सेफ्टम टैबलेट एक एंटीबायोटिक दवा है, जिसका उपयोग लाइम रोग के इलाज के लिए किया जाता है और बैक्टीरिया के कारण कान, फेफड़े, मूत्र मार्ग आदि के संक्रमण के इलाज के लिए भी इस दवा का उपयोग किया जाता है। यह बैक्टीरियल सेल को रोककर संक्रमण का इलाज करता है। यह टैबलेट और इंजेक्शन के रूप में आता है। सेफ्टम टैबलेट सेफलोस्पोरिन दवाओं के वर्ग का हिस्सा है।
सेफ्टम टैबलेट के लाभ व उपयोग - Uses & Benefits Of Ceftum Tablet In Hindi
इस दवा का उपयोग जीवाणुओं से फैलने वाले संक्रमण को रोककर रोगी को इलाज में लाभ पहुंचाना होता है। यह दवा बैक्टीरिया के विकास में बाधा पहुंचाकर कार्य करती है डॉक्टर द्वारा निम्न प्रकार की बीमारी के होने पर रोगियों को दवा का सेवन करने की सलाह दी जाती है-
1. गले में संक्रमण
2. टॉन्सिलिटिस
3. गर्भाशय ग्रीवा
4. त्वचा में संक्रमण
5. कान में संक्रमण
6. निमोनिया
7. पेट में संक्रमण
8. छाती में संक्रमण
9. नाक में संक्रमण
10. गोनोरेहा
11. लाइम रोग
12. साइनसाइटिस
13. मूत्र मार्ग में संक्रमण
आप इस दवा का सेवन डॉक्टर के निर्देशानुसार खुराक की मात्रा के अनुसार ही करें। दवाओं के दो खुराक के बीच में पर्याप्त मात्रा में समयान्तराल रखें। आप इस दवा का सेवन भोजन के साथ करें। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना चाहिए। दवा के सेवन के बाद किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट होने पर आप अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें।
सेफ्टम टैबलेट के दुष्परिणाम - Side Effects On Ceftum Tablet In Hindi
सेफ्टम टैबलेट के उपयोग से इसमें प्रयुक्त सामग्री से आपको एलर्जी होने पर इस दवा के आपको साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है। ऐसा हर किसी रोगी को यह संभव नहीं है फिर भी अगर आपको किसी भी तरह से एलर्जी हो तो आप इस बारें में अपने डॉक्टर को सूचित करें। रोगियों में दवा के प्रभाव से निम्नलिखित दुष्परिणाम हो सकते है-
1. मतली व उल्टी
2. दस्त व पेट में दर्द
3. खुजली व त्वचा पर लाल चकत्ते
4. एलर्जी
5. सिरदर्द
6. चक्कर आना
7. बुखार
8. ठंड लगना
9. सांस लेने में कठिनाई
10. कमजोरी
11. धुधंली दृष्टि
12. खूनी दस्त
13. आंत्र की सूजन
सेफ्टम टैबलेट कैसे कार्य करती है? - How To Work Ceftum Tablet In Hindi
सेफ्टम टैबलेट जीवाणुओं के दीवार को बाधित करके जीवाणुनाशक के रुप में कार्य करती है जो बैक्टीरिया के विकास में और इसके बढ़ने से रोकने का काम करता है। यह दवा सेफलोस्पोरिन दवाओं के वर्ग का दूसरी पीढ़ी का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- बीकोसूल कैप्सूल के लाभ व साइड इफेक्ट
सेफ्टम टैबलेट का अन्य दवाओं के साथ इंटरैक्शन - Other Drug Interactions to Ceftum Tablet In Hindi
अगर आप एक ही समय में एक से अधिक प्रकार की दवाईयों का सेवन कर रहे है तो वह सेफ्टम टैबलेट के प्रभाव को कम कर सकता है और उसके साइड इफेक्ट के खतरें को बढ़ा सकता है। अगर आप किसी भी तरह की अन्य दवाओं का सेवन प्रतिदिन करते है तो आप इस बारें अपने डॉक्टर को सूचित करें ताकि इन दवाओं के दुष्प्रभाव से बचनें में आपकी सहायता हो सके। सेफ्टम टैबलेट के साथ अन्य दवाओं के इंटरैक्शन की सूची निम्न रुप से है-
1. Furosemide
2. Chloramphenicol
3. Cholera Vaccine
4. Ethinyl Estradiol
5. Lansoprazole
6. Ranitidine
7. Calcium carbonate
8. Omeprazole
9. Omeprazole
सेफ्टम टैबलेट के सेवन से पूर्व सावधानियां - Precautions Before Uses Ceftum Tablet In Hindi
अगर आप महिला है और आप गर्भधारण की योजना बना रही है तो आप इस दवा का सेवन नहीं करें। सेफ्टम टैबलेट के उपयोग से पूर्व आपको निम्न सावधानियां बरतनी चाहिए-
1. स्तनपान कराने वाली महिलाओं को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए अधिक आवश्यकता होने पर आप डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही दवा का सेवन करें।
2. दवा की पहुंच को बच्चों से दूर रखें।
3. दवा के उपयोग से पहले आप इसकी समाप्ति की तिथी की जांच अवश्य करें।
4. पेट खराब होने की स्थिती से बचने के लिेए आप खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें।
5. गुर्दे की बीमारी से पीड़ित रोगी को दवा के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें।
6. दवा का सेवन आप शराब के साथ नहीं करें।
7. दवा का भंडार आपको साफ और सूखे स्थान पर करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- पीरियड्स दर्द में राहत देने वाली दवा
सेफ्टम टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन - OverDoses On Ceftum Tablet In Hindi
अगर कोई भूलवश या किसी अन्य कारणों से सेफ्टम टैबलेट का सेवन आवश्यकता से अधिक मात्रा में करने पर आपके स्वास्थ्य पर इसका गंभीर दुष्परिणाम हो सकता है। ऐसी परिस्थिती होने पर आप तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में संपर्क करें और अगर हो सके तो दवाई की स्ट्रिप को ले जाना नहीं। सही समय से इलाज प्रारंभ हो जानें पर स्वास्थ्य पर इसका गंभीर साइड इफेक्ट होने से रोका जा सकते है।
यह भी पढ़ें- जीरोडोल एसपी टैबलेट के लाभ व साइड इफेक्ट (Zerodol SP Tablet In Hindi)
यह भी पढ़ें- एडविन टैबलेट के लाभ व दुष्परिणाम (Advin Tablet In Hindi)
यह भी पढ़ें- जोफेन टैबलेट के लाभ व साइड इफेक्ट (Zofen Tablet In Hindi)