सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ पर आंखें मटकाकर रातोंरात स्टार बनीं प्रिया प्रकाश वॉरियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार प्रिया ने खूबसरती को लेकर आलिया भट्ट से झगड़ा मोल ले लिया है। प्रिया ने आलिया से कह दिया कि वो सबसे खूबसूरत हैं...
सोशल मीडिया पर वायरल मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ पर आंखें मटकाकर रातोंरात स्टार बनीं प्रिया प्रकाश वॉरियर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार प्रिया प्रकाश ने एक बात कहकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। प्रिया प्रकाश ने कह दिया कि वो सबसे खूबसूरत हैं। प्रिया प्रकाश का यह कहना बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया भट्ट को रास नहीं आया। प्रिया प्रकाश की बात के जवाब में आलिया ने कहा कि अब मैं कुछ बोलूं।
बता दें कि प्रिया प्रकाश वॉरियर और रोशन ने वीडियो में अपने एक्सप्रेशन से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा था। 18 साल की प्रिया वारियर केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं। वे इन दिनों त्रिशूर के विमला कॉलेज से बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं। उनकी डेब्यू फिल्म 'Oru Adaar Love' के गाने 'Manikya Malaraya' की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद वो ग्लोबल स्टार बन गई थीं।
हाल ही में इंटरनेट पर एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें प्रिया प्रकाश और आलिया भट्ट नजर आ रही हैं। प्रिया प्रकाश के फोटो पर लिखा है- Now I am the Most beautiful girl. इसके जवाब में आलिया भट्ट के फोटो पर लिखा है- मैं कुछ बोलूं। यह मीम इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट के एक फैन ग्रुप की तरफ से शेयर किया गया है। साथ में ये भी लिखा है ये सिर्फ मजाक में लिखा है, इसे गंभीरता से न लें।
इतना ही नहीं इस ग्रुप की तरफ से आलिया और तैमूर का भी एक मीम शेयर किया है जिसमें आलिया तैमूर को अपना आउटफिट दिखाकर पूछ रही हैं कि तैमूर देखो कितना सुंदर है ना...जवाब में तैमूर कह रहा है - हाय मैं तो मर ही जावां। बता दें कि मौज मस्ती के लिए इस तरह के तमाम मीम इंस्टाग्राम पर वायरल होते रहते हैं।
जब प्रिया प्रकाश बोलीं- मैं हूं सबसे खूबसूरत, आलिया भट्ट ने ऐसे दिया जवाब