अलिनोल टैबलेट का प्रयोग यूरिक एसिड संबंधी रोग व उसके लक्षण व गठिया रोग के उपचार में उपयोग में लाया जाता है यह कैल्शियम के कारण गुर्दे की पथरी होने पर उसके इलाज में उपयोग में लाया जाता है। यह जेन्थिन ऑक्साइड इंहिबिटर दवाओं के वर्ग के श्रेणी से आता है। यह दवा कैंसर के रोगियों में कीमोथेरेपी करा रहे लोगों में इसके उपयोग से युरिक एसिड में की मात्रा में कमी आती है। इसमें मौजूद आलिनोल एक्सथेनिन ऑक्सीडेज शरीर में बनाई गई यूरिक एसिड की मात्रा को कम कर देता है। पथरी रोग को ठीक करने में यह दवा कारगर मानी जाती है।
अलिनोल टैबलेट का उपयोग व लाभ | Uses & Benefits Of Alinol Tablet In Hindi
अलिनोल टैबलेट का उपयोग मुख्यत दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है। विभिन्न प्रकार के रोगियों में उनके उपचार और दवा की खुराक भिन्न-भिन्न हो सकती है। दवा का बेहतर प्रभाव व लाभ पाने के लिेए आप डॉक्टर द्वारा सुझाएं गए खुराक के अनुसार दवा का सेवन करें जिससे आपको इस दवा का बेहतर लाभ प्राप्त हो सकें। अलिनोल टैबलेट का उपयोग निम्न प्रकार की बीमारियों के होने पर किया जाता है और इसका लाभ प्राप्त होता है-
2.यूरिक एसिड के बढने पर
3.पथरी
4.घुटनों में दर्द
5.यूरिक एसिड संबंधित रोग
7.गाउट
8.कैल्शियम ऑक्सलेट पथरी
अलिनोल टैबलेट का प्रयोग आप डॉक्टर के सलाह के अनुसार ही करें जिससे कि इसका प्रभाव व लाभ आपके शरीर में अनुकूल रुप से पाया जाता है। इसलिए आप अलिनोल टैबलेट का उपयोग निर्देशित खुराक के अनुरूप ही करें।
क्लिक कर जानें- पथरी होने के लक्षण व इलाज
अलिनोल टैबलेट के दुष्परिणाम | Side Effects Of Alinol Tablet In Hindi
अलिनोल टैबलेट के उपयोग से इसमें प्रयुक्त सामग्री से आपको एलर्जी होने पर इस दवा के आपको साइड इफेक्ट देखने को मिल सकता है। ऐसा हर किसी रोगी को यह संभव नहीं है फिर भी अगर आपको किसी भी तरह से एलर्जी हो तो आप इस बारें में अपने डॉक्टर को सूचित करें। रोगियों में दवा के प्रभाव से निम्नलिखित दुष्परिणाम हो सकते है-
1.उलझन और जी मिचलाना
2.अनियंत्रित शारीरिक गतिविधि
3.थकान व कमजोरी
4.दिल की धड़कन कमजोर होना
5.चक्कर आना
6.गले में खराश और उल्टी होना
7.बुखार व ठंड लगना
9.चहरे में सूजन
10.त्वचा पर दानें और लाल चकक्ते
उपरोक्त लक्षणों में से आपको अलिनोल टैबलेट के सेवन के बाद से कोई भी दुष्परिणाम दिखें तो आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें जिससे इसके होने वाले दुष्प्रभाव को कम किया जा सकें।
क्लिक कर जानें- डेक्सोना टैबलेट के बारें में
अलिनोल टैबलेट के अन्य दवाओं के साथ इंटरैक्शन | Interactions Of Alinol Tablet In Hindi
अगर कोई एक ही समय में एक से अधिक प्रकार की दवाईयों का सेवन कर रहा है तो वह पैम्प्रिन मैक्स कैपलेट के प्रभाव को कम कर सकता है और उसके साइड इफेक्ट के खतरें को बढ़ा सकता है। अगर आप किसी भी तरह की अन्य दवाओं का सेवन प्रतिदिन करते है तो आप इस बारें अपने डॉक्टर को सूचित करें ताकि इन दवाओं के दुष्प्रभाव से बचनें में आपकी सहायता हो सके। अलिनोल टैबलेट के साथ अन्य दवाओं के इंटरैक्शन की सूची निम्न रुप से है-
1.Lozicid
2.Ulpane
3.Alcid O
4.Antacids
5.Azathioprine
6.Alcohal
7.Aspirin
क्लिक कर पढ़ें- एडविल टैबलेट के बारें में
अलिनोल टैबलेट के सेवन से पहले सावधानियां | Precuations Before Uses Alinol Tablet
अगर आपको पहले से कोई गंभीर बीमारी है तो आप अलिनोल टैबलेट का सेवन डॉक्टर के सलाह के उपरांत ही करें ताकि इससे होने वाले जोखिम से आप सुरक्षित रह सकें। अगर आप निम्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित है तो दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरुर लें-
1.गर्भवती महिलाओं को अलिनोल टैबलेट का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेना जरुरी होता है ऐसा नहीं करने पर इसके गंभीर दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है।
2.कुछ मामलों में अलिनोल टैबलेट का साइड इफेक्ट हृदय रोगियों में देखने को मिलता है हालांकि ऐसे बहुत कम ही मामलों में होता है।
3.स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अलिनोल टैबलेट के उपयोग से कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है। एक बार डॉक्टर से सलाह लेना जरुरी होता है।
4.जिगर के रोगियों को इस दवा का प्रयोग नहीं करना चाहिए बहुत आवश्यक होने पर डॉक्टर के निर्देश के अनुसार ही दवा का सेवन करना चाहिए।
5.शराब के साथ अलिनोल टैबलेट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए अगर आप दवा का सेवन अल्कोहल के साथ करते है तो इसके गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते है।