साल 2017 को खत्म हुए कुछ दिन हो गए हैं, यह साल किसी के लिए अच्छा था तो किसी के लिए बुरा। बहुत लोग इस साल ज़मीन से उठ कर आसमान पर जा बैठे, वहीं कुछ हस्तियां एसी भी हैं जो आसमान से सीधे मुँह के बल आ गिरी । जिसके लिए यह साल अच्छा साबित हुआ शायद उसे बुरा लगे क्योंकि यह साल अब खत्म हो चुका है वहीं जिसके लिए यह साल बुरा साबित हुआ उसे थोड़ा सुकून भी मिलेगा । आइये आज बात करते हैं उन बड़ी हस्तियों की जिनके लिए यह साल रहा बेहद खराब |
कपिल शर्मा
विजय माल्या
विजय माल्या एक मशहूर अरबपति व्यवसायी हैं, उनकी बहुचर्चित शराब कंपनी 'किंगफ़िशर' पूरे विश्व भर में मशहूर है । विजय माल्या के कई और कारोबार भी हैं, उनकी जीवन शैली और पहनावे को देख कर उन्हें 'किंग ऑफ़ गुड टाइम' (अच्छे समय का राजा) भी कहा जाता था । विजय माल्या पर एस.बी.आई की अगुवाई में 17 बैंकों से 9000 करोड़ का कर्जा ले कर भागने का आरोप है और इस साल भारतीय अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए हैं । खबरों के मुताबिक विजय माल्या भारत से भाग कर इंग्लैंड में बसे हुए हैं । 2017 में विजय माल्या को लन्दन में गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उन्हें 3 घंटे के अन्दर ब्रिटिश कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था । साल 2017 इस नामचीन व्यवसायी के लिए भी अच्छा साबित नहीं हुआ ।
लालू प्रसाद यादव
'लालू प्रसाद यादव' पूर्व रेल मंत्री और आर.जे.डी अध्यक्ष बहुत ही बहुचर्चित और प्रसिद्ध राजनेताओं में से एक हैं और इनकी आवाज और बोलने के अंदाज के लोक कायल हैं । लेकिन यह साल लालू जी के लिए बहुत बुरा साल सिद्ध हुआ । उन्हें हाल ही में सी.बी.आई की विशेष अदालत ने चारा घोटाला मामले में 3.5 साल की जेल और 5 लाख रुपये जुरमाना लगाने के आदेश दिए, लालू प्रसाद यादव अब 2024 तक चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं ।
बाबा राम रहीम
गुरमीत राम रहीम इंसान या 'बाबा राम रहीम' एक प्रसिद्ध देव गुरु माने जाते थे और उनके लाखो भक्त और चाहने वाले थे । उनकी 'सिरसा' (हरयाणा) स्थित एक अध्यात्मिक संस्था 'डेरा सच्चा सौदा'भी थी । वह अपने आप को एक कलाकार भी मानते थे और उन्होंने ने अपने ही निर्देशन में "द मैसेंजर" नाम से एक फिल्म का निर्माण भी किया था और उनके हिसाब से वह फिल्म सुपरहिट रही थी । यही नही उसके बाद उन्होंने अपनी फिल्म के और भी भाग बनाए । बाबा राम रहीम इन दिनों जेल की सलाखों के पीछे हैं, उनके ऊपर दो बलात्कार के आरोप थे जिसके तेहत 25 अगस्त 2017को सी.बी.आई की विशेष अदालत ने उन्हें 20 साल की सज़ा सुनाई और 65 लाख का जुरमाना भी लगाया था ।