आज लगभग प्रत्येक इंटरनेट उपयोगकर्ता WhatsApp App से भली भाँति परिचित है। WhatsApp एक Instant Messaging App है मजिसे साल 2009 में Launch किया गया और तब से लेकर अब तक WhatsApp समय-समय पर अपने फ़ीचर्स को बेहतर करने के लिए नए नए Update लाता रहता है। WhatsApp के नए Update में हम अपना खुद का बनाया हुआ Sticker अपने दोस्त को तथा कई Groups में शेयर कर सकते हैं। इस साल दीवाली में आपने WhatsApp Group में Diwali Sticker या अपने किसी दोस्त का Sticker देखा होगा! आपने कभी सोचा है कि यह WhatsApp Sticker कैसे बनाया जाता है?तथा आप अपना खुद का Sticker बनाकर अपने दोस्तों को Send कर सकते हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं की WhatsApp पर अपना ख़ुद का Sticker कैसे बनाये? तो आज का यह लेख आपके लिए ही है,क्योंकि इस लेख में हम आसान निर्देशों की मदद से आपको WhatsApp Sticker बनाने की पूरी जानकारी दे रहे हैं।
वैसे तो आज Play Store में कई सारी Third Party Apps मौजूद हैं परंतु उनमें से कई Apps या तो Fake होती हैं। या फिर उनमें अधिक समय लगता है। लेकिन यहाँ जानना जरूरी है कि हमे WhatsApp पर Sticker Send करने के लिए फ़ोटो का Format Jpg नहीं बल्कि PNG Format होना चाहिए। इसलिए आज के लेख में हम आपको बिना किसी Application को Install किये बगैर PNG फ़ोटो बनाने का तरीका बात रहे हैं। जिससे आप WhatsApp Sticker पर उस फ़ोटो को लगा सकते हैं।
सबसे पहले यदि आपका WhatsApp App Update नहीं है, तो उसे Update कर लीजिए क्योंकि यह Feature नए Update में आया है।
STEP 1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Web Browser को Open करना है।
STEP 2. उसके बाद हमें Search Bar में Https://Jpg2PNG.Com टाइप करना है और इस साइट को Open करना है। अब हमें नीचे Scroll करने पर Upload Files का Option दिख रहा है उस पर Tap करना है तथा उस Photo को Select कर लेना है जिसे आप WhatsApp स्टीकर के रुप में लगाना चाहते हैं।
STEP 3. Select करने के बाद वह फ़ोटो कुछ Second में PNG Format में Load हो जाएगी अब हमें उस Photo को Download कर लेना है।
STEP 4. उसके बाद आपको Screenshot में दिखाए गयी फ़ोटो के अनुसार App Store से Personal Sticker For Facebook नाम की इस Application को Install करना होगा।
◆ App को Open करने के बाद आप अपनी सभी PNG Photos को ऊपर देख सकते हैं। अब हमें Add पर Tap करना है तथा वह Photo WhatsApp Sticker में Save हो जायगी।
अब हमें वह Photo जिस व्यक्ति या Group में भेजना है। उसके लिए हमें WhatsApp App Open करना है तथा उस Chat पर Tap करना है जिसे हम अपना Sticker भेजना चाहते हैं।
STEP 5. अब हमें Emoji आइकॉन पर Tap करना है। तथा सबसे नीचे Option हैं हमें Gif के Side में Sticker आइकॉन पर Tap करना है।आप Screenshot में देख सकते हैं।
STEP 6. उसके बाद हमें यहाँ हमारे Recent, Favourite Stickers Show हो रहे हैं। हमें साथ मे हमारे बनाये गए Stickers भी Show हो रहे हैं। अब हम इनमें से किसी भी Sticker को Select कर Send कर देंगे।
इसके यदि आप अन्य Stickers को Add करना चाहते हैं तो + पर Tap कर पसंदीदा Stickers को Select कर सकते हैं।
दोस्तो आपने सीखा की किस तरह हम आसानी से Whatspp पर खुद का Sticker भेज सकते हैं। यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल हो तो हमें Comment कर जरूर बताये हम आपके सवालों का जवाब जल्द देने की कोशिश करेंगे।