एसेट प्लस टैबलेट का उपयोग एलर्जी संबंधी बीमारियों के इलाज में किया जाता है। यह एंटीथिस्टेमाइंस दवाओं के वर्ग का हिस्सा है जो हिस्टामाइन के मार्ग को बाधित करके एलर्जी रोग में राहत देने का कार्य करता है। यह दवा सिर्फ रोगियों में पाए जाने वाले लक्षणों को रोकने में मदद करती है लेकिन इसमें उन्हें पूर्णत समाप्त करने की शक्ति नहीं होती है। यह दवा सिर्फ डॉक्टर के पर्चे पर ही उपलब्ध है।
एसेट प्लस टैबलेट के लाभ व उपयोग का तरीका - Uses & Benefits On Acet Plus Tablet In Hindi
इसका प्रयोग सर्दी या एलर्जी होने पर लगातर छींक व त्वचा पर खुजली होने की स्थिती पर रोकथाम के किया जाता है। एलर्जी के कारण लगातार आंखों से पानी बहना या नाक बहने की रोग के रोकथाम के लिए उपयोग में लाई जाती है। दवा का प्रयोग आप डॉक्टर के परामर्श के बाद ही करें। डॉक्टर द्वारा निर्देशित खुराक की मात्रा के अनुसार ही आप इसका सेवन पानी या भोजन के साथ कर सकते है। दवा को आप साबुत निगल लें आप इसे चबाएं या कुचलें नहीं। डॉक्टर द्वारा इस दवा का प्रयोग निम्न प्रकार के रोगों के रोकथाम के लिए किया जाता है-
1- एलर्जी
2- अवरुद्ध नाक
3- लगातार नाक से पानी आना
4- सर्दी और जुकाम
5- लगातार छींक आने की समस्या
6- आंखों से पानी आना
7- त्वचा की एलर्जी
8- खुजली या दानें निकलना
9- कफ
10- पित्ति की समस्या
विभिन्न प्रकार के रोगों में दवा के सेवन की खुराक के मात्रा अलग-अलग हो सकती है इसलिए आप किसी मित्र या रिश्तेदार के सलाह के पर इस दवा का सेवन नहीं करें। दवा का सेवन आप सिर्फ डॉक्टर द्वारा निर्देशित खुराक की मात्रा के अनुसार करें।
एसेट प्लस टैबलेट के दुष्परिणाम - Side Effects On Acet Plus Tablet In Hindi
एसेट प्लस टैबलेट के उपयोग से इसमें प्रयुक्त सामग्री से आपको एलर्जी होने पर इस दवा के आपको साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है। ऐसा हर किसी रोगी को यह संभव नहीं है फिर भी अगर आपको किसी भी तरह से एलर्जी हो तो आप इस बारें में अपने डॉक्टर को सूचित करें। रोगियों में दवा के प्रभाव से निम्नलिखित दुष्परिणाम हो सकते है-
1- आंख आना
2- सिरदर्द
3- कब्ज
4- खांसी
5- मतली या उल्टी
6- थकान
8- नींद आना
इन लक्षणों के अलावा भी कई सारे लक्षण हो सकते है जो दवा के सेवन के बाद रोगी में दिखाई दे सकते है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप तत्काल अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क कर स्थिती से अवगत कराएं।
एसेट प्लस टैबलेट के अन्य दवाओं के साथ इंटरैक्शन - Interaction to Other Drug With Acet Plus Tablet In Hindi
अगर आप एक ही समय में एक से अधिक प्रकार की दवाईयों का सेवन कर रहे है तो वह एसेट प्लस टैबलेट के प्रभाव को कम कर सकता है और उसके साइड इफेक्ट के खतरें को बढ़ा सकता है। अगर आप किसी भी तरह की अन्य दवाओं का सेवन प्रतिदिन करते है तो आप इस बारें अपने डॉक्टर को सूचित करें ताकि इन दवाओं के दुष्प्रभाव से बचनें में आपकी सहायता हो सके। एसेट प्लस टैबलेट के साथ अन्य दवाओं के इंटरैक्शन की सूची निम्न रुप से है-
1- Alprazolam
2- Codeine
3- Roxithromycin
4- Clonazepam
5- Diazepam
6- Betahistine
7- Lorazepam
8- Nitrazepam
9- Roxithromycin
एसेट प्लस टैबलेट के साथ इंटरैक्शन करने वाली सभी दवाओं की सूची को यहां पर प्रदर्शित करना संभव नहीं है इसलिए अगर आप किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन एसेट प्लस टैबलेट के साथ करते है तो इस बारें में अपने डॉक्टर को सूचित अवश्य करें।
एसेट प्लस टैबलेट में सक्रिय सामग्री - Active Ingredients On Acet Plus Tablet In Hindi
एसेट प्लस टैबलेट का निर्माण निम्नलिखित सामग्रियों के संयोजन से तैयार किया जाता है जिसका नाम Cetirizine है यह विभिन्न प्रकार की क्षमताओं वाली दवाओं में सक्रिय सामग्री के रुप में इस्तेमाल की जाती है।
एसेट प्लस टैबलेट के सेवन से पूर्व सावधानियां - Precuations Before Uses On Acet Plus Tablet In Hindi
अगर आप गर्भवती महिला है तो इस दवा का सेवन नहीं करें क्योंकि यह आपके भ्रूण के विकास को प्रभावित कर सकती है बहुत आवश्यकता होने पर आप इसका सेवन डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करें। एसेट प्लस टैबलेट के सेवन से पहले कुछ सावधानियां जिन्हें आपको ध्यान में रखकर इसका सेवन करना चाहिए-
1- दवा के सेवन के उपरांत आप ड्राइविंग नहीं करें इससे आपको नींद आने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
2- गुर्दे की बीमारी से पीड़ित रोगियों को दवा का सेवन डॉक्टर से परामर्श के बाद करना चाहिए।
3- एसेट प्लस टैबलेट का सेवन आप एल्कोहल के साथ नहीं करें ऐसा करने से आपको चक्कर और नींद की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
4- लिवर संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों को किसी गंभीर दुष्प्रभाव से बचने के लिए दवा के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरुरी होता है।
5- आप दवा की पहुंच को पालतू जानवर और बच्चों से दूर रखें।
6- अगर आपको दवा के सेवन के 3 बाद तक कोई लाभ नहीं दिखे तो आप दवा का सेवन बंद करें और अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
7- आप दवा का भंडारण शुष्क स्थान पर करें।
8- दवा के सेवन से पूर्व आप इसके समाप्ति तिथी की जांच अवश्य करें।
एसेट प्लस टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन - Over Does On Acet Plus Tablet In Hindi
आप इस दवा का सेवन निर्धारित मात्रा में अधिक नहीं करें। दवा की अधिक खुराक के सेवन यह आपके स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्परिणाम कर सकता है। यदि किसी ने भूलवश या अन्य किसी कारणों से एसेट प्लस टैबलेट की ज्यादा मात्रा में सेवन कर ली हो तो आप तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में संपर्क करें ताकि दवा के गंभीर दुष्प्रभाव से आपको बचाया जा सकें।
यह भी पढ़ें- एस्पीरिन टैबलेट के लाभ व साइड इफेक्ट (Aspirin Tablet In Hindi)
यह भी पढ़ें- एडविल टैबलेट के फायदे व दुष्परिणाम (Advil Tablet In Hindi)
यह भी पढ़ें- प्रिमोलुट एन टैबलेट के लाभ व साइड इफेक्ट (Primolut N Tablet In Hindi)