हमारी बॉडी में भी, एक पासपोर्ट होता है,
जैसे कि मैं यहां पर एक उदाहरण देने जा रहा हूं, दिल को छू लेना,( touch the heart)
यह एक ऐसी प्रक्रिया है, ऐसी फीलिंग है, जो दिल के बहुत ही करीब होता है, इसके श्रेणी में, आपकी अपनी पसंद की- कोई चीज हो सकती है, आपके पसंद की कोई कार्य, कोई बातें, इनके श्रेणी में कुछ बातें आती हैं,
आपका लव- आपका लक्ष्य, आपकी पसंद,
आपके अपने विचार, आपका फैमिली, जिसे आप सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं,
अगर कोई भी व्यक्ति आप को फॉलो करता है, इनमें से आपकी कोई भी एक बातें, जान लेता है या करता है, तो आप अपने आप उसके प्रति खींचा चले जाएंगे, यह हम लोगों का एक पासपोर्ट होता है, जो हर व्यक्ति के अंदर होता है, किसी व्यक्ति को अगर अपनी तरफ, आकर्षित करना होता है तो, अधिकतर लोग इन्हें तकनीकों का, उपयोग करके, लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं, उसके साथ कनेक्ट हो जाते हैं, यानी घुलमिल जाते हैं,, इसका एक उल्टा परिणाम है,( ego hurt)
यह वह प्रक्रिया है, ठीक उस कार्य के बिल्कुल, विपरीत होता है, यानी कि उल्टा होता है, जब कोई व्यक्ति हमारे पसंद को नकार देता है, तब उसके प्रति होने वाले गुस्सा यूं कहिए कि हमारा अहंकार, जब कोई व्यक्ति जमकर हमारे विचारों का, निंदा करता है, तब हमारा इगो हर्ट होता है,
हमारी नाराजगी, हम सभी जानते हैं कि जब कोई व्यक्ति, हमारी बातों का जमकर निंदा करता है, तो नाराजगी तो होती है, गुस्सा भी होती है, उसे कुछ करने के लिए मन व्याकुल हो जाता है, हम लोग गुस्से में उसे जवाब देते हैं, कभी-कभी तो हम लोग अपना बैलेंस भी खोने लगते हैं, हमारे मुंह से अभद्र भाषा का भी प्रयोग हो जाता है, जिन्हें हम गाली कहते हैं, ( पासवर्ड लाइन)😊😊😊