रंगों के माध्यम से अपने उल्लास को प्रकट करने का भाव होली है। हर रंग की अपनी अलग ही भाषा है ।होली रंगों का पर्व है होली उत्सव का प्रमुख ध्येय आपसी वैमनस्य को मिटा कर सौहार्द की भावना को अपने दिलों में जागृत करना है। हमारी चेतना और रंगों का बहुत गहरा संबंध है। हर रंग की विशेषताएं हैं स्वभाव और चरित्र हर रंग का भिन्न है ।विविध रंग रूप के फूल प्रकृति का श्रृंगार करते हैं ,उसी प्रकार हमारे होली के रंग अपनी भाषा के द्वारा सब के चित्त को शांति प्रदान करते हैं ।
हमारे जीवन में कृपा करो ना मातृत्व के भाव की अधिकता पाई जाती है लाल