shabd-logo

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे💕 ...— 18

25 मई 2023

4 बार देखा गया 4
अब तक आपने पढ़ा

वो सोच रही थी कि ये बेचारा कितना डर रहा है अपनी मॉम से 😄 , मैं तो डरती ही नहीं हूँ और कोई अपनी माँ से इतना भी डरता है क्या ? 😄😄 

अब आगे

जब प्रतिक्षा देखी की सब लोग खा चुके है तो वो डाइनिंग टेबल से प्लेटस को उठाकर किचन में ले जाने लगी , प्रशांत की मॉम भी उसकी मदद की सारे बर्तन ले जाने में । वो बर्तन को किचन में रख कर जल्दी से आयी और प्रशांत को थोड़े गुस्से से बोली — आज इसने पहली बार हमारे घर में हमारे लिए कुछ बनाया है । तो इस लिए हम सबको  प्रतिक्षा को कुछ ना कुछ उपहार देना पडेगा । ये भी एक रस्म है । 
अब चलो उसे कोई गिफ्ट दो .. तुम्हें तो सबसे पहले देना चाहिए , तुम उसके पति हो । हर बात मुझे तुम्हें क्यों याद दिलानी पड़ रही है । उसे बुरा लगेगा समझे ।
हर वाइफ को अपने हसबैंड से तारीफें सुनना बहुत अच्छा लगता है ।
वो चाहती है कि उसके पति उसके छोटी - छोटी बातों पर भी उसकी तारीफ करे .... और तुम ... तुम क्या कर रहे हो ... बस हाथ मुंह चलाये जा रहे हो ।  


फिर कुछ रुक कर सोचते हुए बोली — या शायद तुम ये सोच रहे हो कि ऐसे ही हर वक्त चुप रह कर इस शादी से जान छुड़ा लोगे । 🤨 अगर तुम्हारी ऐसी सोच है .. . तो बिल्कुल गलत हैं तुम्हारी सोच । " तुम वो सोच भी नहीं सकते हो , जो मैंने सोचा है । " और इसमें सोचने वाली कौन सी बात है .... तुम बस देखते जाओं ... कैसे मैं तुम्हें लाइन पर लाती हूं । 
        इतना कह कर वो प्रशांत से बोली — पहले तुम उसे कोई गिफ्ट दो , देखो वो आ रही है यहां .... 

प्रशांत खिजते हुए बोला — लेकिन मॉम मैं उसे क्या दूं ? कुछ भी तो नहीं है अभी मेरे पास । बाद मे नहीं दे सकता हूं क्या ?  

प्रशांत की मॉम उसे घुरते हुए बोली — बाद में कब ... ? अभी जावो उसे कमरे में लेकर और तुम्हारे पास जो भी हैं वो दो ... और हाँ खबरदार जो तुम उसे पैसे देने की बात सोचे तो ... मुझसे बुरा कोई नहीं होगा । 😐  

प्रशांत बेचारा अभी वक्त का मारा था , वो बस हाँ में सर हिला दिया । 

प्रतिक्षा जब उनके पास आयी , तो वो बड़े प्यार से उसे मुस्कुराते हुए देखी , फिर उसके हाथ को अपने हाथ मे लेकर एक रिंग पहना दी और प्रतिक्षा से बोली — लो ये तुम्हारा आज का गिफ्ट है । बताओं ... कैसा लगी ये रिंग तुम्हें ? 

प्रतिक्षा भी चहकते हुए प्रशांत की मॉम से बोली — वाउ ... आन् ... सॉरी सॉरी 😝 मॉम इट्स ब्यूटिफुल ... ये तो बहुत प्यारी रिंग है । ☺️ सच में ... थैंक्यू सो मच मॉम ... ☺️

     प्रशांत के डैड अपने कमरे से आ रहे थे , वो अपने हाथ में कुछ लिए हुए थे , जब वो देखे की सास और बहु बहुत खुश नजर आ रही है 😄 तो वो उनके पास आए आए और उनसे बोले — वाह भाई ... क्या बात है ? किस बात की इतनी खुशी मनाई जा रही है । जरा हमें भी शामिल कर लिजिए अपनी खुशी में ... हम्म ...😄☺️ वो ये बात प्रशांत के तरफ इशारा करके बोले । क्योंकि वो बेचारा बस बिना किसी भाव के उन्हें देख रहा था । जैसे सोच रहा हो कि " ये कहा फस गए है हम इस वक्त । " 😄😄





क्रमश: .......
18
रचनाएँ
तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ...
0.0
प्रशांत अपने ऑफिस में बैठे हुए बोर हो रहा था । आज ऑफिस में उतना काम नहीं था । वह कुर्सी पर बैठे हुए इधर-उधर ऑफिस में देख रहा था और अपने मन को बहला रहा था । आज उसका मन बिल्कुल भी नहीं लग रहा था ऑफिस में । उसने एक बार फिर इधर - उधर देखा फिर वो सामने रखी प्रतीक्षा की फोटो  को   उठाकर देखने लगा । जिसमें प्रतीक्षा चांद को देख रही थी ।
1

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ... 1

4 सितम्बर 2022
3
0
0

प्रशांत अपने ऑफिस में बैठे हुए बोर हो रहा था । आज ऑफिस में उतना काम नहीं था । वह कुर्सी पर बैठे हुए इधर-उधर ऑफिस में देख रहा था और अपने मन को बहला रहा था । आज उसका मन बिल्कु

2

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ... 2

4 सितम्बर 2022
2
0
0

प्रशांत की मां उसके चेहरे पर आते - जाते भाव को देखकर कुछ - कुछ समझ जाती है , कि उसके दिमाग में क्या चल रहा है । तो वह उससे कहती हैं ; देख तू कोई भी प्लान बना ले या कुछ भी करने की कोशिश कर ले , ल

3

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ...3

4 सितम्बर 2022
1
0
0

प्रशांत के दोस्त उसका इस तरह गुस्से में मुस्कुराने की वजह जानते थे , इसलिए उसके एक दोस्त ने उसके दिमाग में इस समय जो बात चल रही थी उसे जानकर प्रशांत से कहा — ऐसा होता

4

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ...4

4 सितम्बर 2022
0
0
0

मैं नहीं मानूंगा कभी इस बात को , ये तो कभी नहीं हो सकता । मैं तो कभी मान ही नहीं सकता हूं कि तुम और शादी नहीं करना चाह रहे थे । तू तो अब चुप ही रह ... मुं

5

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ...— 5

5 सितम्बर 2022
0
0
0

रात के 10 : 30 pm हो रहा था । अब तक सब लोग अपने - अपने घर चले गए थे । लड़के वाले तो 06:00 - 06: 30 pm में ही चले गए थे । लेकिन प्रतीक्षा के घर आए अतिथि देर तक रहे । जिसके कारण प्रशांत के घ

6

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ... 6

9 सितम्बर 2022
0
0
0

अब आगे ...तभी उनमें से प्रशांत एक दोस्त हंसते हुए बोल पड़ा — अगर अपनी भलाई चाहते तो ज्यादा बक - बक मत करो और अगर नहीं चाहते हो तो अपने चेहरे का नक्शा बिगडवाने के लिए रेडी रहना । &nbsp

7

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ... — 7

12 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा ... प्रतिक्षा के पापा कुछ बोले नहीं , वो बस हाँ में अपना सर हिला कर , भारी कदमों के साथ अंदर रोते हुई औरतों के पास आए और बोले —&nbs

8

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ... — 8

17 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा ...प्रशांत को गुस्सा तो बहुत आ रहा था , लेकिन वो प्रतिक्षा के वजह से अपना गुस्सा दबा कर रह जाता है ।ऐसे ही रास्ते भर दोनों दोस्त , प्रशांत को परेशान करने के लिए ,

9

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ... — 9

18 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा लेकिन अफसोस है कि इस बात को बहुत कम लोग ही जानते और समझते हैं । प्रशांत और प्रतीक्षा दोनों बड़े ही ध्यान से , उनकी यह बातें सुन रहे

10

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ... — 10

19 सितम्बर 2022
2
0
0

अब तक आपने देखा इस समय किसी को होश नहीं था कि , वो कैसे सोये है और उनका हाथ - पैर कहां है ? ... 😄 अब आगे &nb

11

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ...— 11

21 सितम्बर 2022
0
0
0

अब तक आपने देखा उसकी ननंद ने कुछ जूलरी और मेकअप की चीजें , उसके बैग से निकाल कर ड्रेसिंग टेबल पर रख दी थी ताकि , प्रतिक्षा जब आए तो उसे ज्या

12

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ...— 12

24 सितम्बर 2022
1
0
0

अब तक आपने देखाजहां वो प्रतिक्षा को पहले दिन से ही उसे गुस्सा दिलाने की बात कर रहा था , ताकि वो कुछ दिन बाद खुद ही उसे छोड़ कर चली जायेगी । वहीं आज अभी उसको एकटक निहार रहा था , बिना उससे कुछ कहे - सुन

13

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ...— 13

26 सितम्बर 2022
1
0
0

अब तक आपने देखा जहां तक मैंने सुना और देखा भी है , कि न्यू ब्राइडल डरी -सहमी सी रहती है और शरमाती भी हैं , अपने नये घर में , नये लोगों से मिलकर । यहां तक

14

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ...— 14

27 सितम्बर 2022
1
1
0

अब तक आपने देखा ये कह प्रतिक्षा अपना नीचे वाला होठ बाहर निकाल कर कमरे में चारों तरफ देखने लगी , तभी उसे याद आया कि आज उसे , कुछ रस्में भी करनी है , जो बाकी है ।

15

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे ...— 15

14 अक्टूबर 2022
1
0
0

अब तक आपने देखातुम कोई मीठा चीज बना लो , जो तुम्हें पसंद आये और फिर वो प्रतिक्षा को बता दि कि कौन चीज कहां हैं और बाहर चली गयी , ये कह कर की , मेरी जब जरूरत हो तो बुला लेना । हिचकिचाना नहीं ... मैं यह

16

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे💕 ...— 16

13 फरवरी 2023
0
0
0

अब तक आपने देखाप्राशांत की मॉम डाइनिंग टेबल पर सबको आने को कहा और साथ ही प्रतिक्षा से बोली की वो खुद जाकर प्रशांत को बुला लाये ।अब आगे &nbsp

17

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे💕 ...— 17

25 मई 2023
1
0
0

अब तक आपने पढ़ावो अपने सोच कि दुनियां से बाहर आया और फिर फ्रेश होने चला गया । थोड़ी देर में वो अच्छे से तैयार होकर नीचे आया ।अब आगे प्रशांत को नीचे आते देख कर उसकी मॉम उसके ड

18

तेरा फितूर जब से चढ़ गया रे💕 ...— 18

25 मई 2023
0
0
0

अब तक आपने पढ़ावो सोच रही थी कि ये बेचारा कितना डर रहा है अपनी मॉम से 😄 , मैं तो डरती ही नहीं हूँ और कोई अपनी माँ से इतना भी डरता है क्या ? 😄😄 अब आगेजब प्रतिक्षा देखी की सब लोग खा चुके है तो

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए