ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट का उपयोग रोगी में डर और चिंता का इलाज करने के लिए किया जाता है। जिसमें रोगियों में तनाव के कारण बहुत अधिक भय हो जाता है। यह एक छोटी खुराक से शुरू करने और इसे धीरे-धीरे बढ़ाने की सिफारिश की जाती है। इस दवा को अचानक से लेना बंद न करें क्योंकि इसको अचानक बंद करने से दौरे, आक्रामक व्यवहार, धुंधली दृष्टि, आदि के लक्षण देखने को मिल सकते है। आप डॉक्टर द्वारा निर्देशित खुराक की मात्रा के अनुरुप ही दवा का सेवन करें।
ऐल्ज़ोलैम टैबलेट का लाभ व उपयोग का तरीका - Uses & Benefits Of Alzolam Tablet In Hindi
इस दवा का मुख्य उपयोग चिंता से जुड़ें रोगों के होने पर उपचार के लिेए किया जाता है। यह अचानक दौरे पड़ने के शिकायत होने पर रोगियों में उपयोग में लाई जाने वाली दवा है। हालांकि इस दवा का असर कम समय के लिए होता है डॉक्टर द्वारा इस दवा के उपयोग की सलाह निम्न प्रकार के रोगों के इलाज के लिए किया जाता है-
1- चिंता
2- तनाव
3- अवसाद
4- गंभीर भय
5- अचानक दौरे
आप इस दवा को भोजन या पानी के साथ ले सकते है लेकिन दवा को चबाएं या कुचलें नहीं अपितु इसे पूरा निगल लें। दवा के प्रभावी ढ़ग से कार्य करने के लिए इसे एक निश्चित समयावधि के दौरान ही लें।
ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट के दुष्परिणाम - Side Effects Of Alzolam Tablet In Hindi
ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट के उपयोग से इसमें प्रयुक्त सामग्री से आपको एलर्जी होने पर इस दवा के आपको साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है। ऐसा हर किसी रोगी को यह संभव नहीं है फिर भी अगर आपको किसी भी तरह से एलर्जी हो तो आप इस बारें में अपने डॉक्टर को सूचित करें। रोगियों में दवा के प्रभाव से निम्नलिखित दुष्परिणाम हो सकते है-
1- अनियंत्रित शारीरिक गतिविधी
2- गहरी नींद
3- थकान व कमजोरी
4- उलझन
5- भूलने की स्थिति
6- कब्ज
5- पेट में दर्द (जानें- पेट में दर्द की दवा )
6- मतली या उल्टी (जानें- मतली और उल्टी की दवा )
7- चक्कर आना
8- सांस लेने में तकलीफ
ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट में सक्रिय सामग्री - Active Ingredients On Alzolam Tablet In Hindi
ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट के निर्माण निम्नलिखित सामाग्रियों के संयोजन से किया जाता है-
1- Alprazolam 0.25 Mg- ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट बेन्जोडियाजेपाइन होता है. यह केमिकल मैसेंजर (जीएबीए) के एक्शन को तेज करने का काम करता है जिससे मस्तिष्क की तंत्रिका कोशिकाओं की असामान्य और अत्यधिक गतिविधियों पर रोक लगती है।
ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट का अन्य दवाओं के साथ इंटरैक्शन - Interactions On Other Drug With Alzolam Tablet In Hindi
अगर आप एक ही समय में एक से अधिक प्रकार की दवाईयों का सेवन कर रहे है तो वह ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट के प्रभाव को कम कर सकता है और उसके साइड इफेक्ट के खतरें को बढ़ा सकता है। अगर आप किसी भी तरह की अन्य दवाओं का सेवन प्रतिदिन करते है तो आप इस बारें अपने डॉक्टर को सूचित करें ताकि इन दवाओं के दुष्प्रभाव से बचनें में आपकी सहायता हो सके। ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट के साथ अन्य दवाओं के इंटरैक्शन की सूची निम्न रुप से है-
1- Nefazodone
2- Carbamazepine
3- Ritonavir
4- Nefazodone
5- Ketoconazole
6- Fluvoxamine
7- Itraconazole
ऐल्ज़ोलैम टैबलेट के साथ परस्पर प्रतिक्रिया करने वाली सभी दवाओं की सूची को प्रदर्शित करना यहां पर संभव नहीं है इसलिए आप किसी अन्य दवाओं का सेवन करने से पूर्व डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट के सेवन से पूर्व सावधानियां - Precautions Before Uses On Alzolam Tablet In Hindi
ऐल्ज़ोलैम टैबलेट के सेवन से पूर्व अगर आप पूर्व में किसी भी प्रकार की बीमारी से ग्रसित हो तो इस बारें में अपने डॉक्टर को जरुर सूचित करें ताकि दवाओं के होने वाले गंभीर
दुष्प्रभाव से बचाया जा सकें। एल्डोलोक टैबलेट के सेवन से पूर्व निम्नलिखित सावधानियां बरतनी चाहिए-
1- दवा का सेवन डॉक्टर द्वारा बताई गई खुराक के अनुसार ही करें अन्यथा इसका गंभीर दुष्प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर हो सकता है।
2- दवा के सेवन से इसकी लत लगने की संभावना बहुत अधिक होती है इसलिए आवश्यकता नहीं होने पर इस दवा का सेवन नहीं करें।
3- एल्डोलोक टैबलेट के सेवन के पश्चात अगर आप चक्कर आने और थकान या मांसपेशियों में कमजोरी का अनुभव कर रहे हैं और इसमें सुधार नहीं हो रहा है तो अपने चिकित्सक को सूचित करें।
4- दवा की पहुंच को बच्चों और पालतू जानवरों से दूर रखें।
5- दवा के सेवन से पूर्व में उसकी समाप्ति की तिथी की जांच अवश्य करें।
6- गर्भवती महिलाएं एल्डोलोक टैबलेट का सेवन नहीं करें यह उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है।
7- पूर्व में किसी गंभीर बीमारी जैसें- लीवर या किडनी, हृदय रोग, शुगर के बीमारी से पीड़ित है तो इस बारें में अपने डॉक्टर को सूचित अवश्य करें।
8- एल्कोहल के साथ दवा का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए बेहतर खतरनाक हो सकता है।
9- दवा के सेवन के बाद ड्राइविंग या यांत्रिक मशीनों का संचालन करने से बचें क्योंकि इससे आप नींद या झपकी आ सकती है और गंभीर दुर्घटना के शिकार हो सकते है।
ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन - Over Dose On Alzolam Tablet In Hindi
अगर कोई भूलवश या किसी अन्य कारणों से ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट का खुराक की मात्रा से अधिक सेवन कर लेता है तो वह उसके स्वास्थ्य पर गंभीर दुष्परिणाम हो सकता है। ऐसी स्थिती होने पर आप अतिशीघ्र अपने नजदीकी अस्पताल या नर्सिंग होम के आपातकालीन विभाग में संपर्क करें। अगर संभव हो तो दवा के स्ट्रिप व बाक्स को साथ ले जाना नहीं भूलें। आप अपने किसी मित्र या रिश्तेदार को ऐल्ज़ोलैम 0.25 एमजी टैबलेट का सेवन करने की सलाह नहीं भलें ही रोग के लक्षण समान क्यों नहीं हो। दवा के सेवन के बाद आपको नींद की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए आप ड्राइविंग करने से बचें।
यह भी पढ़ें- कोम्बिफ्लेैम टैबलेट के लाभ व साइड इफेक्ट ( Combiflam Tablet In Hindi
यह भी पढ़ें- बीकोसूल कैप्सूल लाभ व दुष्परिणाम ( Becosules Capsule In Hindi )
यह भी पढ़ें- जिफी 200 टैबलेट के उपयोग व लाभ ( Zifi 200 Tablet In Hindi )