OnePlus 6 Kaise Khariden Online Hindi Me
Hi Friends, जैसा की अभी OnePlus की ऑफिसियल साईट पर अभी ये दिख रहा है कि इसे 17 मई को मुंबई में लांच किया जायेगा तो आप सभी ये जरुर जानना चाहते होंगे कि OnePlus 6 को ऑनलाइन इंडिया में कैसे खरीद सकते हैं.
आपको बता दें कि OnePlus 6 अमेज़न एक्सक्लूसिव है यानि कि ये आपको अमेज़न के साईट पर ही मिलेगी ऐसे में आप सभी को ये जानना काफी जरुरी है की आप किस तरह अमेज़न से इसे खरीद सकते हैं और कब से OnePlus 6 को अमेज़न से खरीद सकते हैं.
तो जैसा की आप सभी जानते हैं कि इसे 17 मई को इंडिया में लांच किया जायेगा तो आप इसे 17 मई के बाद अमेज़न से खरीद सकते हैं.
लेकिन अभी भी आपके लिए अच्छी न्यूज़ ये है कि आप OnePlus 6 के लिए Pre Registration करा सकते हैं ताकि जैसे ही ये लांच हो आप सबसे पहले इसे खरीद सकें.
आपको बता दें कि यदि आप अमेज़न का प्राइम यूजर हैं तो आप OnePlus 6 को सबसे पहले खरीद पाएंगे. यानि की किसी भी सामान्य अमेज़न यूजर से पहले आप प्राइम यूजर OnePlus 6 को अमेज़न पर खरीद पाएंगे.
अमेज़न के अनुसार यदि आप प्राइम यूजर हैं तो आप OnePlus 6 को 21 मई के 12PM से खरीद सकते हैं.
OnePlus 6 के लिए Pre-Registration कैसे करें
OnePlus 6 Kaise Khariden Online Hindi Me
यदि आप OnePlus 6 को सबसे पहले खरीदने को इच्छुक हैं तो आप इसके लिए Pre Registration करवा सकते हैं अमेज़न पर और इसके लिए आप निचे के स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
1. सबसे पहले निचे के लिंक पर विजिट करें.
2. अब आप अमेज़न के पेज पर होंगे यहाँ पर आपको निचे के फोटो जैसा Notify Me का आप्शन होगा.
3. आप इस पर क्लिक कर दें. यदि आप अमेज़न पर लॉग इन हैं तो या सब्सक्राइब हो जायेगा और यदि लॉग इन नहीं हैं तो आप लॉग इन होकर इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं.
इस प्रकार आप इसके लिए रजिस्टर्ड हो जायेंगे और जैसे ही यह अमेज़न पर उपलब्ध होगा आपको इसकी जानकारी मेसेज और ईमेल से दे दी जाएगी ताकि आप इसे खरीद सकें सबसे पहले.
तो इस तरह आप OnePlus 6 के लिए अमेज़न पर Pre Registration करवा सकते हैं.
OnePlus 6 का कैसा दीखता है ?
यदि आप OnePlus 6 को अभी देखने को इच्छुक हैं तो आप निचे का ये विडियो देख सकते हैं.
OnePlus 6 का Specifications हिद्नी में
वैसे तो अभी OnePlus 6 के लांच होने में समय बाकि है तो पूरी जानकारी तो इसके लांच के बाद ही आएगी लेकिन कुछ कुछ जानकारी जो अभी लीक हो चुकी है वो निम्न हैं.
- Snapdragon 845,
- “Up To” 8GB RAM
- 256GB Onboard Storage
- वॉटर रेसिस्टेंट बॉडी,
- अलर्ट स्लाइडर
- इंटीग्रेशन इन कैमरा,
- स्क्रीन जेस्चर,
- स्क्रीन के टॉप पर नौच
- 3.5Mm हेडफोन जैक
- 3,300Mah की बैटरी
- 20 और 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा
- 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
- Screen Resolution Of 1440 X 2560 Pixels
- Android V8.0 OS
तो इस तरह OnePlus 6 के बारे में आपने जाना काफी विस्तार से. इसके बारे में कुछ और विस्तृत तथा विश्वशनीय जानकारी अपडेट की जायेगी जैसे ही OnePlus 6 इंडिया में लांच हो जाता है.
आपको OnePlus 6 खरीदने का सबसे आसान तरीका भी इसी पोस्ट में बताया जायेगा ताकि आप OnePlus 6 को खरीद सकें.
आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी.
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है.
Keep Sharing, Because Sharing is Caring 🙂
MUST READ THESE RELATED POSTS………
इसके अलावे अगर बिच में कोई समस्या आती है तो
Comment Boxमें पूछने में जरा सा भी संकोच न करें. अगर आप चाहें तो अपना सवाल हमारे ईमेल
[email protected]पर भी भेज सकते हैं. हमें आपकी सहायता करके ख़ुशी होगी 🙂
इससे सम्बंधित और ढेर सारे पोस्ट मैं आगे लिखता रहूँगा इसलिए हमारे ब्लॉग “HindiTechTricks.COM” को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Bookmark (Ctrl + D) करना न भूलें तथा सभी पोस्ट अपने Email में पाने के लिए हमें अभी Subscribe करें.
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. आप इसे Facebook या Twitter जैसे सोशल नेट्वर्किंग साइट्स पर शेयर करके इसे और लोगों तक पहुचाने में हमारी मदद करें. धन्यवाद !