अब तक आपने देखा
इस समय किसी को होश नहीं था कि , वो कैसे सोये है और उनका हाथ - पैर कहां है ? ... 😄
अब आगे
दोपहर के 3:30 pm में उन दोनों को उठाया गया , बाकी लोग पहले ही उठ गए थे ।
कुछ देर बाद प्रशांत और प्रतीक्षा दोनों फ्रेश होकर शाम के रस्म के लिए तैयार हो रहे थे । दोनों के चेहरे - आंखों से साफ झलक रही थी कि , दोनों को अभी भी नींद आ रही है ।
लगभग डेढ़ 2 घंटे में सब लोग तैयार हो चुके थे । प्रशांत और प्रतीक्षा को पूजा घर में लाया गया और दोनों के हाथ से शादी के वक्त जो पंडित जी , रक्षा सूत्र के साथ पान के पत्ते को बांधे थे , उसको खोला गया । इस रस्म को अधिकांशतः मां ही करती हैं , तो इस रस्म को प्रशांत की मॉम ने किया । फिर प्रतीक्षा को बताया गया कि , वह अपनी चूड़ी और तागपात को सवा महिने तक नहीं उतारेगी , उसके बाद बदलना हो तो बदल सकती हो । फिर दोनों को हल्दी से रंगे हुए चावल से चुमा गया ।
( देखिए अगर मैंने किसी से रस्म के बारे में , गलत लिखा हो तो बता दीजिएगा ,😊 क्योंकि शादी की रस्मों को मैं उतना नहीं जानती हूं । थोड़ा बहुत जो मैंने देखा है उसे ही यहां लिखा भी है । दरअसल बात यह है कि जब लोग शादी देखने में बिजी होते हैं , तो मैं सोने में बिजी रहती हूं । मेरे यहां की औरते बोलती है कि , यह शादी देखने नहीं सोने आती है । 😝 मैं सोचती हूं क्या बेकार में नींद खराब करू अपनी । यह देख कर क्या फायदा होगा ? 🤭
लेकिन अब देखना पड़ेगा , अपनी कहानियों के लिए ।😜 )
खैर हम अपनी कहानी की ओर बढ़ते हैं 🤗
कुछ देर तक वहां प्रशांत की भाभियां हंसी मजाक करती रही , प्रशांत कुछ समय ही रुका , फिर वो वहां से बाहर चला गया और प्रतीक्षा वही औरतों के बीच बैठी हुई थी ।
वहां की औरतें उसे कुछ समझा रही थी , शादी - शुदा जिंदगी के बारे में । सब औरतें अपनी - अपनी एक्सपीरियंस के हिसाब से प्रतिक्षा कों टिप्स दे रही थी । थोड़ी देर रुकने के बाद , प्रतीक्षा को भी उसके रूम में भेज दिया गया और बाकी के बचे लोगों में से कुछ लोग हंसी - मजाक के साथ - साथ छोटा - मोटा काम भी कर रहे थे और कुछ लोग बातें करने में लगे थे ।
रात को लगभग 10:00 बजे तक
सभी लोग खा चुके थे । प्रशांत और प्रतीक्षा भी खा चुके थे । अकबर प्रतिक्षा को उसकी चचेरी ननंद उसे , तैयार होने को कहती हैं — तुम रेड कलर कि सारी हो तो पहन लो ... फ्रेश होकर ।
प्रतीक्षा भी उनकी बात मान कर , नहाने चली गई । जब तक वो नहा कर आई , तब तक उसकी ननंद ने कुछ जूलरी और मेकअप की चीजें , उसके बैग से निकाल कर ड्रेसिंग टेबल पर रख दी थी ताकि , प्रतिक्षा जब आए तो उसे ज्यादा परेशानी ना हो ।
क्रमश: