👉 क्या आप जानते हैं एक डर आपको मजबूत बनाता है!
(क्या आप जानते हैं कि,) डर दो प्रकार की होती हैं,
एक डर इंसान को मजबूत भी करती है, आपका डर के साथ रिलेशनशिप होना जरूरी है, लेकिन कुछ अलग अंदाज में, आप नीचे लिखे कुछ बातों को पढ़ सकते हैं,
पिताजी मुझे आप क्षमा कर देना, मैं आपका बहुत बड़ा अपराधी हूं, मैंने कितनी बार आपके दिल को ठेस पहुंचाया है, आप एक खडूस पिता थे, जो हमेशा मेरी छोटी मोटी गलतियों पर भी, हमारी जमकर पिटाई कर देते थे,
उस वक्त मुझे इस व्यवहार से बहुत बुरा लगता था, हां मैं उस वक्त आपको एक खडूस पिता समझता था, लेकिन आज मैं अकेला बैठा हूं, मेरे पास मेरा पिता नहीं है, कामयाबी मेरी कदम चूम रही है, फर्क इतना है कि आज मेरी गलतियों पर, मुझे डांट लगाने वाला कोई नहीं है मेरी डंडी से पिटाई करने वाला कोई नहीं, यहां पर सब लोग तो सिर्फ हमारी गलतियों पर बुराई करते हैं कौन मुझे आपकी तरह समझाता है, लेकिन मेरे मन के अनंत गहराइयों में, आज भी आप जिंदा हो, आज भी मैं जब गलतियां करने जाता हूं, तू मेरे दिल की अनंत गहराइयों से, एक आवाज उभरते हैं और वह मुझे डांट फटकार लगाती है, जैसे आज फिर मुझे मेरी गलतियों पर, मेरी जमकर पिटाई होने वाली है, सच कहता हूं मेरी आत्मा को, डांट फटकार सुनने को मिलता है,
इस कारण मुझ में कोई गलती करने की साहस नहीं जुटा पाता,
अब यहां पर देखते हैं कि कुछ डर ऐसे होते हैं जो हमें हमारी गलतियों को करने से रोकती है,