैलरी में एक प्रतिशत का इजाफा भी करती है।
विदेशों से आती हैं चीयरलीडर्सः आईपीएल मैच में इन चीयरलीडर्स को अमेरिका,ब्रिटेन,मैक्सिको,य़ूक्रेन,फ्रांस से और कई भारत से भी होती हैं। ये चीयरलीडर्स पूरी तरह से प्रोफेशनल और किसी न किसा कोरियोग्राफी ग्रुप से जुड़ी होती हैं।