कोम्बिफ्लैम टैबलेट का उपयोग दर्द से राहत और बुखार के लिए किया जाता है। यह सिरदर्द, हल्के माइग्रेन, मांसपेशियों में दर्द, दंत दर्द, संधिशोथ, एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस, ऑस्टियोआर्थराइटिस या दर्दनाक मासिक धर्म जैसी स्थितियों में दर्द से राहत देता है। यह एक प्रकार नॉन-स्टेरॉयडल एंटी-इंफ्लामेट्री ड्रग है। कोम्बिफ्लैम टैबलेट में इबुप्रोफेन और पैरासिटामोल के समाग्री शामिल होते है। यह दर्द निवारक के तौर पर उपयोग में लिया जाता है।
कोम्बिफ्लैम टैबलेट के लाभ और उपयोग || Combiflam Tablet Uses & Benefits
कोम्बिफ्लैम टैबलेट का उपयोग सूजन और दर्द के इलाज के रुप में किया जाता है। इससे प्रयोग से दांत दर्द, सिरदर्द, गठिया और कमर में दर्द की समस्या होने पर किया जाता है। यह शरीर के उन हार्मोनों को नियत्रित करता है जो दर्द का कारण बनता है। अन्य प्रकार की बीमारियों के प्रभाव को कम करने के लिए भी कोम्बिफ्लैम टैबलेट का उपयोग किया जाता है जो निम्न प्रकार के होते है-
1.बुखार और सिरदर्द
3.दांत दर्द और कान में दर्द
4.मासिक धर्म संबंधी दर्द
5.मांसपेशियों और तंत्रिकाओं में दर्द
6.सर्दी और फ्लू होने पर
कोम्बिफ्लैम टैबलेट के दुष्परिणाम || Combiflam Tablet Side Effects
कॉम्बीफ्लेम दवा बीमारी के उपचार में सुधार के लिए बहुत उपयोगी है, लेकिन कुछ निश्चित दुष्प्रभाव हैं जिसके बारें जानना जरुरी होता है हालांकि इसके साइड इफेक्ट बहुत कम मामलों में देखने को मिलता है। अगर कोम्बिफ्लैम टैबलेट के सेवन से किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव देखने को मिलता है तो आप तत्काल अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से मिलें। कोम्बिफ्लैम टैबलेट के उपयोग से निम्न प्रकार के साइड इफेक्ट देखने को मिल सकते है-
1.पेट में दर्द और कब्ज की समस्या
2.सिरदर्द और चक्कर आना
3.खुजली और चकक्ते पड़ना
4.चेहरे में सूजन होना
5.जी मिचलाना और उल्टी
6.डायरिया की समस्या उत्पन्न होना
7.अपच की समस्या
कोम्बिफ्लैम टैबलेट लेने से पहले सावधानियां || Combiflam Tablet Precautions
अगर आप पहले से कई प्रकार के दवाईयों का सेवन करते है तो इसके बारे में अपने डॉक्टर से सलाह लेकर ही दवा का सेवन करें। आपको कोम्बिफ्लैम टैबलेट से कुछ निम्न प्रकार की सावधानी बरतनी होगी जिससेआप इसके दुष्प्रभाव से बच सकें। अगर आप प्रतिदिन शराब का सेवन करते है तो इस दवा को लेने से परहेज करें।
1.यदि आपको पेरासिटामोल टैबलेट लेने से एलर्जी हो तो आप इस दवा के सेवन से बचें।
2.अगर आपको लीवर और किडनी की बीमारी है तो इस दवा का उपयोग न करें।
3.किसी व्यक्ति को अस्थमा या दमा की समस्या है तो वह कोम्बिफ्लैम टैबलेट का इस्तेमाल डॉक्टर के सलाह से करें।
क्लिक कर जानें- बीकोसूल कैप्सूल के बारें में
कोम्बिफ्लैम टैबलेट के इंटरैक्शन || Combiflam Tablet Interactions
अलग-अलग दवाओं का असर हर व्यक्ति पर इसका असर भी विपरीत रुप से पड़ता है। इसलिए किसी भी दवा के सेवन से पहले आपको चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक होता है। कुछ दवाओं के इंटरैक्शन होने पर इसके गंभीर दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है जो शरीर के लिए गंभीर समस्या उत्पन्न कर सकतें है। कोम्बिफ्लैम टैबलेट निम्नलिखित दवाओं के साथ परस्पर क्रिया कर सकता है-
1-Leflunomide
2-Lithium drugs
3-Methotrexate
4-Sodium Nitrite
5-Aspirin
6-Antihypertensives
7-Anticoagulants