shabd-logo

मुठ्ठी भर आसमान

11 सितम्बर 2021

180 बार देखा गया 180


मीता के ऑफिस की आज छुट्टी है। रात को सोचकर सोई थी कि साढ़े पांच के बजाय साढ़े छै: बजे उठेगी। घड़ी देखी तो अभी केवल छै: बजे हैं। सासू मां की भी कोई आहट नहीं थी। अंगड़ाई लेकर करवट बदली तो सीधे सवा सात बजे आंख खुली। 

अरे बाप रे! 

कोहराम मच जाएगा, जो कि प्रत्येक शनिवार- इतवार मचना तय है। या फिर माताजी सिर बांधकर लेट जाएंगी, ससुर पैताने बैठ जाएंगे, ननद जमाने भर का दर्द चेहरे पर ओढ़े किचन में नाश्ते की आशा में चक्कर काटती रहेगी, देवर मंद - मंद मुस्कराते चाय की  चुस्कियों में सुबह का लुत्फ लेता रहेगा। कई बार तो उसने कह भी दिया,

"मम्मी आपकी तबीयत शनिवार- इतवार  को ही खराब क्यों होती है?" 

बेटा है तो घूरकर बात बदल दी जाती।  मैं या मेरे पतिदेव कहते तो मेरी सातों पुश्तों को लानते - सलामते भेजी जाती।

अरे हां! पतिदेव जिनका घर में अस्तित्व इतना है कि मां बालाएं लेती नहीं अघाती कि मेरा  बेटा  तो  सतयुगी  है। वहीं बेटा छुट्टी वाले दिन अगर मां- बाप, भाई बहनों के अलावा बीवी से बात कर ले तो पता नहीं कौन कौन से बहुब्रीह समास से नवाजा जाता। घर के छज्जे पर जाकर पड़ोसियों को बताया जाता कि ऐसी कलंकी औलाद किसी को न मिले।  पड़ोसी आग में घी डालते,

"रोशनी की अम्मा बेटे की कोई गलती नहीं आजकल बहुएं आकर उसको बिगाड़ देती है।"

"बेटा आदमी ना हुआ 6  महीने का बच्चा हो गया।"

मीता की यही आदत है।   सोचने लगती है तो अदरक की तरह पता ही नहीं चलता, कहां से शुरू होकर कहां पहुच जाती है।  

हां! तो सवा सात बज रहे हैं और घर में कहीं कोई आहट नहीं है। मीता भगवान का नाम लेकर घबराती हुई उठती है।

"उठ गई  महारानी? दोपहर हो गई।  लड़की चार दिन को आई है पर टाइम से खाना भी नहीं  मिलता ।  एक हम थे  4 बजे मुँह-अँधेरे उठकर, कब खाना बना देते थे किसी को पता भी नहीं चलता था ।   बहू का नहाना- धोना भी किसी ने देखा था उस ज़माने में किसी ने ? न लाज, न शर्म, न रेस्पेक्ट - सम्मान । "  

"रेस्पेक्ट - सम्मान"! यही एक अंग्रेजी का शब्द आता है अम्माजी को  जो 24 घंटे में न जाने कितनी बार बोला जाता । साढ़े नौ बजे का ऑफिस है मीता का।  साढ़े पांच बजे उठकर घर का सारा काम करके भागते- भागते 9 बजे निकल पाती है और ऑफिस पहुंचने में तो 10:30 - 1100 बज जाते है ।  ऑफिस में सबकी आँखों में खटकता है उसका लेट आना ।  पर सारे दिन जो जी तोड़ मेहनत करती है? काम में अच्छी है तो ऑफिसर्स नजरअंदाज कर देते, कभी-कभी डांट भी देते । 

लेकिन इस भाग दौड़ में नाश्ता तो भूल ही जाती सीधा लंच ही करती ।   शाम को फिर भागती  हुई बस पकड़ती और बैठते ही सो जाती ।  डेली पैसेंजर्स देखकर हँसते,   उनको क्या पता कि उसे बैठते ही नीम बेहोशी छाने लगती और याद आने लगती पिछली रात से लेकर सुबह तक के ताने - उलहाने , शिकायतें, मां- बाप को घर बुलाकर ज़लील करने की धमकियाँ ।  

मीता के सारे शरीर में खारिश होती है सोचा शायद तेल - मॉइस्चराइज़र वगैरह नहीं लगा पाती  इसीलिए । लेकिन कुछ ही दिनों बाद लाल- लाल दाने  पूरे  शरीर  में निकल आये तो साफ़ हो गया कि  कुछ सीरियस है। डॉक्टर ने बताया लाइकेन प्लेनुस है जो कभी ठीक नहीं होगी  दवाईयों से केवल सप्रेस यानि  दबाया जा सकता है ।

कारण? अत्यधिक मानसिक तनाव!  

"सारी बहनों की  शादी हो गई अब किस बात का तनाव है?" सास ने जुमला उछाला और सब हंसने लगे । 

"भई ! हमारा  तो दिल साफ़ है तो हम तो तनाव नहीं लेते । अपना दिल साफ़ रखो सब का मान सम्मान करो ।" 

इतना गुस्सा आया कि  तुम लोगो कि  तरह जब मन करे किसी को भी कुछ भी उल्टा - सीधा बोल दो, गाली  देने का मन करे तो गाली  दे दो, तो दिल तो साफ रहेगा ही । मुझे तो सबके सामने अपनी भावनाये छुपा कर रखनी है । गुस्सा किसी पर कर नहीं सकती, गाली देना संस्कार में ही नहीं है। गुस्सा आये तो अंदर ही अंदर घुटना है ।

आज छुट्टी है लेकिन घरवालों की, जो रोज घर पर रहते हैं। मेरे लिए तो  वर्किंग डे ही है।  बस ! स्थान बदल गया और साथ में घुटन भरा माहौल भी है ।  दिल साफ़ कहाँ से रहेगा?

मीता ने ठान लिया कि अब और नहीं । वह खुद ही ठीक नहीं रहेगी, खुश नहीं रहेगी तो क्या फायदा ऐसी जिंदगी का । अब वह अपने लिए भी समय निकालेगी । 

बाहर जाना तो संभव है नहीं, और पति से भी कोई उम्मीद नहीं है । घर पर ही अपने टाइम में किताबें पढ़ेगी, कुछ लिखेगी, जिसका शौक उसे बचपन से ही रहा है ।  उसने थोड़ा लोगों को अवॉयड करना सीख लिया है । घरवालों की फरमाइशों  को पूरा करने के बाद वह अपने शौक पूरे करती । बीच - बीच में सास - ससुर ताक -झांक  करते हैं, तो ध्यान नहीं देती । थोड़ी सी खुशी और दवाईओं ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है ।  वो जानती है उसके बारें में पड़ोसियों और किरायेदारों से बुराइयों की बाढ़ आ गई है।

लेकिन वो खुश है । 

इस दुनिया में मुट्ठी भर आसमान तो उसका भी है । 

"चलो कोहराम मचने से पहले एक गिलास नीबू पानी पी लूँ ।"

                                      - गीता भदौरिया


Sunita

Sunita

Achcha likha h aapne

28 दिसम्बर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

23 जनवरी 2022

आभार सुनीता जी

Papiya

Papiya

सुंदर

27 दिसम्बर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

27 दिसम्बर 2021

आभार पापियाजी

काव्या सोनी

काव्या सोनी

Behtreen likha aapne mem👏👏👏

1 दिसम्बर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

27 दिसम्बर 2021

आभार काव्या जी

शिव खरे "रवि"

शिव खरे "रवि"

प्रभावशाली लेखन। गंभीर कथानक का अत्यंत रोचक अंदाज में सफलतापूर्वक प्रस्तुतीकरण

17 नवम्बर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

27 दिसम्बर 2021

आभार शिव खरे जी

रमा

रमा

बहुत ही सही और सार्थक कहानी

20 अक्टूबर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

9 नवम्बर 2021

आभार

Ranjeeta Dhyani

Ranjeeta Dhyani

शानदार प्रस्तुति 👏👏👏

4 अक्टूबर 2021

गीता भदौरिया

गीता भदौरिया

13 अक्टूबर 2021

आभार ध्यानी जी

9
रचनाएँ
अभिव्यक्ति या अंतर्द्वंद
4.5
समाज में कितने लोग हैं जो अपनी भावनाओं को शब्द नहीं दे पाते और मानसिक तनाव का शिकार हो जाते हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी भावनाओं के प्रति मुखर हो जाते हैं और 'तेज' का तमगा पा जाते हैं। ऐसे सभी लोगों की भावनाओं के अंतर्द्वंद को अभिव्यक्त करने का प्रयास है अभिव्यक्ति या अंतर्द्वंद
1

प्रथम

22 जनवरी 2022
6
1
0

मेरे इष्टदेव श्री गणेश के वन्दनीय माता-पिता एवं मेरे आदरणीय माता-पिता श्रीमती रमा चौहान – श्री नरेंद्र प्रताप सिंह चौहान को सादर समर्पित&n

2

डिस्क्लेमर

22 जनवरी 2022
3
0
0

डिस्क्लेमर इस पुस्तक में संकलित कहानियां, स्थान, पात्र, व्यंग, संवाद आदि काल्पनिक हैं। किसी भी संभावित साम्यता का कारण एक संयोग मात्र हो सकता है, जिसके लिए लेखक जिम्मेद

3

लेखिका की बात

22 जनवरी 2022
3
0
0

लेखिका की बात विभिन्न सामाजिक परिवेशों में पलने-बढ़ने के परिणाम स्वरुप, मेरे अनुभवों ने मेरी शख्शियत को सजाया-संवारा और मेरी प्रतिभा को अनेक आयाम प्रदान किये। हालाँकि मेरे जन्म से लेकर मेरी

4

भूमिका

22 जनवरी 2022
3
0
0

भूमिका अभिव्यक्ति या अंतर्द्वंद हर व्यक्ति अपने आप में अनूठा है, उसकी भाषा, स्वभाव, मानसिक स्तर सबसे भिन्न होता है। जीवन में हमारी मुलाकात ऐसे कई व्यक्तियों से होती है जिनका सामाजिक

5

कोयले की टाल

21 दिसम्बर 2021
17
8
9

"मम्मी ! मम्मी ! तोयले ती ताल में आद लद दई!....मम्मी ! मम्मी ! तोयले ती ताल में आद लद दई! मम्मी! मम्मी!...." ढाई साल का बंटू चौके में आकर  ममता का पल्ला पकड़-पकड़ कर खींच रहा है और बार बार एक ही बा

6

मुठ्ठी भर आसमान

11 सितम्बर 2021
25
21
12

मीता के ऑफिस की आज छुट्टी है। रात को सोचकर सोई थी कि साढ़े पांच के बजाय साढ़े छै: बजे उठेगी। घड़ी देखी तो अभी केवल छै: बजे हैं। सासू मां की भी कोई आहट नहीं थी। अंगड़ाई लेकर करवट बदली तो सीधे सवा सात

7

मन का मीत - सरकारी व प्राइवेट नौकरी

27 अक्टूबर 2021
37
21
19

       "क्या है ? तुम हमेशा किसी भी नई योजना के विपक्ष में ही क्यों रहती हो? मेरी कोई बात तुम्हे समझ ही नहीं आती।  कोई भी प्लान बनाओ, तुम्हें उसकी कमियां नजर आतीं है।  तुम औरतों की बुद्धि भी ना.

8

एक पुरूष की परेशानियां

25 सितम्बर 2021
22
12
8

  "सो मिस्टर शर्मा! यू विल एकंपनी मी विद ब्रीफ एंड प्रेजेंटेशन।" निदेशक ने मीटिंग समाप्त करते हुए मुझे हिदायत दी।  "श्योर सर!" मैंने उत्तर दिया और फाइल्स समेटने लगा।   सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार क

9

अभिव्यक्ति या अंतर्द्वंद

21 जनवरी 2022
8
1
0

"पापा! देखो मेरी पेंटिंग! ...कितनी प्यारी हैं ना!!! ये ममा, ये आप, ये छोटा भैया और ये मैं!!!"परी ने एक हाथ से पापा का हाथ हिलाते हुए दुसरे हाथ में पकड़ी अपनी पैंटिंग सामने कर दी। "सिली गर्ल! यु डो

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए