" इन आंखों को तलाश तेरी"😏😏😏
अब आगे.....
सुबह हो गई, राधा कॉफी बना रही हैं किचन में।
लीला का बिहेवियर थोड़ा अच्छा हो रहा है क्योंकि राधा ने अपने पापा को खो दिया है, और वो अब लीला को मॉम के जैसे प्यार करती है।
आज राधा तैयार हो रही हैं, इंटरव्यू के लिए। लीला भी हॉल में बैठकर न्यूज पेपर पढ़ रही हैं।
तभी दरवाजे पर कोई आया, डोर बेल बज रही हैं।
लीला उठकर जाती हैं , डोर को खोलते हुए वो राधा को बुलाती हैं किसी काम से।
राधा हॉल में अा गई और जैसे ही दरवाजा खोला हैरान हो गई।
खुशी से भरी आवाज में वो बोली– हेल्लो मॉम!!!!
विशाखा, देखती हैं कि उसकी मां के हाथों कि कलाइयों में एक भी चूड़ियां नहीं हैं , मांग में सिन्दूर नहीं है।
राधा - विशु अा गई, तो ये है तेरा सरप्राइज्ड।
राधा उसके गले से लग जाती हैं लेकिन विशाखा अपनी मां को देखकर हैरान हो गई है।
विशाखा –😐"मॉम ये क्या हालत कर ली हो अपना?डैड कहा है उनसे मिलना चाहती हूं मैं।"
राधा और लीला की आंखो में आंसू अा जाते हैं।
फिर राधा सब कुछ बता देती हैं, जिसे सुनकर विशाखा बेहोश हो गई।
राधा और लीला उसे सोफे पर लेटा देते है और पानी के छीटें मारते है। थोड़ी देर बाद विशाखा को होश आता है और उसकी आंखों से आंसू बह रहे हैं।
विशाखा, राधा से कहती हैं कि- आप कितनी लकी हो दी। आप बचपन से डैड के साथ रही हो और मै बस 8 साल तक। मॉम क्यो आपने मुझे डैड से दूर रखा? और इतना कुछ हो गया आपने मुझे बताया नहीं। अगर आज मै नहीं आती तो यू ही अनजान रहतीं। मुझे पता भी नहीं चलता कि डैड इस दुनिया से चले गए हैं हम को छोड़कर। आप दोनों ने ऐसा क्यों किया?
ये बोलकर विशाखा रोने लगती हैं।
अब लीला बोलती हैं कि- अगर हमने पहले बता दिया होता तो तुम अपना एग्जाम ठीक से नहीं दे पाती और तुम्हारी पढ़ाई अधूरी रह जाती, तुम्हारे पापा को कितना दुख होता कि मेरी बेटी एग्जाम मेरे कारण नहीं दिला पाई। तुम्हारे पापा भले ही आज यहां नहीं है लेकिन उनकी यादें जुड़ी हुई हैं इस घर से, उनकी तस्वीर को देखकर, ये देख तेरे डैड मुस्कुरा रहे है मानों बोल रहे है कि विशू मै तुझे छोड़कर कहीं नहीं गया हू, तेरे साथ हूं हर पल, तुम अपने करियर पर ध्यान दो क्योंकि मुझे भरोसा है कि तुम अपनी मॉम और बहन के साथ अपने लाइफ को अच्छा बना सकती हो फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करो जिससे मुझे खुशी हो अपनी बेटी पर।
विशू रोते हुए कहती हैं कि -डैड आई लव यू। मै अपनी जिंदगी की शुरुआत नए तरीके से करूंगी। मॉम कि हेल्प करूंगी।
तभी राधा विशु को एक लोकेट देते हुए कहती हैं कि- ये लोकेट डैड ने तेरे लिए लिया था इसे हमेशा अपने पास रखना तुझे एहसास होगा कि डैड तेरे पास हैं। और अब जा नाश्ता कर ले मुझे इंटरव्यू के लिए जाना है और मॉम को कॉलेज जाना है क्योंकि वो साइंस प्रोफेसर है उनको लेट हो जाएगा और अपने आंखो में आज के बाद आंसू भूलकर भी मत लाना। क्योंकि हमारे मॉम- डैड हमको ऐसे रोते हुए नहीं देख सकेंगे।
राधा अपने आंसू पोंछकर विशु और लीला के आंसू पोंछ देती हैं।
विशु, राधा और लीला के गले से लग जाती हैं और कहती है -आप दोनों को अब मेरी चिंता करने की जरूरत नहीं है मै ठीक हूं। दी आप तैयार होकर जाओ इंटरव्यू के लिए और मॉम आप भी तैयार होकर कॉलेज जाइए।
विशु अपना सारा सामान लेकर अपने रूम में चली गई और सामान जमाने लगी।
लीला ,राधा को अपने गले लगाकर कहती है कि- माफ कर दो बेटा मैंने आजतक तुमसे रूडली बिहेव किया है। तुम्हे बहुत बुरा भला कहा है मैं एक मां का प्यार नहीं दे सकी तुम्हे, तुम मेरा और विशू का इतना खयाल रखती हो, इतना प्यार करती हो हमसे लेकिन मैंने तुम्हें कभी भी मां का प्यार दुलार तुम्हे नहीं दिया सॉरी बेटा……
राधा कहती हैं- ये आप क्या कह रहे हो मॉम, आप इतनी बदल गई मुझे आज पता चला। आज मुझे अहसास हो रहा है मानो मैंने अपने मॉम -डैड को खोया नहीं है। आप ने मुझे सॉरी बोलकर पराया कर दिया है। आप नहीं जानती है कि आपको देखने से मुझे कितनी खुशी मिलती हैं जैसे मेरी मॉम हो आप, जिन्हें मैंने खो दिया था उसे आपके रूप में मैंने पाया है। आई लव यू मॉम। दोनो एक दूसरे के गले से लग जाती हैं।
यश आज अपने ऑफिस के केबिन में बैठा हुआ हैं और न्यूज पेपर देख रहा है।
हेल्लो गुड मॉर्निंग यश ।
यश- गुड मॉर्निंग , लोकेश।(लोकेश मैनेजर है।)
एक लड़की आने वाली है इंटरव्यू के लिए इसलिए मै यहीं उसका वेट करूंगा और तुम मिस्टर दुबे का प्रोजेक्ट फाइल चेक कर के मेरे साइन ले लेना।
कुछ देर बाद ….
हेल्लो सर, गुड मॉर्निंग
यश- गुड मॉर्निंग, हरकेश्वर।(हरकेश्वर ,यश का प्राइवेट एंप्लॉई हैं जो डॉक्यूमेंट्स का रिकॉर्ड रखता है।) हरकेश्वेर, बहुत सारा काम है जाओ तुम्हारे केबिन में एक फाइल प्रोजेक्ट है उसे कंप्यूटर में सेव करो। तीन दिन के बाद मेरे भाई रूपेश का एंगेजमेंट है उसकी तैयारी भी करनी है।
डैड ने कहा है इंटरव्यू जल्दी लेकर कोई भरोसे के लायक मेरा पर्सनल सेक्रेट्री रखना है जिसे मै हॉटेल डेकोरेशन का काम दूंगा, जहां एंगेजमेंट होगा मेरे भाई का।
सभी अपने केबिन में चले गए।
यश अपना हेंड वॉच देखता है 10 बजने वाला है, जल्दी ही इंटरव्यू लूंगा उस लड़की का। यश उस लड़की का फाइल देखने लगता है जिसने जॉब के लिए एप्लिकेशन फार्म सबमिट किया है।
यश -ओह तो उसका नाम राधा है। तभी उसके डैड का कॉल आता है- हेल्लो माय सन। जल्दी से इंटरव्यू ले लेना और ज्यादा क्वेशचन पूछने में टाइम वेस्ट मत करना क्योंकि तुम्हे एक प्रोजेक्ट के लिए मीटिंग पर जाने कि तैयारी भी करनी है। वो मीटिंग तुम्हारे फार्म हाउस पर होगी। ओके बाय। कॉल कट जाता हैं।
लीला- राधा तुम जाओ , 10 बजने वाले हैं इंटरव्यू के लिए लेट हो जाओगी।
राधा- ओके बाय मॉम। मै जा रही हूं।
राधा टैक्सी का इंतजार करने लगती हैं घर के बाहर। थोड़ी देर बाद एक टैक्सी आती है,राधा उसी मै बैठकर चली गई।
यश,राधा की फाइल देखने के बाद कॉफी पी रहा था तभी रूपेश का कॉल आता है।
"हेल्लो यार, ये लवली बोल रही है कि कल शॉपिंग करने जाना चाहती हूं मै तुम्हारे साथ। बट मुझे उसके साथ नहीं जाना है यार, दिमाग ख़राब हो जाता हैं उसकी फालतू बाते सुनते –सुनते।
यश- जस्ट काम डॉउन, रिलैक्स हो जा। लेकिन मै तेरी कुछ भी हेल्प नहीं कर सकता हूं अगर तेरे साथ वो जाना चाहती हैं तो तुझे जाना चाहिए।
इधर राधा टैक्सी से उतर कर उसे अपने पर्स से पैसे निकालकर देती है फिर टैक्सी चली गई।
राधा देखती हैं कंपनी का नाम " रॉयस अनलिमिटेड कंपनी ऑफ इंडिया।"
अब राधा के दिल की धड़कन तेज हो गई थी क्या उसे जॉब मिल जाएगा। वो अपने राइट हैंड कि वॉच को देखती हैं-""मॉम डैड अपनी बेटी को आशीर्वाद दीजिए ताकि मै अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब हो जाऊ और विशू कि परवरिश करने में लीला मॉम कि हेल्प कर पाऊ। हे भगवान मेरी सहायता कर दीजिए ।
रूपेश- अरे यार कहां फंस गया हूं, मै आगे कुआं और पीछे खाई।
रूपेश–ओके बाय, जो होगा देखा जायेगा।
राधा अब ऑफिस के तरफ जा रही हैं उसे कंपनी के सारे इंप्लाई देख रहे है।
वो किसी भी तरह ये जॉब पाना चाहती हैं।
राधा केबिन के डोर के पास आकर ‘मे आई कम इन सर ' बोलती है।
यश उसकी तरफ देखकर,‘ यस कम इन’ बोलता है और राधा को देखते रह जाता हैं।
क्रमशः।