3) " इन आंखों को तलाश तेरी"😏😏😏
अब आगे………
रॉय हाउस में आज बड़ा ही खुशी का महौल हैं। आज एक बड़े बिजनेसमेन सुलेख रॉय और उनकी पत्नी मिसेज प्रेमा रॉय कि मैरिज एनवर्सरी कि पार्टी चल रही है जिसमें यश को छोड़कर बाकी सभी फैमिली मेंबर्स डांस कर रहे है।
अब इसी कड़ी में रिया अपने डांस से यश का दिल जीतने की कोशिश करने अा रही हैं।
यश -' आप सभी को अपना डांस दिखाने अा रही हैं डांस की क्वीन मेरी बेस्ट फ्रेंड रिया….।’
सभी गेस्ट्स तालियों से उसका वैल कम करते है, रिया स्टेज में अा गई और यश को देखते हुए डांस करने लग गई……।
म्यूजिक स्टार्ट………
____________💤💤💤💤💤💤__________
🌹😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘🌹
"अपना वी नसीबा क्या खूब मिला है……
सपनों से सुन्दर मेहबूब मिला है……।"
"तेरा ख़्वाब, तेरी चाहत मेरी जिंदगानी……
आखों से दूर मेरे दिलबर ना जाना……।".😘
♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
💋☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
ओहो…… तेरे प्यार में मै मर जावा
तेरे नाम ये दिल कर जावा
😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘
हमें ना भुलाना साजन,
हमें ना भुलाना
💐💐💐💐🌹💐🌹🌹💐💐💐💐💐💐🌹
दूर नहीं जाना , हमसे दूर नहीं जाना🤗😘😘😘😘😘😘
,😘😘😘💞 💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
😘 ओह वादा किया तो, वादा करके निभाना
😉😉 😉🌹🌹🌹🌹🌹💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
😘😘😘♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
हमें ना भुलाना साजन, हमें ना भुलाना..….…
😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘
बना जाऊ दुल्हन मैं………♥️
♥️ तू मेरा साजन हो……
मांगू ये दुआए, ………♥️♥️
जल्दी से मिलन हो……
😉😉😉😉😉😉😉😉😉😉
सही जाए अब ना मुझसे,….…♥️♥️
सनम ये जुदाई………
आओ बारात लेके,………
छोड़ो ये तड़पना……😘
🤗🤗🤗💋🤗🤗💋🤗💋🤗🤗💋🤗🤗💋
ओह तेरे प्यार में मै मर जावा……
तेरे नाम ये दिल कर जावा……♥️♥️
हमें ना भुलाना साजन,, हमें ना भुलाना☺️☺️☺️
दूर नहीं जाना हमसे दूर नहीं जाना,……
प्यार किया तो निभाना, ♥️♥️♥️ ♥️ प्यार किया तो निभाना♥️♥️♥️♥️
हमसे दूर नहीं जाना, हमसे दूर नहीं जाना।😏😏😏
"प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना……।
😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘
-----------🎀🎀🎀🙃🎀🎀🎀-----------
रिया का डांस बहुत अच्छा लगता है यश को और इस सॉन्ग का म्यूज़िक उसे बहुत पसंद आया।
सभी एक साथ तालियां बजा रहे है और रिया की बहुत तारीफे हो रही हैं और रिया की नजर यश के तरफ टिकी हुई हैं।
यश- "ओह ! मुझे तो पता नहीं था कि मेरी बेस्ट फ्रेंड एक बहुत अच्छी डांसर भी है।"
रिया- "थैंक्स, अब तो पता चल गया ना।"
यश- "yes!वेरी नाइस।"
सुलेख - "बहुत हो गया डांस , चलो बहुत रात हो गई है सभी मेहमानों के साथ डिनर करते हैं फिर सो जायेंगे कल ऑफिस भी तो जाना है।"
यश- "हां! डैड आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं बहुत नाइट हो गई है।"
रिया-" यश थोड़ी देर के लिए बाहर आओ ना कुछ बात करनी है मुझे तुमसे?"
यश- "ठीक है चलो आज बात कर लेते है फिर तो तुम्हे अपने सिटी जाना है तुम्हारे मॉम– डैड के पास।"
रिया-" जाने का मन नहीं कर रहा है क्योंकि तुम्हारी फैमिली मेंबर्स मुझे बिल्कुल भी ये एहसास नहीं होने देते हैं कि मै सिर्फ तुम्हारी कॉलेज की बेस्ट फ्रेंड हूं, बहुत अच्छे हैं अंकल -आंटी। मुझे बहुत अच्छा लग रहा है , आपकी मॉम एंड डैड कि मैरिज एनिवर्सरी का प्रोग्राम बहुत अच्छा लगा और मुझे डांस करने में बहुत मज़ा आया थैंक्स मुझे डांस करने का चांस देने के लिए।"
यश- "इसमें थैंक्स कहने कि कोई बात नही है, तुम्हारा मन था डांस करने का इसलिए तुम्हे चांस मिल गया।"
रिया-" एक बात पूछना चाहती हूं मै, नाराज़ मत होना?"
यश-" कुछ भी पूछ सकती हो तुम मुझसे, इसमें नाराज़ होने वाली कोई बात नहीं है दोस्तों को नाराज़ नहीं होना चाहिए बल्कि अपनी बाते शेयर करते रहना चाहिए समझी?"
रिया- ( मुस्कुराते हुए)" ओह! सो स्वीट ऑफ यूं……😊…
एक बात बताओ तुम्हारी पढ़ाई पूरी हो गईं हैं और तुम इतने बड़े बिजनेस मेन मिस्टर सुलेख रॉय के बेटे हो और अपने फादर के साथ काम कर रहे हो तुम्हारी उम्र हो गई हैं शादी की, तुम्हारे छोटे भाई कि कुछ ही दिनों बाद शादी हो जायेगी। लेकिन क्या तुम शादी नहीं करना चाहते हो?"
यश- (हंसते हुए) "तुम भी ना, पहले मेरे भाई कि शादी धूमधाम से होने दो फिर सोचूंगा अपनी शादी के बारे में। वैसे भी मुझे अपने पसंद कि कोई लड़की मिली भी नहीं है जिसे मै प्यार करू?"
रिया-( मन में कहती हैं)______ "तो मुझसे शादी कर लो ना मै तुमसे बहुत प्यार करती हूं।"
यश- "क्या हुआ कहा खो गई ? मेरे लिए एक अच्छी– सी बिल्कुल तेरी जैसी केयरफुल लड़की खोज देना ठीक है बाय नींद आ रही हैं मुझे।"
रिया रोकना चाहती है यश को लेकिन कुछ बोल नहीं पाती हैं और मन में कहती है- "किसी को खोजने कि क्या जरूरत हैं मै तो कब से तैयार हूं, बस अब और देर नहीं लगेगी आपको अपनी दिल की बात मै जल्दी ही बता दूंगी। फिर यश से –गुड नाईट बाय ।"
कुछ देर बाद……
सभी मेहमान चले जाते है और सुलेख और प्रेमा के पास अब बहुत सारे गिफ्ट्स है।
अब सभी लोग सो जाते हैं।
________________________________________
05 साल पहले....
रात में राधा अपने रूम में लेट कर अपनी मां को याद कर रही हैं।
खुद से राधा कहने लगी–मॉम सॉरी मै स्कूल में आपका इंतजार कर रही थी पैरंट्स मीटिंग के लिए और आप से नाराज़ हो गई थी ,जिसकी सजा मुझे मिल रही हैं। आप हमेशा के लिए मुझे छोड़कर चली गई बिना ये सोचे कि आपकी बेटी कैसे रहेगी आपके बगैर। काश उस समय को बदलने की मुझमें ताकत होती तो आज आप मेरे पास होती? क्यों चली गई आप ? आई मिस यू मॉम।
बंशीधर- "किससे बाते कर रही हो बेटी? कौन चली गई तुझे छोड़कर?"
राधा अपने पापा के गले से लगकर रोने लगती हैं।
बंशीधर-" सुन तू क्यों रो रही हैं पोछ ये आंसू, तेरी मॉम तुझसे नाराज़ हो जाएंगी समझी? मै हूं ना बेटा तेरी मां का प्यार दूंगा तूझे। याद है ना अपनी मां का सपना पूरा करना है पुलिस ऑफिसर बनना है तुझे।"
राधा आंसू पोछ कर- " हां! डैड अब मै अपनी मां का सपना जरूर पूरा करने कि कोशिश करूंगी।"
अब राधा अपने डैड के साथ रहती हैं और पुलिस ऑफिसर बनने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं लेकिन जितना पुलिस ऑफिसर की हाईट होती हैं उससे कम हाइट है राधा कि और वो बहुत इमोशनल लड़की है। शायद ही वो अपने लक्ष्य में सफल हो पाएगी।
क्रमशः ।