shabd-logo

प्यार झुकता नहीं और रुकता भी नहीं

8 जनवरी 2022

41 बार देखा गया 41
प्यार झुकता भी नहीं और रुकता भी नहीं 

यह कहानी तब की है जब देश में कोरोना के कारण पहली बार लॉकडाउन लगा था । जिंदगी जैसे थम सी गई थी । 

अस्पताल में आज बहुत अफरातफरी मची हुई थी। हर कोई अपने अपने अपने काम में व्यस्त था। आज कोरोना के 5 नये मरीज दाखिल हुए थे अस्पताल में । डॉक्टर, नर्स , पुलिस , प्रशासन सब सकते में थे । इतने दिनों से शेखी बघार‌ रहे थे कि हमारे यहां पर एक भी केस नहीं है कोरोना का । सब अपनी उपलब्धियों पर इतरा रहे थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग में मीटिंग के दौरान स्वयं मुख्यमंत्री जी ने पीठ थपथपाई थी कलक्टर और एस पी की । पांच केस एक साथ आने से सब गुड़ गोबर हो गया । कलक्टर और एस पी को गुस्सा आना तो स्वावाभिक था । सारी इमेज मिट्टी में मिला दी थी । उस दिन सी एम ओ से कितनी डांट पड़ी थी दोनों को । 

पूरा प्रशासन हरकत में आ गया । अफरा तफरी मच गई थी । पूरे देश में तब तक कोरोना के कुल एक सौ बीस मामले थे उनमें पांच मामले तो इस अस्पताल के ही थे ।

पांचों मरीजों से पूरा विवरण लिया जा रहा था कि पिछले पंद्रह दिनों में वे किस किस से मिले थे । सुधांशु से भी डिटेल ली जा रही थी । वह एक ही रट लगाए जा रहा था कि पिछले 15 दिनों से वह लॉकडाउन में घर पर ही था । कहीं नहीं गया था वह । कभी कभार दूध लेने डेयरी पर और सब्जी लेने पास में ही एक दुकान पर गया था । इसकी पुष्टि उसके घरवाले भी कर रहे थे । सुधांशु के परिवार के सभी सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे । 

सुधांशु का मोबाइल नंबर ले लिया था पुलिस ने । आजकल सारे राज मोबाइल में ही बंद रहते हैं ।  जब उसकी कॉल डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि किसी अभिषेक नाम के व्यक्ति से उसकी रोज़ाना बात होती थी और  काफी लंबी लंबी बातें होती थी । कभी कभी तो एक एक घंटे तक बातें होती थी  । किसी किसी दिन तो कई कई बार बात हुईं थीं । इस संबंध में जब सुधांशु से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अभिषेक उसका मित्र है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के सिलसिले में उससे बात होती रहती है। पुलिस ने उसका मोबाइल मांगा। उसने देने से  इंकार कर दिया। पुलिस ने उसका  मोबाइल छीन लिया । एक कांस्टेबल ने वह नंबर डायल कर दिया । उधर से किसी लड़की की आवाज़ आई , "हाय सुधी "। 
कांस्टेबल चौंका । उसने पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है ? 
उधर से फोन तुरंत काट दिया गया । 
अब पुलिस ने सुधांशु पर शिकंजा कस दिया। मजबूरन उसे बताना पड़ा कि वह अभिषेक नहीं , अभिलाषा है जो उसकी गर्लफ्रेंड है । दूध , सब्जी लेने के बहाने से वे लोग मिलते रहते हैं। घरवालों को पता नहीं चले इसलिए मोबाइल में नाम अभिलाषा के बजाय अभिषेक फीड कर दिया था । 

अभिलाषा का पता लेकर एक टीम उसके घर पहुंची । उसका रैपिड किट से कोरोना टैस्ट किया गया तो वह पॉजिटिव आया । उसके घरवालों का भी टैस्ट किया तो उनका भी पॉजिटिव आया। घर में चार लोग थे , सबका टेस्ट लिया तो सब कोरोना पॉजिटिव आये । अब कोरोना के 9 मरीज हो चुके थे। इन चारों बंदों की हिस्ट्री भी ली गई । इन्होंने भी वही कहा जो सुधांशु ने पहले कहा था " हम तो घर से बाहर निकले ही नहीं " । 

पुलिस ने अभिलाषा की कॉल डिटेल खंगालनी प्रारंभ की तो पता चला कि तीन लोगों से उसकी बात अक्सर होती रही है। एक सुधा । दूसरी अनीता और तीसरी हिना । पुलिस ने सख्ती से जब पूछताछ की तो अभिलाषा ने बताया कि सुधा का असली नाम सुधांशु है और अनीता अनिल है । हिना का सही नाम हनी सिंह है । ये तीनों उसके ब्वाॅयफ्रेंड हैं । इन तीनों में से सुधांशु तो पहले ही ट्रैस हो चुका था । अब अनिल और हनी सिंह को ट्रैस करना बाकी था । उनके पते लेकर दो टीम उनके घर भेजी गयी । 

अनिल तो पास में ही रहता था। टीम तुरन्त उसके घर पहुंच गई । अनिल घर पर नहीं मिला। आटा दाल लेने गया बताया । तब तक घर के बाकी सदस्यों का टैस्ट किया गया। दो सदस्यों में से एक पॉज़िटिव पाया गया। इतने में अनिल भी आ गया। उसका टैस्ट लिया गया। जाहिर है कि पॉजिटिव आना था , आया । दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब तक मरीजों की संख्या 11 हो चुकी थी । 

उधर हनी सिंह के घर पहुंची टीम ने उसके घर के सभी सदस्यों का टैस्ट किया तो पाया कि सभी कोरोना पॉजिटिव थे । चार मरीज और बढ़ गये । अब ये संख्या 15 हो चुकी थी। 

अनिल और हनी सिंह से कड़ी पूछताछ की तो पता चला कि अनिल की तीन और गर्लफ्रेंड हैं तथा हनी सिंह की दो । पुलिस प्रशासन ने अब अपना माथा पीट लिया । हे भगवान । ये क्या हो रहा है ? ये प्रेम तो कोरोना से भी तेज गति से फैल रहा है ।

पुलिस प्रशासन इतनी जल्दी हार थोड़ी मान लेता है। उन्होंने ठान रखा था कि हम जीत कर दिखायेंगे । और अपने काम पर फिर से लग पड़े । अनिल की तीनों गर्लफ्रेंड के घरों का सर्वे किया गया। तीनों की तीनों कोरोना पॉजिटिव निकली । उनके घरवालों में से कुल 6 सदस्य पॉजिटिव निकले । अब यह संख्या 24 हो गई थी। 

उधर हनी सिंह की दोनों गर्लफ्रेंड समेत घरवालों का टैस्ट करवाया गया तो उसमें एक गर्लफ्रेंड ही पॉजिटिव आई । उसके 2 घरवाले भी पॉजिटिव पाये गये । अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 27 हो चुकी थी। 

अनिल की तीनों गर्लफ्रेंड से भी कड़ी पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि उन तीनों के दो दो बॉयफ्रेंड और थे । उन सबका टैस्ट करवाया गया तो कुल 8 कोरोना पॉजिटिव और पाये गये । अब यह संख्या 35 हो चुकी थी। अब वह अस्पताल छोटा पड़ गया था। तुरत  फुरत में एक होटल को अधिग्रहीत किया गया और उसे अस्पताल बना दिया गया। जिले के समस्त मेडिकल स्टाफ को बुलवाकर वहां लगा दिया गया । 

हनी सिंह की एक गर्लफ्रेंड ही पॉजिटिव आई थी। उसका व उसके घरवालों का भी टैस्ट करवाया गया। तीन मरीज और बढ़ गये । अब संख्या 38 हो गई थी। 

अनिल की तीन गर्लफ्रेंड के जो दो दो बॉयफ्रेंड थे वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन सबका टैस्ट हुआ और कुल 15 व्यक्ति पॉजिटिव और पाये गये। अब तक कोरोना पॉजिटिव 53 हो चुके थे। पुलिस प्रशासन की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी कि उन्होंने अंत समय तक हथियार नहीं डाले और वे कोरोना से लगातार युद्ध लड़ते रहे। 

अब वे भगवान से प्रार्थना करने लगे कि हे प्रभु। आपने जो ये प्रेम की गंगा  बहाई है , इसमें अब बाढ़ आ गई है, प्रभु । इस प्रेम की बाढ़ में बाकी सबका जीवन बह रहा है प्रभु । अब.बस भी करो । हमारी रक्षा करो प्रभु । जिस तरह आपने यमना जी में अपने नन्हे नन्हे पांव छुआ दिये थे और यमुना जी शांत हो गई थी , उसी तरह कुछ चमत्कार यहां भी करो प्रभु । वरना पूरा शहर कोरोना से उसी तरह नष्ट हो जायेगा जिस तरह सिंधु घाटी सभ्यता नष्ट हो गई थी । 

प्रभु ने उनकी पुकार सुन ली । बाकी के सारे टैस्ट नैगेटिव आये । लोगों ने चैन की सांस ली । अब सभी लोग प्रेम का लोहा मान गये । इसलिए तो कहा है कि 

प्यार झुकता भी नहीं और रुकता भी नहीं । 

18
रचनाएँ
मजेदार कहानियां
0.0
दिल को गुदगुदाने वाली कहानियां हैं इस किताब में
1

प्यार झुकता नहीं और रुकता भी नहीं

8 जनवरी 2022
0
0
0

प्यार झुकता भी नहीं और रुकता भी नहीं यह कहानी तब की है जब देश में कोरोना के कारण पहली बार लॉकडाउन लगा था । जिंदगी जैसे थम सी गई थी । अस्पताल में आज बहुत अफरातफरी मची हुई थी। हर कोई अपने अपने

2

अंतर्वस्त्र

10 जनवरी 2022
0
0
0

प्रथम का अभी अभी स्थानांतरण हैदराबाद से बैंगलोर हुआ था । वह एक एम एन सी में काम करता था और अच्छी पगार पाता था । उसकी पत्नी प्रज्ञा भी उसी कंपनी में जॉब करती थी । प्रज्ञा को भी बैंगलोर ऑफिस में भेज दिय

3

अंत्याक्षरी

13 जनवरी 2022
0
0
0

भाग 1 सन 1993 की बात है । दिल्ली जयपुर के बीच मिडवे पर एक शहर है जिसका नाम है बहरोड़ । राजस्थान के अलवर जिले में आता है । मेरा स्थानान्तरण वहां के राजकीय कॉलेज में हो गया था । तब मैं राजकीय कॉलेज

4

अंत्याक्षरी

13 जनवरी 2022
0
0
0

भाग 2 जब से जी टी वी पर अन्नू कपूर का अंत्याक्षरी कार्यक्रम देखा था तब से ही मेरे चेहरे का नूर गायब हो गया था । श्रीमती जी को तो विश्वास था कि दुनिया की कोई भी ताकत मुझे इस प्रतियोगिता में परास्

5

अंत्याक्षरी

13 जनवरी 2022
0
0
0

भाग 3 जब से जी टी वी पर अन्नू कपूर का अंत्याक्षरी कार्यक्रम देखा था तब से ही मेरे चेहरे का नूर गायब हो गया था । श्रीमती जी को तो विश्वास था कि दुनिया की कोई भी ताकत मुझे इस प्रतियोगिता में परास्

6

जीना इसी का नाम है

18 जनवरी 2022
2
0
0

जीना इसी का नाम है आज सुबह सुबह श्रीमती जी ने पनीर सैंडविच बनाई नाश्ते में । बहुत ही स्वादिष्ट थीं बस थोड़ी मिर्च तेज थीं । कह भी नहीं सकते कि मिर्च तेज है वरना हमें पुरुषवादी सोच और नारी उत्पीड़

7

जन्नत और जेल

22 फरवरी 2022
0
0
0

भाग 2 जैसे ही अहमदाबाद की एक अदालत ने 38 आतंकवादियों को फांसी और 11 को उम्र कैद की सजा सुनाई जन्नत में मातम पसर गया । मगर जेल में बहार आ गई । पूरी जेल में उत्सव का माहौल था । सब आतंकवादियों के चे

8

आखिरी खत

26 फरवरी 2022
0
0
0

रवि बस में खिड़की वाली सीट पर बैठ गया । उसके आगे वाली सीट खाली थी । उसकी पुश्त पर सिर टिका कर वह आराम करने लगा । पता नहीं कब उसे नींद आ गई । कंडक्टर ने जब टिकिट मांगा तब उसकी आंख खुली । उसने देखा कि उस

9

गंगाजल की कसम

5 मार्च 2022
0
0
0

प्रिया बड़ी बेचैनी से छत पर चहलकदमी कर रही थी । उसके चेहरे से झुंझलाहट साफ झलक रही थी । वह बार बार घड़ी को देखती । फिर मोबाइल को देखती । घड़ी तेज तेज दौड़ी जा रही थी मगर मोबाइल वैसे ही खामोश पड़ा था

10

अनदेखे अनजाने से प्यार

24 मार्च 2022
0
0
0

प्रेमा प्रतिलिपि पर अभी नयी नयी आई थी । बहुत सारे लेखक थे यहां । एक से बढकर एक । लेखिकाएं भी थीं , सब की सब नायाब । प्रेमा को बड़ा अच्छा लगा था यहां आकर । बड़े मनोयोग से वह सब रचनाएं पढ़ती थी । एक द

11

आखिरी बार

27 मार्च 2022
2
1
0

"हैलो" "हां दीदी" "क्या कर रहा है तू ? अगर कोई एग्जाम नहीं हो तो आ जा । मेरी ननद हिना की शादी है । कुछ मदद भी करवा देना और थोड़े दिन हम दोनों भाई बहन साथ भी रह लेंगे" । प्रवीण ने कुछ सोचते

12

समुद्र तट की सैर

29 मार्च 2022
1
0
0

"सुनो, आठ बज गये हैं । अब तो खड़े हो जाओ । आज ऑफिस नहीं जाना है क्या" ? श्रीमती जी की मिसरी सी मीठी आवाज सुनकर हम हड़बड़ा कर उठे । सामने देखा तो श्रीमती जी चाय के दो प्याले हाथ में लिये खड़ी थीं और

13

अप्रैल फूल

31 मार्च 2022
2
1
0

1 अप्रैल जब भी आता है , न जाने कितनों को अप्रैल फूल बना जाता है । कोई कोई ही ऐसा होगा जो इसकी मार से बच पाता है । उसे पता ही नहीं लगता है कि वह अप्रैल फूल बन रहा है । लोग कहते रह जाते हैं कि कोई उसे अ

14

एक मुठ्ठी आसमां

14 अप्रैल 2022
0
0
0

रिया दुल्हन बनी हुई अपने कमरे में साहिल का इंतजार कर रही थी । बड़े करीने से सजाया था उसका कमरा । साहिल की पसंद की मन ही मन दाद दे रही थी वह । शादी की हर रस्म कितनी खूबसूरती के साथ पूरी की गई थी । हर ईव

15

मैं मां बनना चाहती हूं, जज साहब

17 अप्रैल 2022
0
0
0

( राजस्थान में भीलवाड़ा जिले की सत्य घटना पर आधारित कहानी ) राजस्थान उच्च न्यायालय में आज एक अजीब सा केस लिस्टेड था । हत्या के अपराध में सजा काट रहे अपराधी की पैरौल का मामला राजस्थान उच्च न्यायालय

16

मैं मां बनना चाहती हूं, जज साहब (भाग 2)

17 अप्रैल 2022
0
0
0

(पहला भाग पढ़कर कुछ पाठकों की प्रतिक्रिया आई कि न्यायालय अक्सर अपराधियों और आतंकवादियों के मानवाधिकार ही देखते हैं और उसी के अनुसार अपना फैसला सुनाते हैं । न्यायालयों को आज तक पीड़ित पक्षकारों के मानवाध

17

अज्ञात व्यक्ति

26 अप्रैल 2022
0
0
0

( यह कहानी एक सत्य घटना पर आधारित है )एक अज्ञात व्यक्ति किस तरह किसी की जिंदगी को नर्क बना देता है यह इस कहानी से पता चलेगा । अशोक और आहना की शादी अभी दो महीने पहले ही हुई थी । दोनों ही पति पत्नी

18

आपने वादा तोड़ दिया

26 अप्रैल 2022
0
0
0

आपने वादा तोड़ दिया मेरी शादी के बाद मेरी पत्नी सुधा अपने मैके आगरा गईं। उसके मैके जाते ही अपनी तो जैसे खाट खड़ी हो गई। एक एक पल काटना मुश्किल हो गया । घर में और कोई था नहीं । मम्मी पापा गांव में रहते

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए