👉आपकी मोमेंट आपकी यादों की पासवर्ड है?2
एक कहावत है कि जब तक आप खुद को एक डॉक्टर नहीं समझते या फिर उस मोमेंट में नहीं रहते हैं तब तक, आपको उस डॉक्टर के बारे में कोई जानकारी आपके दिमाग कंट्रोल नहीं करता!
आप अगर एक बॉक्सर के मोमेंट में खुद को पाते हैं,
तब आपके मन मस्तिष्क में, तथा आपकी कार्यक्षमता उसी प्रकार से आधारित हो जाती है,
मान लीजिए कि आपके पिता-
ने आपका दिल दुखाया है और आप रो रहे हैं,
और आपकी मोमेंट अपने पिता के प्रति एक गुस्सा है,
तब आप के मानस पटल पर क्या अंकित होंगे?
तब आपको लगभग उनसे जुड़ी सारी बातें आपको एक बार में ही याद आ जाती है कि आपके पिता ने आपका कितने बार और कहां-कहां दिल दुखाया है यह सब
आपके मस्तिष्क में चलते रहता हैl
आपको कोई भी बातें याद करने का सबसे बेहतर तरीका है कि आप उस मोमेंट में आ जाए,
कहने का तात्पर्य है कि-👉
जिस प्रकार से किसी भी कार्य को अंजाम देने के लिए, आप की जानकारी तथा योग्यता की जरूरत है, अगर आप उस मोमेंट में रहते हैं तो आप की जानकारी तथा योग्यता उसी पर निर्भर करती है,
साधारण सी बात यह है कि अगर आपको,
किसी व्यक्ति की कमियां निकालना है या आप उस व्यक्ति से घृणा करते हैं तब आपके दिल में,
आपकी समझ में जो बातें आती है वह आपकी जानकारी है, अगर आप अपनी मोमेंट को भरपूर तरह से तथा अपनी इमोशनल को जाहिर कर पाएंगे तो बेहतर से बेहतर कर पाएंगेll आपने देखा होगा- जो सिंगर होते हैं सबसे पहले उस बात को तथा अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए उस मोमेंट में आ जाते हैं तब वह सही सुर लगा पाते हैं, यह सिर्फ संगीत मैं ही नहीं बल्कि आपकी निजी जिंदगी में भी इमोशनल का बहुत ही योगदान है, जो जितना, बेहतर इमोशनल में खुद को देखता है, वह उतना ही परफेक्ट होता है, मान लिया जाए कि सारी दुनिया' अभिनय कर रही है, और इसमें प्रतियोगिता यह है कि जो अच्छी इमोशनल दे पाएगा तथा उसकी परफॉर्मेंस अच्छी होगी l
आप अपनी जिस प्रकार से आपको कसरत करने की आवश्यकता पड़ती है या फिर, किसी कार्य को करने के लिए अभ्यास की जरूरत पड़ती है,
उसी प्रकार से आप इमोशनल होने की अभ्यास कर सकते हैं आपके लिए कभी-कभी आंसू गिर जाना अच्छा होता है क्योंकि जब आप रोते हैं,
तब आप के मानस पटल में, सारी दुनिया की जानकारी तथा सभी व्यक्तियों का स्वभाव आपके अंदर तथा जानकारी एक्टिव हो जाती है,
उसमें आप अपने आप को, एक अच्छा अभिनय में पाते हैं, हर किसी की बातें आपके सामने खुलती जाती है,
रोना भी कई प्रकार के होते हैं, अगले लेख में इसी के प्रति चर्चा करेंगे,📖