Tryptomer 10 MG टैबलेट एक प्रभावी दवा है, इसका इस्तेमाल तनाव और न्यूरोपैथिक दर्द में उपचार के लिए किया जाता है। यह दवाओं के एक वर्ग के अंतर्गत आता है जिसे ट्राइसाइक्लिक एंटीडिप्रेसेंट के रूप में जाना जाता है। यह मस्तिष्क में कुछ रसायनों के स्तर को बदलकर तनाव की स्थिती को कम करने का कार्य करता है।
ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट के लाभ व उपयोग | Uses & Benefits Of Tryptomer 10 MG Tablet In Hindi
इस दवा का मुख्य रुप से कार्य तनाव व दिमाग को शांत करने के लिए किया जाता है। डॉक्टर इस दवा का उपयोग निम्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए में इस्तेमाल करने की सलाह देते है-
1. तनाव और अवसाद
2. माइग्रेन
3. नसों में दर्द
4. सिरदर्द
5. चिड़चिड़ापन
6. बिस्तर गीला करने वाले बच्चों में रोकथाम
7. गर्दन में दर्द
9. मनोदशा
10. उदासी व अरुचि
आप इस दवा का सेवन डॉक्टर के द्वारा निर्देशित खुराक के अनुसार करें, ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट को तोड़कर, चबाकर, कुचल कर नहीं खाएं। आप भोजन या पानी के साथ दवा का सेवन कर सकते है।
ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट के साइड इफेक्ट | Side Effects Of Tryptomer 10 MG Tablet In Hindi
इस दवा के सामग्रियों के संयोजन में उपस्थिती सामग्रियों से आपको एलर्जी हो सकती है जिस कारण दवा का दुष्परिणाम देखने को मिल सकता है हालांकि ऐसे लक्षण सभी रोगियों में देखने को नहीं मिलता है। दवा के सेवन के उपरांत आपको निम्न प्रकार के लक्षण अगर दिखें तो आप तुरंत अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से संपर्क करें-
1. मतली व उल्टी
2. चक्कर आना
3. सीने में दर्द
4. यूरिन त्याग में कठिनाई
5. पेट में दर्द
6. कब्ज और गैस की समस्या
7. अनिद्रा और थकान
9. उच्च रक्तचाप
10. दिल की धड़कन तेज होना
11. भ्रम की स्थिती
12. भूख कम लगना
ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट का अन्य दवाओं के इंटरैक्शन | Other Drug Interactions Between Tryptomer 10 MG Tablet In Hindi
अगर आप एक ही समय में एक से अधिक प्रकार की दवाईयों का सेवन कर रहे है तो वह ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट के प्रभाव को कम कर सकता है और उसके साइड इफेक्ट के खतरें को बढ़ा सकता है। अगर आप किसी भी तरह की अन्य दवाओं का सेवन प्रतिदिन करते है तो आप इस बारें अपने डॉक्टर को सूचित करें ताकि इन दवाओं के दुष्प्रभाव से बचनें में आपकी सहायता हो सके। ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट के साथ अन्य दवाओं के इंटरैक्शन की सूची निम्न रुप से है-
1. Lorazepam
2. Clobazam
3. Phenobarbitone
4. Paroxetine
5. Alcohol
6. Cimetidine
7. Clonidine
ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट के सेवन से पहले सावधानियां | Precautions Before Uses Tryptomer 10 MG Tablet In Hindi
अगर आप पहले से किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो आप इस बारें में अपने डॉक्टर को सूचित करें ताकि वे पूर्व और वर्तमान में चल रही दवाओं के स्वास्थ्य पर होने वाले परस्पर हानिकारक प्रभाव की जांच कर सकें। ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट का सेवन से पहले कुछ सावधानियां निम्न है-
1. 12 वर्ष कम उम्र के बच्चों को इस दवा का सेवन नहीं करना चाहिए।
2. अगर आप गुर्दे की बीमारी से पीड़ित है तो इस दवा का इस्तेमाल करने से पूर्व डॉक्टर से परामर्श जरुर लें।
3. इस दवा के सेवन से आपका ब्लडप्रेशर कम हो सकता है।
4. गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस दवा के सेवन बिना डॉक्टर के सलाह से नहीं करें।
5. हृदय संबंधी बीमारी होने पर आप इस दवा का सेवन नहीं करें।
6. आप इस दवा की पहुंच को बच्चों को दूर रखें।
ट्राइप्टोमर 10 एमजी टैबलेट का अधिक मात्रा में सेवन | Over Doses On Tryptomer 10 MG Tablet In Hindi
अगर आप भूलवश दवा को अधिक मात्रा में सेवन कर लेते है तो यह आपके स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव उत्पन्न कर सकता है जिसका अगर समय से उपचार प्रारंभ नहीं हो तो पीड़ित की मृत्यु भी हो सकती है। इस दवा के अधिक सेवन से निम्न प्रकार के लक्षण देखने को मिल सकते है-
1. घबराहट
2. मुंह से झाग
3. नींद आऩा
4. ब्लडप्रेशर कम होना
5. कोमा की स्थिती उत्पन्न होना
6. दिल की धड़कन तेज होना
7. तेज बुखार
8. दिल का दौरा
ऐसी स्थिती होने पर आप तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल के आपातकालीन विभाग में संपर्क करें अगर संभव हो तो आप दवा का स्ट्रिप साथ में ले जाना नहीं भूलें। ठीक समय से उपचार प्रारंभ हो जाने पर रोगी की हालात पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- एस्पीरिन टैबलेट के लाभ व साइड इफेक्ट (Aspirin Tablet In Hindi)
यह भी पढ़ें- एडविल टैबलेट के फायदे व दुष्परिणाम (Advil Tablet In Hindi)
यह भी पढ़ें- प्रिमोलुट एन टैबलेट के लाभ व साइड इफेक्ट (Primolut N Tablet In Hindi)