जूम टीवी की वेबसीरीज रीयूनियन का ट्रेलर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। बी टाउन के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक ट्रेलर को 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये शनिवार शाम 7.30 बजे आएगा।
जूम टीवी की वेबसीरीज रीयूनियन का ट्रेलर इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। बी टाउन के कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये वेबसीरीज 10 साल बाद चार दोस्तों के दोबारा मिलने की कहानी है। इसमें सपना पब्बी, अनुज सचदेव, श्रेया धनवंतरी और वीर राजवंत सिंह लीड रोल में हैं। इस वेब सीरिज की डायरेक्टर करिश्मा कोहली है। खबर लिखे जाने तक ट्रेलर को 17 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये शनिवार शाम 7.30 बजे आएगा।
सोशल मीडिया पर सलमान खान, कटरीना कैफ, कबीर खान और अली अब्बास जफर ने फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। सलमान ने ट्रेलर पोस्ट करते हुए लिखा- फैब ट्रेलर (बेहतरीन ट्रेलर)। देखों और बताओ कैसा लगा। करिश्मा कोहली का पहला शो। इसे देखने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। बता दें कि करिश्मा कोहली फिल्म टाइगर जिंदा है कि असिस्टेंट डायरेक्टर रही थीं। वहीं, फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- गो गो करिश्मा कोहली। इस वेबसीरीज को देखने के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकता।
ऐसी है कहानी
जूम स्टू़डियो की ये पहली वेबसीरीज चार दोस्तों की कहानी है। ये चार दोस्त स्कूल में एक साथ पढ़ते थे। इनमें से पहली दोस्त आर्या (सपना पब्बी) है। ये एक फैशन पोर्टल में क्रिएटिव हेड हैं। वह अपने स्कूल के दोस्तों के टच में नहीं हैं। आर्या के अलावा दूसरा दोस्त गौरव है, जो एक स्टैंडअप कॉमेडियन है। गौरव को हाल ही में एक सेलिब्रिटी स्टेट्स मिला है। इसके अलावा देवांशी (श्रेया धनवंतरी ) एक एचआर कंसलटेंट हैं। देवांशी और आर्या बेस्ट फ्रेंड हैं।
Reunion वेबसरीज के लिए बेताब हैं Celebs, सलमान बोले- अब नहीं कर सकता इंतजार