👉📖आप कुछ बातों पर और भी गौर करें, श्याम एक पत्र लिख रहा है, वह पत्र में लिख रहा है कि, आप उसे जरूर पढ़ें,
मेरे प्रिय मित्र बबलू,
मैं तुम्हारा परम मित्र श्याम, मैं तुम्हारे लिए एक पत्र लिख रहा हूं, इस बात का मुझे दुख है कि,
मैं तुमसे मिल नहीं पाया, लेकिन अगली बार जरूर मिलूंगा, मैं तुम्हारे साथ अपने दिल की बातें, शेयर करना चाहता हूं, हां हर इंसान अपनी जिंदगी में, अपनी बातों को दबाकर नहीं रख सकता, हां हर इंसान अपनी बातों को, अपने अंदर कब तक दबाए रखेगा, हां मेरे मित्र बबलू, मैंने भी कई बातें दिल में दबा रखे हैं, लेकिन अब नहीं छुपाया जाता, मुझे इस बात को लिखते हुए, एक हल्का सा मन महसूस हो रहा है,
तुम जानते हो कि मैं तुम्हारे साथ कितनी दिल खोलकर बात किया करता था तुम मेरे बातों से सहमत होते थे,
मैं तुम्हें अपने दिल की बात बताते रहता था, तुम मुझ से सुनते थे, आज जब मैं ऐसा करता हूं तो, कुछ लोग हैं जो मेरी बातों को तो सुनते हैं, लेकिन बाद में मेरी बातों को मजाक बना कर,
मुझे निंदा करते हैं तथा मेरी बातों का, अलग मतलब निकाल कर, हमें चिढ़ाने लगता है, कभी-कभी तो उन लोगों के साथ अक्सर लड़ाई हो जाती है, जब कोई भी इंसान मेरी बातों का सुनकर,
मजाक बना कर उस बात से मेरी तुलना करता है,
तो मेरे दिल को बहुत ही घात पहुंचती है, मैं डिप्रेशन का शिकार होते जा रहा हूं, किसी से अपने दिल की बात कह भी नहीं सकता, और बिना बात के रहा नहीं जाता, हर इंसान अपनी बातें शेयर करना चाहता है, जैसे एक कंप्यूटर, अपने अंदर आने वाले वायरस को मिटा देता है वैसे ही हर व्यक्ति अपनी बातों को लोगों के साथ शेयर करके अपने गम को हल्का करता है यह एक अच्छी पद्धति है, लेकिन इसमें जानकी आफत जब आ जाती है जब कुछ लोग घटिया किस्म के ऐसे होते हैं कि वह तुम्हारी बातों को बड़े चाव से सुनते तो हैं लेकिन बाद में वही बात का अलग अर्थ निकाल कर उल्टा सीधा कार्य करता है या फिर आपके साथ तर्क करता है उस समय इंसान की गम हल्का ना हो करके उल्टा बढ़ जाता है कोई कोई डिप्रेशन में जाने लगता है और लड़ाई झगड़ा अधिकतर इसी कारण से होते हैं यह लड़ाई का सबसे बड़े कारणों में से एक कारण है मनुष्य को बेइज्जत , करने के लिए इससे बेहतर तरीका क्या हो सकता है हमें इस बात से इसलिए कुछ यह भी शिक्षा मिलती है कि हमेशा अपने best friend से ही अपनी दिल की बातें शेयर करनी चाहिए कहीं ऐसा ना हो कि लोग आपकी बातों का मजाक बना कर आपको चिढ़ाना चालू कर दे और अधिकतर रूप में यह मैंने होते देखा है अगर आपका कोई बेस्ट फ्रेंड नहीं है , तब आप ऐसा कर सकते हैं कि, किसी पेड़ के पास बैठकर उसे अपना बेस्ट फ्रेंड बनकर उससे अपनी बातें शेयर कर सकते हैं इस क्रिया से आपके दिल को हल्का महसूस करेंगे यह दिल को साफ करने के लिए सबसे अच्छी प्रक्रिया है, मैं फिर से कहता हूं कि आप कोई भी बात अपने दिल में ना दबाएं मनुष्य से ना सही तो जानवरों से जानवरों के साथ शेयर कर लीजिए उसे आपके दिल को इस राहत मिलेंगे अगर आपके पास कोई बेस्ट फ्रेंड है तो और बेहतर है,
(अपनी गलतियों का चुनाव) आप अपनी गलतियों को, नोटबुक पर लिखते जाएं, आज हमने कौन सी गलतियां की है, उस पर कुछ अपने नंबर लगाएं, जो गलती आपकी सबसे ज्यादा होगी, use per aap ful mark, लगा सकते हैं, कम से कम सप्ताह में, एक दिन आप उन पर गौर करें इनमें से जो बड़ी गलती आपकी है, अंतिम श्रेणी में रखें, और छोटी गलतियों को, सबसे आगे किस श्रेणी में रखें, फिर उस पर, कट का निशान, बना सकते हैं, और आप कोशिश करें, क्या फिर से दोबारा ना करेंगे, इसके बाद जब आपकी छोटी-छोटी गलतियां,
कंट्रोल हो जाती है तो, आप अपनी बड़ी गलतियों को आसानी से मिटा सकते हैं, मैं जानता हूं कि जो लोगों कामयाब होना चाहते हैं, ना कुछ अच्छी आदतें रहनी चाहिए,