"
इन आंखों को तलाश तेरी "😏😏😏
अब आगे...
राधा अपने हैंड वॉच को देखती है लगभग 10 बज गए हैं तभी कार का हॉर्न बजा।
राधा और विशु देखते हैं कि एक हैंडसम लड़का कार से उतर रहा है। ब्लैक जीन्स,वाइट टीशर्ट और हल्का ब्लू कलर का चश्मा। बहुत हैंडसम दिख रहा है।
विशु- वाउ, ये कौन हैं दी?
राधा- ये मेरे बॉस है मिस्टर यश रॉय, एक नंबर के हिटलर।
विशु- देखो ना दी कितना हैंडसम दिख रहा है आप ऐसे ही….
राधा- तेरी फालतू की बातें सुनकर मेरे कान पक गए। चुप- चाप रह नहीं तो……
विशु - सॉरी दी, कुछ नहीं बोलूंगी अब ठीक।
यश के कार के पीछे रूपेश अपना कार लाकर रोक देता हैं और कार की विंडो से बाहर देखने लगता है।
यश मन में अमेजिंग क्या लग रही मिस राधा, मन कर रहा है गले से लगा कर आई लव यू बोल दू।
यश रौब झाड़ते हुए-हेल्लो राधा, जल्दी आओ बहुत सारा काम करना बचा हुआ है।
राधा और विशु कार के पास आती हैं रूपेश विशु को देखते रह जाता हैं।
यश ड्राइविंग सीट पर बैठ गया, और राधा, विशु पीछे की सीट पर बैठ गई। फिर यश कार स्टार्ट करते हुए मुस्कुरा रहा था।
रूपेश को देखकर लवली बोलती है- हेल्लो मेरे हीरो! कहा खो गए हो, कही सपना तो नहीं देख रहे हो कि मेरी और तुम्हारी……
रूपेश- (मन में कहता है काश वो लड़की मुझे पसन्द कर ले, इस पगली से बचू कैसे) चुपचाप बैठी रहो समझी। बोलकर वो कार ड्राइव करने लगता है और यश को फॉलो कर रहा है।
यश- ये कौन हैं तुम्हारे साथ प्रिटी गर्ल?
राधा- (हां मन में लड्डू फुट रहे होंगे, ऐसे ही तो सभी लडकियो को लाइन मारते होंगे आप। लेकिन मेरी बहन के साथ आपको फ्लर्ट नहीं करने दूंगी।) ये मेरी सिस्टर विशाखा हैं।
यश- कितने लेट में आंसर देती हो, कहां खो गई थी?
राधा- कही नहीं , बस डेकोरेशन के लिए क्या -क्या लेना होगा उसके बारे में सोच रही थी।
यश- बहुत समझदार हो गई हो मेरे साथ काम करने का ये फायदा होता है। जल्दी ही शॉपिंग मॉल पहुंच जाएंगे।
राधा मन में कहती हैं- ओहो आपके साथ जो रहेगा वो तो पागल हो जाएगा। हो ही आप मेंटल मेन।
लवली- चलो ना जानू जल्दी, यश को देखो कितने आगे बढ़ गए है हमसे?
रूपेश तो अपने ही ख़यालो में खोया हुआ था उसे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था । मन ही मन अपने आप से बाते कर रहा था। रूपेश मन में- लवली को देखकर कभी भी मुझे इतनी बेचैनी नहीं हुई थी , उस लड़की को देखकर मुझे ऐसा लग रहा है जैसे भगवान खुद हमें मिलाना चाहते हो या वो मेरी किस्मत में हैं।
थोड़ी देर बाद शॉपिंग मॉल के सामने यश ने कार रोक दी लेकिन रूपेश तो ख़यालो में खोया हुआ था वो कार ड्राइव कर रहा था और यश कि कार से उसकी कार का टक्कर होने वाला था तभी लवली ने संभाल लिया और कार बिल्कुल यश के कार के नजदीक आकर रूकी।
यश और दोनों बहने कार से उतर गई थी और यश गुस्से से रूपेश को देख रहा था।
रूपेश कार से उतर कर सबको सॉरी बोलता है।
यश और रूपेश कार को पार्किंग साइड करके आते है।
लवली, राधा और विशु के पास आकर उनसे बाते करने लग जाती हैं।
लवली उन दोनों से- मै यश के भाई रूपेश कि होने वाली वाइफ हूं, कौन हो तुम दोनों?
राधा- मै यश कि पर्सनल सेक्रेट्री हूं राधा कृष्णामूर्ति और ये मेरी सिस्टर विशाखा।
लवली- वाउ , नाइस नेम। नाइस टू मीट यू।
यश और रूपेश पार्किंग साइड कार को रखकर लॉक करके चाबी लेकर आते हैं। राधा और विशु, लवली, यश, रूपेश सभी मॉल के अंदर जाते हैं। विशु देखती हैं कितना बड़ा मॉल है।
राधा को यश बुला लेता है।
यश, राधा से -" चलो मिस राधा वहां पर डेकोरेशन वाली चीजे है।"
रूपेश,विशु के पास जाकर- हाय प्रिटी गर्ल, हाऊ आर यूं?
विशु- मै राधा दी कि सिस्टर विशाखा हूं और आप?
रूपेश- मै रूपेश हूं यश का भाई….
विशु- ओह, तो आपका एंगेजमेंट होने वाला है। आपकी होने वाली वाइफ बहुत सुंदर हैं।
लवली को किसी का मैसेज अा रहा था वो रूपेश और विशु के पास जाकर कहती हैं कि- मै थोड़ी देर में आती हूं कुछ स्पेशल गिफ्ट लेना हैं। तुम दोनों एक साथ शॉपिंग कर लो। बाय बोलकर लवली वहां से चली जाती है।
रूपेश एकटक देखने लगता है विशु को।
विशु मन में सोचती है- ये ऐसे मुझे क्यों देख रहा है?
रूपेश- चलो कुछ शॉपिंग कर लेते है।
दोनों एक साथ दूसरे फ्लोर पर जाकर देखने लगते है बहुत सारी चीज़ें है उनको समझ नहीं आ रहा है क्या खरीदे?
रूपेश- क्या लेना चाहती हो तुम अपने लिए?
विशु- अपको तो अपनी पियोंस के साथ शॉपिंग करना चाहिए। कही वो नराज हो गई तो? सॉरी मै नहीं चाहती हूं कि मेरे कारण आप दोनों में लड़ाई हो। ओके बाय मै राधा दी के पास जा रही हूं। उनके साथ मिलकर शॉपिंग कर लूंगी।
विशु वहां से जाने लगती हैं लेकिन विशु के दिल में हलचल हो रही थी वो सोच रही थी कि-" आज तक उसको कोई लड़का पसन्द नहीं आया था और किसी के लिए इस तरह फिलिंग नहीं जगी थी उसके दिल में पर ना जाने क्यों रूपेश की सूरत उसे बार -बार दिखाई दे रही है।
रूपेश अपने आप को संभाल नहीं पा रहा है, उसका मन कर रहा है विशु का हाथ पकड़ कर आई लव यू बोलने का।
विशु भी रूपेश के बारे में सोचते हुए वहां से जा रही थी वो अपने दिल को समझा रही थी कि -जिसे वो पाना चाहती हैं वो उसकी किस्मत में नहीं है वो लवली का हसबैंड बनने वाला है। विशु कि आंखो में आंसू आ गए थे वो अपने आप से कह रही थी- पहला प्यार किस्मत वालो को ही मिलता है।
लवली से कोई लड़का बात कर रहा था।
लड़का- तू ने अगर मेरी बाते नहीं मानी तो पता है ना क्या होगा तेरे साथ?
लवली- प्लीज़ ऐसा मत करो ना, मै रूपेश से प्यार नहीं करती हूं लेकिन तुमसे शादी भी नहीं कर सकती हूं समझो बात को। मै रूपेश से शादी करके उसके बैंक बैलेंस से तुम्हे पैसे देती रहूंगी।
विशु रोते हुए चली आ रही थी और लवली जहां पर छुपकर उस लड़के से बात कर रही थी उस रूम के पास आ गई तभी उसे लवली कि आवाज सुनाई देती हैं। वो मन में कहती हैं -आखिरकार ये लवली यहां क्या ले रही हैं इस सुनसान फ्लोर पे?
लवली- प्लीज़ आई लव यू।
विशु दरवाजे के पास आकर देखने लगती हैं कि किसे लवली आई लव यू बोल रही है जबकि वो तो रूपेश कि होने वाली वाइफ हैं? विशु को अच्छे से दिख नहीं रहा था बस वो उस लड़के का फेस धुंधला ही देख पाती है।
लड़का ,लवली का हाथ पकड़ कर उसे kiss कर लेता है और लवली उसके गले लग जाती हैं। विशु को कुछ भी समझ नहीं आ रहा है कि ये लवली क्या कर रही हैं?
विशु को खोजते हुए रूपेश अा रहा है उसे विशु दिख जाती हैं वो विशु के तरफ आ रहा है।
सेकंड फ्लोर पर राधा और यश शॉपिंग करके बिल पे करने जाते है और बिल पे करके यश कहता है कि- अब सब कुछ अच्छे से हो गया आज शाम को मीटिंग पर जाना है 3 बजे रेडी रहना। रूपेश, लवली, विशाखा भी शॉपिंग कर लिए होंगे। मेरे साथ तुम ऑफिस चलोगी और तुम्हारी सिस्टर को मेरा भाई घर पहुंचा देगा।
राधा " ठीक है सर "। बोलकर दूसरी ओर देखने लगती हैं।
यश मन में सोचता है- कितनी खुशी हो रही हैं मुझे आज, मेरा प्यार मेरे इतने करीब है । मुझे पक्का यकीन है कि इसका कोई bf नहीं होगा।
यश अपने हाथ को देखते हुए कहता है -ये रिंग इसे जरूर पसंद आएगी।
यश कुछ सोचते हुए कहता है- राधा थोड़ी देर के लिए वहां पर आओ, कुछ इंपॉर्टेंट बात कहनी है तुमसे?
राधा मन में सोचती है -इस हिटलर को और क्या काम करवाने का मन है मुझसे?
यश- क्या सोच रही हो? वहां साइड पर चलो थोड़ी देर के लिए।
राधा,यश के साथ चली जाती है। यश , राधा के सामने खड़ा होकर एक रिंग निकल कर अपने हाथ पर रख दिया और थोड़ा झुका ही था कि किसी लड़की ने उसे पीछे से पकड़ लिया, " हेल्लो, स्वीटहार्ट" क्या लेने आए हों यहां?
लड़की(यश उस लड़की के तरफ मुड़ता है तो उसके हाथ में वो रिंग देखकर)- वाउ यश, तुम्हे कैसे पता ये रिंग मुझे पसंद आयेगी? वो लड़की उस रिंग को यश के हाथ से लेकर अपने हाथ कि एक उंगली पर पहन कर उसे देखने लगती हैं। कितना अच्छा लग रहा है मेरे ऊंगली पर ये रिंग।
(राधा मन में बोलती है- ओह तो ये पागल इंसान मुझे इस बेशरम लड़की से मिलवाना चाहते थे। और इनसे उम्मीद भी क्या कि जा सकती हैं, पता नहीं कितनी जीएफ होगी इस हिटलर की?)
यश मन में सोच रहा है ( ये कहां फंस गया हूं, इस मेंटल से कैसे पीछा छुड़ाऊ? राधा को ये रिंग देना चाहता था और ये पगली सीमा ……)
सीमा- यश ये लड़की कौन है?
राधा- मै यश सर कि पर्सनल सेक्रेट्री हूं और मै शॉपिंग करने आई हूं आप दोनों बाते कीजिए मै कुछ शॉपिंग कर लेती हूं बाय। ऐसा बोलकर राधा वहां से चली जाती है और शॉपिंग करने का नाटक करने लग जाती है, उसकी नजर यश पर ही टिकी हुई हैं।
उधर विशु के पास आकर रूपेश उससे कहता है- "हेल्लो विशाखा सुनो ना?"
विशु देखती हैं रूपेश उसे बुला रहा है वो उसके पास चली जाती है और मन में कहती है –बाद में लवली से पूछ लूंगी आखिर ये कौन लड़का है?
रूपेश- क्या बात है ? कहां खो गई हो?
विशु- कुछ नहीं वो दी को ढूंढ रही हूं, दिख नहीं रही हैं?
रूपेश उसका हाथ पकड़ लेता है जिससे विशु को थोड़ा अजीब लगता है।
विशु -ये आप क्या कर रहे है? लवली ने देख लिया तो?
रूपेश- लवली को छोड़ो ना प्लीज़, मै उससे प्यार नहीं करता हूं और उससे शादी नहीं करना चाहता हू। अपना मोबाइल नंबर मुझे दे दो, फिर सब कुछ तुम्हे बता दूंगा प्लीज़?
विशु अपना मोबाइल नंबर बोलती है जिसे रूपेश अपने मोबाइल में सेव कर लेता है।
रूपेश- सुनो ना कल मिलने अा सकती हो क्या? कुछ जरूरी बात करनी है मुझे तुमसे, मुझे गलत मत समझना, बस तुम्हारी मर्जी हो तो बताओ?
**
सीमा- यश चलो ना कहीं पर जाकर बाते करते है और ये गिफ्ट मुझे बहुत पसन्द आया।
यश (गुस्से से)- बन्द करो अपना बकवास सीमा, मै कितने बार बोलू आई हेट यू। मै तुमसे प्यार नहीं करता हूं। ये रिंग तुम्हारे लिए नहीं लिया था मैंने और दोबारा मेरे पास आने की कोशिश मत करना समझी बाय।
यश उसे इग्नोर करके चला जाता हैं और राधा को खोजने लगता है।
क्रमशः