हर पिता यह याद रखे ,father forgets in hindi by w. livingston larned
March 16, 2019
सुनो बेटे! मैं तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ. तुम गहरी नींद में सो रहे हो. तुम्हारा नन्हा सा हाथ तुम्हारे नाजुक गाल के नीचे दबा है. और तुम्हारे पसीना-पसीना ललाट पर घुँघराले बाल बिखरे हुये हैं. मैं तुम्हारे कमरे में चुपके से दाखि़ल हुआ हूँ, अकेला. अभी कुछ मिनट पहले जब मैं लाइब्रेरी में अख़बार पढ़ रहा था, तो मुझे बहुत पश्चाताप हुआ. इसीलिये तो आधी रात को मैं तुम्हारे पास खड़ा हूँ, किसी अपराधी की तरह.
जिन बातों के बारे में मैं सोच रहा था, वे ये हैं, बेटे : मैं आज तुम पर बहुत नाराज हुआ. जब तुम स्कूल जाने के लिये तैयार हो रहे थे, तब मैंने तुम्हें खूब डाँटा… तुमने टॉवेल को चहरे पर केवल एक बार थपकाया था. तुम्हारे जूते गंदे थे, इस बात पर भी मैंने तुम्हें कोसा. तुमने फर्श पर इधर-उधर चीज़ें फेंक रखी थीं… इस पर मैंने तुम्हें भला-बुरा कहा.
नाश्ता करते वक़्त भी मैं तुम्हारी एक के बाद एक ग़लतियाँ निकालता रहा. तुमने डाइनिंग टेबल पर खाना बिखरा दिया था. खाते समय तुम्हारे मुँह से चपड़-चपड़ की आवाज़ आ रही थी. मेज़ पर तुमने कोहनियाँ भी टिका रखी थी. तुमने ब्रेड पर बहुत सारा मक्खन भी चुपड़ लिया था. यही नहीं जब मैं ऑफिस जा रहा था और तुम खेलने जा रहे थे और तुमने मुड़कर हाथ हिलाकर ‘‘गुडबाय, डैडी’’ कहा था, तब भी मैंने भृकुटी तानकर टोका था, ‘‘अपने कन्धों को तानकर रखो!’’
शाम को भी मैंने यही सब किया. ऑफिस से लौटकर मैंने देखा कि तुम दोस्तों के साथ मिट्टी में घुटने टेके कंचे खेल रहे थे. तुम्हारे कपड़े गंदे थे, तुम्हारे मोज़ों में छेद हो गये थे. मैं तुम्हें पकड़कर ले गया और तुम्हारे दोस्तों के सामने तुम्हें अपमानित किया. मोज़े महँगे हैं – जब तुम्हें ख़रीदने पड़ेंगे तब तुम इनका ज्यादा ध्यान रखोगे! ज़रा सोचो तो सही, एक पिता अपने बेटे का इससे ज़्यादा दिल किस तरह दुखा सकता है?
क्या तुम्हें याद है जब मैं लाइब्रेरी में पढ़ रहा था तब तुम रात को मेरे कमरे में आये थे, किसी सहमे हुये हिरण के बच्चे की तरह. तुम्हारी आँखें बता रही थीं कि तुम्हें कितनी चोट पहुँची है. और मैंने अख़बार के ऊपर से देखते हुये पढ़ने में बाधा डालने के लिय तुम्हें झिड़क दिया था, “कभी तो चैन से रहने दिया करो. अब क्या बात है?” और तुम दरवाजे़ पर ही ठिठक गये थे. तुमने कुछ नहीं कहा. तुम बस भागकर आये, मेरे गले में बाँहे डालकर मुझे चुमा और ‘‘गुडनाइट’’ करके चले गये. तुम्हारी नन्ही बाँहों की जकड़न बता रही थी कि तुम्हारे दिल में ईष्वर ने प्रेम का ऐसा फूल खिलाया था जो इतनी उपेक्षा के बाद भी नहीं मुरझाया. और फिर तुम सीढि़यों पर खट-खट करके चढ़ गये.
तो बेटे, इस घटना के कुछ ही देर बाद मेरे हाथों से अख़बार फिसल गया और मुझे बहुत आत्मग्लानि हुई. यह आदत मेरे साथ क्या कर गई? ग़लतियाँ ढूँढने की, डाँटने-डपटने की आदत सी पड़ती जा रही है मुझे. अपने बच्चों के बचपने का मैं यह पुरस्कार दे रहा हूँ. ऐसा नहीं है, बेटे, कि मैं तुम्हें प्यार नहीं करता, पर मैं एक बच्चे से ज़रूरत से ज़्यादा उम्मीदें लगा बैठा था. मैं तुम्हारे व्यवहार को अपने समय के पैमाने से तौल रहा था.
और तुम बहुत ही प्यारे हो, उतने ही अच्छे और सच्चे हो. तुम्हारा नन्हा सा दिल इतना बड़ा है जैसे चौड़ी पहाडि़यों के पीछे से उगता सूरज. तुम्हारा बड़प्पन इसी बात से साबित होता है कि दिन भर डाँटते रहने वाले पापा को भी तुम रात को ‘‘गुडनाइट किस’’ देने आये. आज की रात और कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है, बेटे. मैं अँधेरे में तुम्हारे सिरहाने आया हूँ और मैं यहाँ घुटने टिकाये बैठा हूँ, शर्मिंदा!
यह एक कमज़ोर पश्चाताप है; मैं जानता हूँ कि अगर मैं तुम्हें जगाकर यह सब कहूँगा, तो शायद तुम नहीं समझोगे. पर कल से मैं सचमुच तुम्हारा प्यारा पापा बनकर दिखाऊँगा. मैं तुम्हारे साथ खेलूँगा, तुम्हारी मजेदार बातें मन लगाकर सुनूँगा, तुम्हारे साथ खुलकर हँसूँगा और तुम्हारी तकलीफ़ों को बाँटूँगा. आगे से जब भी मैं तुम्हें डाँटने के लिये मुँह खोलूँगा, तो इसके पहले अपनी जीभ को अपने दाँतों में दबा लूँगा. मैं बार-बार किसी मंत्र की तरह यह दोहराऊंगा, “वह तो अभी बच्चा है… छोटा सा बच्चा!”
मुझे अफ़सोस है कि मैंने तुम्हें बच्चा नहीं, बड़ा मान लिया था. परंतु आज जब मैं तुम्हें सिकुड़कर और थके हुए पलंग पर सोया देख रहा हूँ. बेटे, तो तुझे एहसास होता है कि तुम अभी बच्चे ही तो हो. कल तक तुम अपनी माँ की बाँहो में थे, उसके कंधे पर सिर रखे. मैंने तुमसे बहुत ज़्यादा उम्मीदें की थीं, बहुत ज़्यादा!
— डब्ल्यू. लिविंग्स्टन लारनेड~
पिता का फटकार और प्रेम
मेरे बेटे तुम मुझे माफ कर देना, मैं तुम्हारा बहुत बड़ा अपराधी मैं हूं मेरे बेटे! मैं कितना खड़ूस पीता हूं, मैं कितना चिड़चिड़ा हो गया हूं,
मैं तुम्हें डांट फटकार नहीं लगाना चाहता,- लेकिन मैं तुम्हारी गलतियों को अनदेखा नहीं कर सकता, कोई पिता ऐसा नहीं कर सकता, मैं तो तुम्हारे अंदर, परिवर्तन देखना चाहता हूं, मैं तुमसे नफरत नहीं करता, बल्कि तुम्हारे गलतियों से करता हूं, तुम नहीं जानते, इस पिता के पास दो दिल है मेरे बेटे, इसके सीने में दो दिल धड़कता है, पहला जब तुम्हारी गलतियों को, हम देखा नहीं करता है, हर तुम्हें दो चार थप्पड़ भी जड़ देता है, और कठोर सजा भी देता है, तुम्हें फटकार लगाने से भी बाज नहीं ,आता, क्या एक पिता ऐसा हो सकता है, मैंने तुम्हारी गलतियों पर, कितनी बार तुम्हारी निंदा की है( लेकिन तुम नहीं जानते मेरे बेटे) मैं तुम्हें डांट लगाने के बाद, खुद को कोसता हूं किसी अपराधी की तरह, खुद को कभी गालियां भी देता हूं, खुद को फटकार भी लगा देता हूं, और किसी मासूम बच्चे की तरह( तुम्हें डांट लगा कर) किसी कोने में जाकर रोता हूं, अब तुम्हें ना देख कर, कभी-कभी तो दिल बहुत घबराता है, मन बेचैन हो जाता है, आत्मा व्याकुल हो जाते हैं, तुमसे बातें करने के लिए, हमेशा कोई ना कोई, बहाना ढूंढता हूं, प्रतिदिन रात को, सोने से पहले, मैं दबे पाव तुम्हारे कमरे में- प्रवेश करता हूं, तुम्हें जब तक सोता नहीं देख लेता, तब तक मन शांत नहीं होता, और आंखें खुली रहती है कुछ देर के लिए,( जब तुम छोटे थे मेरे बच्चे) तो याद है मैं तुझे डांट लगाता था, तुम बिना खाए कभी स्कूल चले जाते थे, पर मैं तुम्हारा खाना लेकर, किसी घोड़े की तरफ भागता हुआ स्कूल की तरफ जाता था, तुम्हें प्रतिदिन_, अपने कंधे पर बैठाकर, स्कूल ले जाता था- जब तुम ने पहली बार, मुझे हक लाते हुए शब्दों से पापा बोला था, वह शब्द अधूरा था मेरे बेटे_ लेकिन वह अपने आप में पूरा था मेरे बेटे, उस पल कोई एक पिता भला कैसे भूल सकता है, वह मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल था, मैंने आज तक अपने लिए इतनी मीठी शब्द नहीं चली(, जब मैं दिनचर्या की जिंदगी में) काम करते हुए थक जाता था, लोगों से मिलने वाली निंदा से मेरा मनोबल, टूट जाता था, साहस कम पड़ जाते थे, और मेरे सपने कमजोर हो जाते थे,( जब मैं घर लौटता था) तो मेरे घर में, एक मासूम सा नन्हा सा राजकुमार था. जो मुझे देखते हैं दौड़ कर सीने से, लिपट जाता था, और उसे देख कर उसे सीने से लगाकर, एक पिता अपनी सारी थकान भूल जाता था, तब उसका मनोबल बट जाता था, उसके सपने मजबूत हो जाते थे,( वह अपने आप को ,हर दिन अपने को,) बेहतर पाता था" तुम नहीं जानते, कामयाबी के पीछे, बुराइयां नहीं चला करते, नहीं तो लोग कामयाब नहीं होते, कल तुम्हारा पिता तुम्हारे पास, नहीं होंगे, लोग तुम्हारी गलतियां पर, तुम्हें गालियां देंगे, एक पिता अपने बच्चे को, कामयाब देखना चाहता है, ईश्वर करे कि तुम कामयाब रहो, मैं दिल से यही दुआ करता हूं, आज मेरे पास इतना समय नहीं, मैं अंतिम सांसे गिन रहा हूं, आप तो मेरे पास नहीं, मुझे मरने का गम 😪🔲 दुख तो इस बात का है कि मैं तुमसे, आखिरी वक्त भी प्रेम न कर पाया, यह पिता तुम्हें आखरी बार" देखना चाहता है मेरे बेटे" ऐसा लग रहा है जैसे मैं आज भी, तुम्हारी गलतियों पर, तुम्हें दो चार थप्पड़ लगा लगा देता, लेकिन मेरे पास इतना_ वक्त नहीं, मैं तुमसे इतना ही कहना चाहता हूं, कि मैं कभी गलत नहीं था, बस तुम्हें कामयाब देखना चाहता हूं, तुम नहीं जानते मेरे बेटे, जब तुम स्कूल में गाना गा रहे थे, तो लोग तुम्हारी प्रशंसा कर रहे थे, और मैं चुपके से उन सब की बातें सुनकर, मेरी आंखें भर आई थी, ऐसा लग रहा था, जैसे मैंने ही सब कुछ पाया है,( तुम्हारे लिए तुम्हारे कामयाबी) शायद मैंने ना रहता होगा, लेकिन मेरे लिए) बहुत रहता है मेरे बच्चे, तुम हमेशा कामयाब रहो, ईश्वर से दुआ करता हूं,( अध्याय समाप्त) मैं शुभम
मैंने बहुत पहले उस लेख को पढ़ा था, वह लेख मेरे दिल में उतरता चला गया और देखो मैंने ठीक उसी लेख की तरह कॉपीराइट उतारी है,
यहां पर मैं सिर्फ लेख का ही बात नहीं कर सकता
आप कुछ भी बातें जब देखते हैं तो उसे अपने जीवन में अमल करते हैं उसी के आधार पर यह आपका कॉपीराइट होता है,