shabd-logo

अंत्याक्षरी

13 जनवरी 2022

41 बार देखा गया 41
भाग 1 

सन 1993 की बात है । दिल्ली जयपुर के बीच मिडवे पर एक शहर है जिसका नाम है बहरोड़ । राजस्थान के अलवर जिले में आता है । मेरा स्थानान्तरण वहां के राजकीय कॉलेज में हो गया था । तब मैं राजकीय कॉलेज में प्रोफेसर हुआ करता था । स्थानांतरण के पश्चात किराये के मकान में हम लोग वहां पर रहने लगे थे । श्रीमती जी तब मेरे पुत्र के विद्यालय में हीं इंग्लिश पढ़ातीं थीं । 

एक दिन स्कूल से आते ही श्रीमती जी ने फरमान सुना दिया । लायन्स क्लब , बहरोड़ एक अंत्याक्षरी प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है और इसमें हमको भाग लेना है । मैं एकदम से चौंका " ऐ हैलो, ये क्या कह रही हो? बोलने से पहले कुछ तो सोचा करो।" 

" मैंने ऐसा क्या कह दिया जो सोचने की आवश्यकता हो ? अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए ही तो कहा है। कोई पहाड़ तो उखाड़ने के लिए नहीं कहा है "? 

" वो तो ठीक है पर मैं इसमें भाग नहीं ले सकता हूँ । हमारी कॉलेज के छात्र भी तो वहां उपस्थित होंगे । वो लोग मुझे वहां पर देखेंगे तो क्या सोचेंगे "? 
" जो भी सोचेंगे, सोचने दो । हमको उनसे क्या मतलब? " 
" मतलब कैसे नहीं है। मेरी कॉलेज के विद्यार्थी हैं । मैं पढ़ाता हूं उनको वहां पर । मेरी कॉलेज में क्या इज्जत रह जायेगी"? 
" अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में भाग लेने से इज्जत लुट नहीं जायेगी आपकी ? और वैसे भी कौन सी इज्जत है आपकी ?  मैंने तो अपना नाम भी लिखवा दिया है । अब कोई विकल्प नहीं है आपके पास " 
पति की बड़ी शामत है यार । बीवी की निगाह में उसकी कोई इज्जत नहीं, ससुराल में भी कोई इज्ज़त नहीं । और तो और बच्चों के सामने भी कोई इज्जत नहीं । कितना भी कर ले वह लेकिन उसे दो कौड़ी का ही भाव मिलता है घर में । पत्नी बिना पूछे कुछ भी करे तो ठीक मगर पति बिना पूछे करे तो हंगामा । वाह जी वाह ! हमको मौका मिल गया बचने का ।
"फिर ठीक है , चूंकि आपने अपना नाम लिखवा लिया है तो आप ही चली जाना " ।

" हम दोनों को ही भाग लेना है । पति-पत्नी या भाई बहन ही भाग ले सकते हैं । यहां पर मेरा कोई भाई तो है नहीं इसलिए तुम ही मेरे पति, भाई सब कुछ हो । अब कोई बहाना नहीं चलेगा" 
" तो यार, किसी और को पति बना लो पर मेरा पीछा छोड़ो" । मैंने भी झल्लाकर कह दिया ।

भगवान ने औरतों को यूं तो बहुत सारे हथियार दे रखे हैं नाखून जो नोंचने के काम आते हैं । आंखें जिनसे दनादन गोलियां चलती हैं । जुबान जो कैंची की तरह चलती है । हाथ पांव जो गाहे बगाहे अपने करतब दिखाते रहते हैं । लेकिन एक ब्रह्मास्त्र और भी है और वह  ब्रह्मास्त्र है "आंसू" । जो काम किसी हथियार से नहीं हो वह इस हथियार से जरूर हो जाता है । कैकेयी को तो जानते ही होंगे आप सब । इसी हथियार से राम जी को चौदह साल का बनवास दिलवा दिया था उसने । बस, श्रीमती जी ने उस अस्त्र का इस्तेमाल कर लिया और शुरू हो गई आंसुओं की बरसात ।
 
" मेरी तो घर में कोई कद्र ही नहीं है । सुबह से शाम तक खट खट खटते रहो । झाड़ू पोंछे से लेकर बर्तन तक सारे काम करो। बच्चों को भी संभालो । उसका होमवर्क भी करवाओ। नौकरी भी करो । पति को भु संभालो । किचन भी संभालो ।थोड़ा मनोरंजन के लिए मैंने अंत्याक्षरी प्रतियोगिता में हम दोनों का नाम क्या लिखवा दिया कि नाक ही फूल गई साहब जी की" ? उनकी नाक और मुंह से झाग निकलने लगे । दोहरी मार पड़ रही थी हम पर । एक तो आंसू रूपी ब्रह्मास्त्र दूसरी कैंची रूपी जुबान । कब तक बचता मैं बेचारा ।

इसके साथ साथ उनका गांधीवादी सत्याग्रह भी प्रारंभ हो गया था। ये ब्रह्मास्त्र से भाभी खतरनाक हथियार है । पलंग पर तकिये की दीवार खींच दो और पलंग पर ही भारत पाकिस्तान बना दो । तकिया कंटीली बाड़ से भी ज्यादा खतरनाक साबित होता है । उसे पार करने की गुस्ताखी कर ली थी हमने । हाथ पर जो दांतों कुछ निशान बना दिये उन्होंने, तो फिर कभी हिम्मत ही नहीं हुई इस दीवार को पार करने की ।
माना कि पुरुष हृदय के थोड़े कठोर होते हैं लेकिन पलंग पर दीवार बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं वे । इसलिए स्त्रियां सारे महत्वपूर्ण निर्णय वहीं पर करवातीं हैं। कैकेई जी यह कला सब स्त्रियों को सिखा गई थीं । पुरुषों की स्थिति ऐसी है कि वैसे बहुत लंबा बिछोह सह लेंगे लेकिन पलंग पर बिछोह सहना उनके बस की बात नहीं है । वे एक पल में पिघल जाते हैं ।

आखिर वही हुआ जो सदियों से होता आया है । पुरुष कभी जीता है क्या किसी नारी से ? यदि किसी के पास ऐसा उदाहरण हो तो कृ‌पया बताना अवश्य। 
अब हमने  उस प्रतियोगिता के बारे में पूछना शुरू कर दिया। हमने सोचा कि जब ओखली में सिर दे ही दिया है तो अब  मूसल की चोट से क्या डरना ? तब उन्होंने बताया 
यह प्रतियोगिता " जी टीवी की अंत्याक्षरी प्रतियोगिता" के अनुसार होगी । उन दिनों में अन्नू कपूर जी टी वी पर यह प्रतियोगिता आयोजित करवाते थे ।

मैंने कभी देखा नहीं था जी टी वी का कोई प्रोग्राम तब तक । क्योंकि तब हमारे घर में केबल नहीं लगा था । एंटीना ही लगा हुआ था। उसी से दूरदर्शन के कार्यक्रम देखा करते थे । मैंने टालने की गरज से कहा कि 
बिना जी टी वी देखे उस प्रतियोगिता में कैसे भाग लेंगे ? 

औरतों के पास हर  समस्या का समाधान होता है । पता नहीं भगवान ने सारी बुद्धि, मेहनत और लगन औरतों को ही दे दिया है क्या कि वे सब समाधान ढूंढ लेती हैं और मर्दों के हिस्से में आया केवल आलस्य, निठल्ला चिंतन, बॉस और बीवी की गुलामी। 

श्रीमती जी कहने लगी कि पडौस में शर्मा जी के केबल लगी हुई है । आज वहां पर आयेगा वो अंत्याक्षरी का कार्यक्रम । आज उसे देखने चलेंगे । मैंने मान लिया कि ये देवी मानने वाली नहीं हैं। मेरी फजीहत करवा के ही मानेगी । जब मरना ही है तो शहीद का दर्जा ही क्यों न पाया जाये ?  इसलिए "चढ़ जा बेटा सूली पर भली करेंगे राम" वाली तर्ज पर वह प्रोग्राम देखने उनके घर पहुंचे । 
शर्मा जी के सारे घरवाले हमको आश्चर्य से देख रहे थे और मुस्कुरा भाभी रहे थे । शायद मन ही मन सोच रहे होंगे कि "गुरुजी" को भी अंत्याक्षरी वाला कार्यक्रम पसंद आने लगा है । वहां पर लोग मुझे गुरू जी ही कहते थे। पूछने लगे कि हम कैसे आये हैं। जब बताया कि अंत्याक्षरी कार्यक्रम देखने आये हैं तो मन ही मन बहुत हंसे । पर इससे हमारी श्रीमती जी को कोई फर्क नहीं पडा । 

हमने वह कार्यक्रम पूरा देखा और बड़े ध्यान से देखा  । पांच राउंड होते थे उस समय । पहला राउंड साधारण था। दूसरे में एक शब्द दिया जायेगा । गाने के मुखड़े में वह शब्द आना चाहिए। तीसरे राउंड में कोई एक सिचुएशन दी जाती है जिस पर गाना गाना है । चौथे राउंड में कोई धुन बजेगी जिसे पहचानना है और पांचवें राउंड में टी वी पर एक गाना चलेगा जिसकी आवाज म्यूट कर दी जायेगी, उसे पहचान कर गाना है । इस प्रकार ये पांच राउंड होते थे उसमें । श्रीमती जी ने कहा था कि इसी के अनुसार वह प्रतियोगिता भी होगी ।

शेष अगले अंक में 


18
रचनाएँ
मजेदार कहानियां
0.0
दिल को गुदगुदाने वाली कहानियां हैं इस किताब में
1

प्यार झुकता नहीं और रुकता भी नहीं

8 जनवरी 2022
0
0
0

प्यार झुकता भी नहीं और रुकता भी नहीं यह कहानी तब की है जब देश में कोरोना के कारण पहली बार लॉकडाउन लगा था । जिंदगी जैसे थम सी गई थी । अस्पताल में आज बहुत अफरातफरी मची हुई थी। हर कोई अपने अपने

2

अंतर्वस्त्र

10 जनवरी 2022
0
0
0

प्रथम का अभी अभी स्थानांतरण हैदराबाद से बैंगलोर हुआ था । वह एक एम एन सी में काम करता था और अच्छी पगार पाता था । उसकी पत्नी प्रज्ञा भी उसी कंपनी में जॉब करती थी । प्रज्ञा को भी बैंगलोर ऑफिस में भेज दिय

3

अंत्याक्षरी

13 जनवरी 2022
0
0
0

भाग 1 सन 1993 की बात है । दिल्ली जयपुर के बीच मिडवे पर एक शहर है जिसका नाम है बहरोड़ । राजस्थान के अलवर जिले में आता है । मेरा स्थानान्तरण वहां के राजकीय कॉलेज में हो गया था । तब मैं राजकीय कॉलेज

4

अंत्याक्षरी

13 जनवरी 2022
0
0
0

भाग 2 जब से जी टी वी पर अन्नू कपूर का अंत्याक्षरी कार्यक्रम देखा था तब से ही मेरे चेहरे का नूर गायब हो गया था । श्रीमती जी को तो विश्वास था कि दुनिया की कोई भी ताकत मुझे इस प्रतियोगिता में परास्

5

अंत्याक्षरी

13 जनवरी 2022
0
0
0

भाग 3 जब से जी टी वी पर अन्नू कपूर का अंत्याक्षरी कार्यक्रम देखा था तब से ही मेरे चेहरे का नूर गायब हो गया था । श्रीमती जी को तो विश्वास था कि दुनिया की कोई भी ताकत मुझे इस प्रतियोगिता में परास्

6

जीना इसी का नाम है

18 जनवरी 2022
2
0
0

जीना इसी का नाम है आज सुबह सुबह श्रीमती जी ने पनीर सैंडविच बनाई नाश्ते में । बहुत ही स्वादिष्ट थीं बस थोड़ी मिर्च तेज थीं । कह भी नहीं सकते कि मिर्च तेज है वरना हमें पुरुषवादी सोच और नारी उत्पीड़

7

जन्नत और जेल

22 फरवरी 2022
0
0
0

भाग 2 जैसे ही अहमदाबाद की एक अदालत ने 38 आतंकवादियों को फांसी और 11 को उम्र कैद की सजा सुनाई जन्नत में मातम पसर गया । मगर जेल में बहार आ गई । पूरी जेल में उत्सव का माहौल था । सब आतंकवादियों के चे

8

आखिरी खत

26 फरवरी 2022
0
0
0

रवि बस में खिड़की वाली सीट पर बैठ गया । उसके आगे वाली सीट खाली थी । उसकी पुश्त पर सिर टिका कर वह आराम करने लगा । पता नहीं कब उसे नींद आ गई । कंडक्टर ने जब टिकिट मांगा तब उसकी आंख खुली । उसने देखा कि उस

9

गंगाजल की कसम

5 मार्च 2022
0
0
0

प्रिया बड़ी बेचैनी से छत पर चहलकदमी कर रही थी । उसके चेहरे से झुंझलाहट साफ झलक रही थी । वह बार बार घड़ी को देखती । फिर मोबाइल को देखती । घड़ी तेज तेज दौड़ी जा रही थी मगर मोबाइल वैसे ही खामोश पड़ा था

10

अनदेखे अनजाने से प्यार

24 मार्च 2022
0
0
0

प्रेमा प्रतिलिपि पर अभी नयी नयी आई थी । बहुत सारे लेखक थे यहां । एक से बढकर एक । लेखिकाएं भी थीं , सब की सब नायाब । प्रेमा को बड़ा अच्छा लगा था यहां आकर । बड़े मनोयोग से वह सब रचनाएं पढ़ती थी । एक द

11

आखिरी बार

27 मार्च 2022
2
1
0

"हैलो" "हां दीदी" "क्या कर रहा है तू ? अगर कोई एग्जाम नहीं हो तो आ जा । मेरी ननद हिना की शादी है । कुछ मदद भी करवा देना और थोड़े दिन हम दोनों भाई बहन साथ भी रह लेंगे" । प्रवीण ने कुछ सोचते

12

समुद्र तट की सैर

29 मार्च 2022
1
0
0

"सुनो, आठ बज गये हैं । अब तो खड़े हो जाओ । आज ऑफिस नहीं जाना है क्या" ? श्रीमती जी की मिसरी सी मीठी आवाज सुनकर हम हड़बड़ा कर उठे । सामने देखा तो श्रीमती जी चाय के दो प्याले हाथ में लिये खड़ी थीं और

13

अप्रैल फूल

31 मार्च 2022
2
1
0

1 अप्रैल जब भी आता है , न जाने कितनों को अप्रैल फूल बना जाता है । कोई कोई ही ऐसा होगा जो इसकी मार से बच पाता है । उसे पता ही नहीं लगता है कि वह अप्रैल फूल बन रहा है । लोग कहते रह जाते हैं कि कोई उसे अ

14

एक मुठ्ठी आसमां

14 अप्रैल 2022
0
0
0

रिया दुल्हन बनी हुई अपने कमरे में साहिल का इंतजार कर रही थी । बड़े करीने से सजाया था उसका कमरा । साहिल की पसंद की मन ही मन दाद दे रही थी वह । शादी की हर रस्म कितनी खूबसूरती के साथ पूरी की गई थी । हर ईव

15

मैं मां बनना चाहती हूं, जज साहब

17 अप्रैल 2022
0
0
0

( राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की सत्य घटना पर आधारित कहानी ) राजस्थान उच्च न्यायालय में आज एक अजीब सा केस लिस्टेड था । हत्या के अपराध में सजा काट रहे अपराधी की पैरौल का मामला राजस्थान उच्च न्यायालय

16

मैं मां बनना चाहती हूं, जज साहब (भाग 2)

17 अप्रैल 2022
0
0
0

(पहला भाग पढ़कर कुछ पाठकों की प्रतिक्रिया आई कि न्यायालय अक्सर अपराधियों और आतंकवादियों के मानवाधिकार ही देखते हैं और उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाते हैं । न्यायालयों को आज तक पीड़ित पक्षकारों के मानवाध

17

अज्ञात व्यक्ति

26 अप्रैल 2022
0
0
0

( यह कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है )एक अज्ञात व्यक्ति किस तरह किसी की जिंदगी को नर्क बना देता है यह इस कहानी से पता चलेगा । अशोक और आहना की शादी अभी दो महीने पहले ही हुई थी । दोनों ही पति पत्नी

18

आपने वादा तोड़ दिया

26 अप्रैल 2022
0
0
0

आपने वादा तोड़ दिया मेरी शादी के बाद मेरी पत्नी सुधा अपने मैके आगरा गईं। उसके मैके जाते ही अपनी तो जैसे खाट खड़ी हो गई। एक एक पल काटना मुश्किल हो गया । घर में और कोई था नहीं । मम्मी पापा गांव में रहते

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए