आईपीएल-11 के शुरुआत पांच मैचों में एक अजब संयोग देखने मिल रहा है। पहले मैच से लेकर अबतक जिस टीम ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग ली वही मैच जीती है। 7 अप्रेल को खेल े गए पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग ली और रोमांचक मुकाबला 1 विकेट से जीता था। इसके बाद लगातार चार मैचों में ऐसा ही हुआ है। आज हम आपको बता रहे हैं किन टीमों ने टॉस जीता बॉलिंग की और मैच पर कब्जा जमाया।ऐसा था पहला मैच...
आईपीएल के 11वें सीजन का आगाज इस सांस रोक देने वाले मैच से हुआ था। चेन्नई ने सिर्फ एक बॉल शेष रहते मुंबई को एक विकेट से हराया था। जीत के लिए चेन्नई को 166 रन बनाने थे। 19.5 ओवर में उसने ये टारगेट पूरा कर लिया। केदार जाधव ने आखिरी ओवर की पांचवी बॉल पर चौका लगाकर स्कोर 169 तक पहुंचा दिया। इसके पहले, टॉस हारकर मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 166 रन बनाए थे। जिसमें ईशान किशन 40, सूर्य कुमार यादव 43 और क्रुनाल पंड्या ने 41 रन बनाए थे।
Consecutive Wins In IPL 2018 Team Winning The Toss & Fielding First, What A Coincidence