स्वरा हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट के नए कैंपेन- 'अजनबी शहर की गुगली' से जुड़ी थीं। स्वरा ने जब इसकी घोषणा की तो ट्विटर पर बॉयकॉट अमेजन ट्रेंड करने लगा।स्वरा भास्कर बॉलीवुड की ने कठुआ रेप केस का सोशल मीडिया पर विरोध किया था।
मस्वरा भास्कर बॉलीवुड की उन पहली एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने कठुआ रेप केस का सोशल मीडिया पर विरोध किया था। हालांकि, स्वरा को ये विरोध अब उन्हें भारी पड़ रहा है। दरअसल स्वरा हाल ही में ई-कॉमर्स वेबसाइट के नए कैंपेन- 'अजनबी शहर की गुगली' से जुड़ी थीं।
स्वरा ने जब इसकी घोषणा की तो ट्विटर पर बॉयकॉट अमेजन ट्रेंड करने लगा। स्वरा के इस कैंपेन से जुड़ने के बाद कई यूजर्स अमेजन ऐप को डिलीट कर स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
स्वरा ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट में इस कैंपेन से जुड़ने की पुष्टी की थी। वहीं, कंपनी ने भी 'अजनबी शहर की गुगली' से स्वरा भास्कर के जुड़ने को लेकर ट्वीट किया था। लेकिन, सोशल मीडिया पर बॉयकॉट अमेजन ट्रेंड करने के बाद कंपनी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया। इस पहले कठुआ रेप केस के खिलाफ स्वरा ने हाथ में एक तख्ती लेकर विरोध किया था। इस तख्ती में लिखा था- "मैं हिंदुस्तान हूं। मैं शर्मिंदा हूं। पीड़िता के लिए न्याय की दरकार। 8 साल की बच्ची का गैंगरेप! हत्या! 'देवी'-स्थान यानी मंदिर!!! कठुआ।