Jio Phone 2 Ki Jankari Aur Ise Kaise Khariden
Hello Friends, पिछली बार जिओ ने अपना पहला इफेक्टिव फ्री फ़ोन जिओ फ़ोन लांच किया था जिसे आप 1500 रूपये देकर खरीद सकते थे और ये 1500 आपको तीन साल बाद वापस कर देने का वादा किया गया था.
मुझे विश्वास है की आपमें से बहुत सारे लोगों ने इसे ख़रीदा भी होगा और यदि आप इसके बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो आप निचे का ये पोस्ट पढ़ सकते हैं जिसमे जिओ फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.
अब जिओ ने अपना एक नया फ़ोन लांच कर दिया है जिसका नाम रखा है Jio Phone 2 जिसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी कि इस फ़ोन में आपको क्या मिलेगा, Jio Phone 2 का प्राइस क्या है, Jio Phone 2 आप कैसे खरीद सकते हैं इत्यादि सवालों का.
मैं आप सभी को जिओ फ़ोन 2 के इन सवालों का बारी बारी से उत्तर दूंगा.
- Jio Phone 2 का दाम क्या है?
- Jio Phone 2 कहाँ मिलेगा और कब से मिलेगा ?
- Jio Phone 2 के साथ नया ऑफर क्या है?
अब पढ़िए जिओ फ़ोन 2 की पूरी जानकारी हिंदी में
Full Information About Jio Phone In Hindi
जिओ ने 5 July 2018 को फिर से एक धमाकेदार प्रोडक्ट को लांच कर दिया है और ये प्रोडक्ट है Jio Phone 2.
Jio Phone 2 कई मायने में जिओ फ़ोन से बेहतर है लेकिन इसके साथ ही Jio Phone 2 का दाम भी जिओ फ़ोन से ज्यादा है.
रिलायंस जिओ ने अपने एजीएम में ये घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही वो सभी यूजर्स के लिए जिओ फ़ोन २ ला रहा है जो जिओ फ़ोन के ग्राहकों के लिए मात्र 501 रूपये में उपलब्ध होगा जिसे जिओ फ़ोन मानसून हंगामा ऑफर का नाम दिया गया है.
इसके अलावे मुकेश अम्बानी ने यह भी घोषणा की कि जल्दी है जिओ फ़ोन यूजर्स को तीन बड़े ऐप यूट्यूब, फेसबुक और व्हाट्सऐप का तोहफा मिलेगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की जल्दी ही जिओ फ़ोन के लिए Whatsapp एप्प रिलीज़ किया जायेगा. यानि कि अब आप अपने जिओ फ़ोन में भी काफी आसानी से Whatsapp चला पाएंगे.
जियो फोन 2 के बारे में बताते हुए ये कहा गया की इसमें आपको बड़ा किबोर्ड, 4g Support, 2.4 Inch का डिस्प्ले, 2000 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा.
आपको बता दें की फ़ोन की बिक्री शुरू होगी 15 अगस्त 2018 से और इसके बाद आप इसे मात्र 501 रूपये में खरीद पाएंगे यदि आपके पास पहले से जिओ फ़ोन है.
इसके अलावे 21 जुलाई से ग्राहक Jio Phone Monsoon Hungama ऑफर का फायदा उठा सकेंगे जिसके बारे में पूरी जानकारी निचे दी गयी है.
आपको बता दें की जिओ फ़ोन 2 आ जाने से जिओ फ़ोन की बिक्री बंद नहीं होगी वल्कि मार्केट में जियो फोन और जियो फोन 2 एक साथ बिकते रहेंगे.
फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है जो प्राइस के अनुसार सही है.
जिओ फोन २ में वीओएलटीई और वीओवाई-फाई यानी वॉयस ओवर वाई-फाई मिलेगा. इसके अलावा फोन में एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
मिलाजुलाकर ये फ़ोन पिछले वाले फ़ोन से वाकई अच्छा है और यही कारन है कि इसका प्राइस पिछले वाले फ़ोन से ज्यादा रखा गया है.
अब आप ये जानना चाहते होंगे की जिओ फ़ोन 2 का दाम क्या है ?
What Is Price Of Jio Phone 2 In Hindi ?
आपको बता दें की जिओ फ़ोन 2 का वास्तविक प्राइस 2999 रूपये है लेकिन आप इसे मात्र 501 रूपये में खरीद सकते हैं यदि आपके पास पहले से जिओ फ़ोन है.
इसके लिए आपको अपना पुराना वाला जिओ फ़ोन लौटना होगा और इसके साथ 501 रूपये देने होंगे और आप जिओ फ़ोन 2 खरीद पाएंगे इतने कम दाम में.
लेकिन यदि आपके पास पहले से जिओ फ़ोन नहीं है तो आपको इसके लिए पुरे पैसे यानि की 2999 रूपये देने होंगे.
Jio Phone 2 कहाँ मिलेगा और कब से मिलेगा ?
आप जिओ फ़ोन २ को 15 अगस्त के बाद से किसी भी जिओ स्टोर से ऑफलाइन खरीद सकते हैं या फिर इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए आप इसके वेबसाइट Jio.Com पर जा सकते हैं.
आप दोनों माध्यम से इस फ़ोन को खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 15 August 2018 तक इन्तजार करना होगा.
Jio Phone 2 के साथ नया ऑफर क्या है?
वैसे तो जिओ के सारे पुराने ऑफर आपको इस फ़ोन पर भी मिल जायेंगे लेकिन जिओ ने अब एक नया ऑफर निकाला है जिसका नाम है Jio Phone Monsoon Hungama ऑफर जिसके जरिये ये फ़ोन आपको मात्र 501 रूपये में दी जा रही है.
इसके बारे में और विस्तृत जानकारी जल्दी ही अपडेट की जाएगी कि कैसे आप इसका फायदा उठा सकते हैं.
Jio Phone 2 के Specefications ( In Hindi )
- Sim : डुअल सिम (नैनो)
- Keypad : बड़ा की-पैड
- 4g Support : Yes
- Display : 2.4 इंच डिस्प्ले
- Battery : 2000 Mah बैटरी
- Ram : 512 Mb
- Storage : 4b ( 128 Gb तक बढ़ा सकते हैं. )
- रियर कैमरा : 2 Mp
- फ्रंट कैमरा : 0.3 Mp
- Price: 2999 ( 501 For Old Jio Phone Users )
इस फ़ोन की सबसे अच्छी खासियत ये हो सकती है की की इस फ़ोन में बड़ा कीबोर्ड दिया गया जो टाइपिंग के लिए काफी आसान होगा जिस तरह आप ब्लैकबेरी फ़ोन में कर पाते हैं.
आप कमेंट में बताएं कि जिओ फ़ोन २ के बारे में आपकी राय क्या है ? क्या ये फ़ोन आप खरीदेंगे ?
इसके अलावे ये पोस्ट आपको कैसी लगी वो भी कमेंट में जरुर शेयर करें.
आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी.