पटना: IPL 2018 में कल पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से हरा दिया। पंजाब की जीत का कारण फिर वो 7 फुट का महामानव रहा जिसे हम गेल के नाम से जानते हैं। बंदे ने गेंदों का वो हाल किया कि गेंद भी सोच रही होगी कि कहां जैमेका वालों के पल्ले पड़ गई। खैर अब बात उस चेहरे की जिसके आगे कल गेल की बैटिंग फीकी पड़ रही थी। जी हां कल स्टेडियम में एक चेहरा ऐसा था जिसे कैमरे वाले भी बार बार जूम करके दिखा रहे थे।
ये और कोई नहीं बल्कि साउथ की मशहूर एक्ट्रेस पूनम कौर है। अब इनकी खूबसूरती ही इतनी है कि कैमरे वाले क्या दर्शक भी मैच भूलकर इन्हें ही देख रहे थे।
वहीं हर बार की तरह इस बार भी KXIP की को-ओनर प्रिटी जिंटा अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच के दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए जमकर चीयर किया साथ ही खूब एन्जॉय भी किया। जीतने के बाद गेल ने प्रीति के साथ डांस भी किया मैदान पर।
खासकर क्रिस गेल की बैटिंग के दौरान प्रिटी की खुशी देखने लायक थीं। मैच के दौरान प्रिटी ने स्टेडियम में बैठे लोगों के बीच अपनी टीम की जर्सी तो बांटी ही, साथ ही वो फैन्स को फ्लाइंग किस देती भी नजर आईं। वहीं आईपीएल में गेल का रिकॉर्ड खराब नहीं बल्कि बहुत ही शानदार रहा था। पिछले साल ही एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर (167) बनाने वाले क्रिस गेल ने आईपीएल करियर में अब तक सबसे ज्यादा 250 से भी ज्यादा छक्के लगाए थे।
पंजाब के मेंटर और डायरेक्ट वीरेंद्र सहवाग ने क्रिस गेल को अंतिम क्षणों में खरीदने की वजह का खुलासा किया था। तब सहवाग ने बताया था कि उनके शानदार स्ट्रोक प्ले और विपक्षी गेंदबाजों को ध्वस्त करने की शानदार ताकत पाकर हमारी टीम एक बढ़िया पैकेज में दिखाई पड़ रही है।
सहवाग के सार अनुमान सही निकले : सहवाग का गेल के बारे में अंदाज बिलकुल सही निकला। पहले दो मैचों में नहीं खिलाने के बाद जब पंजाब ने उन्हें तीसरे मैच में उतारा तो गेल ने साबित कर दिया कि वे आज भी आईपीएल के कितने बड़े खिलाड़ी हैं और उनका वे किसी कोने से नहीं चुके हैं। बावजूद इसके कि पंजाब के पास क्रिस गेल के अलावा एरोन फिंच मार्कस स्टोनिस और डेविड मिलर जैसे खतरनाक विदेशी खिलाड़ी थे और भारतीय खिलड़ियों में टीम के पास युवराज सिंह, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल और करुण नायर थे, गेल ने मौका मिलते ही बता दिया कि उनके जैसा अभी तो कोई नहीं है।
Source: live news