आईपीएल 11 में अपने घर पर पहला मैच खेल रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में हार जीत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और बाजी गेल के बगैर मैच खेलने उतरी पंजाब के हाथ लगी। इस लो स्कोरिंग मैच में कई रोचक रिकॉर्ड बने।
आईपीएल 11 में अपने घर पर पहला मैच खेल रही दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। मैच में हार जीत का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ और बाजी गेल के बगैर मैच खेलने उतरी पंजाब के हाथ लगी। दिल्ली ने घर में पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। दिल्ली के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब को 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन बनाने दिए। लेकिन पंजाब ने भी शानदार वापसी करते हुए 20 ओवर में मेजबान दिल्ली को 8 विकेट पर महज 139 रन बनाने दिए।
इस मैज में भले ही पंजाब ने जीत दर्ज की लेकिन फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। सोमवार को पंजाब ने दिल्ली जीत के लिए 144 रन नहीं बनाने दिए। इसके साथ ही पंजाब का 143/8 रन का स्कोर कोटला के मैदान पर आईपीएल के 11 साल के इतिहास में सफलता पूर्वक डिफेंड किए जाने वाला न्यूनतम स्कोर बन गया है। वहीं पंजाब के बल्लेबाजों ने भी एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। पंजाब ने अपनी पारी में 8 विकेट गंवाए। आठों बल्लेबाज तेज गेंदबाजों का शिकार बने। ये आईपीएल 2018 में किसी भी एक टीम के तेज गेंदबाजों द्वारा एक मैच में लिए गए विकेटों की सर्वाधिक संख्या है।
दिल्ली की ओर से खेलने वाले लियम प्लंकेट ने मैच में 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। यह दिल्ली की ओर से डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का नया रिकॉर्ड है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड डग ब्रैक्वेल के नाम दर्ज था। दिल्ली के लिए डेब्यू मैच में साल 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।