खैर जो भी हो आज LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमत की
बात करतें है। श्रीमती जी ने 24 Oct.2015 को मोबाइल पर
LPG सिलेंडर बुक कराया और आश्चर्य तब हुआ, जब उसी दिन डिलीवर भी हो गया। सिलेंडर के Rs.517.50 देने के बाद श्रीमती जी के मुहं से अचानक ही निकल गया । अरे! मोदी जी के राज में बाजार भाव से LPG गैस सिलेंडर काफी सस्ता हो गया । जबकि UPA-2 मनमोहन राज में इसी सिलेंडर के दोगुने से ज्यादा दाम थे । सचमुच केंद्र में सत्ता परिवर्तन का यह साइड
इफेक्ट है।
बात-बात पर केंद्र से विरोध की राजनीती कर , दिल्ली राज्य से देश भर की
राजनीती करने वाले नेता जो देश, दिल्ली की हर छोटी बड़ी समस्या के सिर्फ मोदी जी को ही जिम्मेदार
मानते है। क्या रसोई गैस के सस्ती होने के पीछे यही लोग मोदी जी को जिम्मेदार मानेगें ?
मोदी
जी विरोध की चर्चा में आजकल मॉनिंग वॉकर्स मजाक में अब यह भी कहते है कि मोदी
फोबिया दिल्ली की सरकार के नेताओं पर इस कदर हावी है , यदि इनमें से किसी की शादी
न हो, तो वो मोदी जी को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा देंगें ! इसका मतलब यह हुआ कि अब देश में मोदी जी एक
जिम्मेदार नेता है तो क्या बाकी बस गैर….। खैर! जो भी हो। कहने
वालों की जुबान तो नहीं पकड़ी जा सकती। खुले
बाजार में LPG गैस की
कीमत कम होने में मै सिर्फ और सिर्फ मोदी जी को ही जिम्मेदार मानता हूँ। इसके
लिए वो जरूर बधाई के पात्र है। कहावत भी है हाथ कंगन को आरसी
क्या। पढ़े लिखे को फ़ारसी क्या ।