बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लड़की ने कुछ इस तरह का खुलासा किया है, किया जिसे सुनकर आप भी चौक जाएगें। बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'जीरो' की शूटिंग में बिजी है।
शाहरुख को रोमांस का बादशाह कहा जाता है, अधिकतर लोगों ने शाहरुख कि फिल्मों को देख कर रोमांस करना सीखा, शाहरुख कि फिल्में ही नहीं बल्कि शाहरुख कि खुद की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की लव स्टोरी से काम नहीं है।
वैसे इंस्टाग्राम पर लोग अपने अनुभव साझा करते हैं और अपनी जिंदगी से जुड़े कई तरह के राज बताते हैं। लेकिन रोमांस का बादशाह शाहरुख खान ने एक कपल की जिंदगी 'बर्बाद' कर दी है, ये बात हम नही कह रहे है बल्कि वे खुद कपल कह रहे है।
official humans of bombay के पेज पर शेयर की गई इस कहानी में एक लड़की ने बतया है कि जब से मैं छोटी बच्ची थी, तो मेने हमेशा से परफेक्ट मैन से 'परफेक्ट प्रपोजल' के सपना देखती थी। बैकग्राउंड में वॉयलिन बज रहा होता था, वह मेरी तरफ धीरे-धीरे कदम बढ़ाता था, हवा से मेरे बाल उड़ रहे थे, वह घुटनों के बल झुकता और मुझे अंगूठी पहनाता लेकिन ऐसा नहीे हुआ है।
जब मामले कि तह तक गई तो पता चला कि लड़की ने ऐसा इसलिए लिखा है क्योंकि एक प्यारी सी लड़की जिसे बॉलीवुड कि फिल्मों में दिखाए गए प्रेम कहानी पर विश्वास था।
source google
इस लड़की ने शाहरुख पर लगाया आरोप बोली बर्बाद कर दी मेरी जिंदगी